शिशु के पैदा होने के बाद उसके लिए सबसे जरूरी होता है एक अच्छा बेडिंग सेट, क्योंकि शिशु सबसे ज्यादा समय बिस्तर पर ही गुजारते हैं। इसी वजह से आरामदायक गद्दा, मच्छरदानी व मुलायम चादर जैसी चीजें बेसिक जरूरतों में शामिल हैं। इन जरूरत को पूरा करने के लिए बाजार में कई बेहतरीन किड्स बेडिंग सेट मौजूद हैं। यह बेडिंग सेट शिशु को कम्फर्टेबल एहसास देने के साथ ही चैन की नींद सोने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं बच्चों का बिस्तर गिला करना और बेड में बच्चे को चोट लगने से भी बेडिंग सेट बचा सकते हैं। इसी वजह से मॉमजंक्शन के इस लेख में हम बच्चों के लिए बेडिंग सेट के 8 बेहतरीन ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट चुन सकते हैं।
आगे भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे बेडिंग सेट के नाम और उनकी खूबियां बताई गई हैं।
बच्चों के लिए 8 सबसे अच्छे बेडिंग सेट
लेख के इस भाग में एक नहीं, बल्कि बेडिंग सेट के 8 विभिन्न ब्रांड्स के बारे में बताया है। ये सभी प्रोडक्ट्स एक दूसरे से किसी न किसी तरह अलग हैं और सबकी अपनी खूबियां हैं। अगर इनमें से कोई भी प्रोडक्ट आपको पसंद आता है, तो उसके नीचे दिए गए “बाय नाउ” बटन पर क्लिक करके ऑर्डर कर सकते हैं।
1. सुपरमिनिस मल्टीकलर व्हाइट बेस डिजाइन बेड सेट
खूबसूरत प्रिंट के साथ आने वाले इस बेडिंग सेट का उपयोग आप अपने 9 महीने तक के बच्चे के लिए कर सकते हैं। इस सेट में एक मोटा गद्दा, छोटा तकिया और चारों तरफ से ढकने वाली मच्छरदानी आती है। यह मच्छरदानी बेडिंग से जिप के जरिए जुड़ी होती है, जिसकी मदद से आप दिन में मच्छरदानी हटाकर भी बेडिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खूबियां :
- मच्छरदानी को जिप लगाकर पूरी तरह पैक किया जा सकता है।
- गद्दा और तकिया मोटा व अच्छी क्वालिटी का है।
- विभिन्न शेड्स में उपलब्ध है।
- बच्चे की मुलायम त्वचा को ध्यान में रखते हुए बेडिंग सेट और तकिए को सॉफ्ट बनाया गया है।
- एक साल से बड़े बच्चे के लिए बड़े साइज में भी उपलब्ध है।
- महंगा नहीं है।
- ट्रेवल फ्रेंडली है।
2. केसी पॉप प्रोटेक्टिव बेबी बेडिंग
केसी पॉप द्वारा बनाया गया यह बेबी बेडिंग सेट शिशु को आरामदायक अनुभव देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। मुलायम गद्दे और तकिए के साथ इस बेडिंग में मच्छरदानी भी है, जो बच्चों को मच्छरों, मक्खियों व अन्य कीड़ों से भी बचाती है। 72 X 40 X 5 सेंटीमीटर के इस बेडिंग को 12 महीने तक के शिशु के लिए उपयोग किया जा सकता है।
खूबियां :
- यह बेडिंग विभिन्न डिजाइन में उपलब्ध है।
- इसे आसानी से फोल्ड करके अपने साथ कहीं भी ले जाया जा सकता है।
- बहुत सॉफ्ट मटीरियल से बनाया गया है।
- बजट फ्रेंडली है।
- प्योर कॉटन से बनाया गया है।
- मच्छरदानी को इस तरह बनाया गया है कि आसानी से अंदर ताजी हवा जा सके।
3. सनबेबी बेबी बेडिंग बेड
शिशु को चैन की नींद सुलाने में लिए आप सनबेबी बेडिंग का उपयोग कर सकते हैं। सॉफ्ट और मोटे कुशन वाला यह मैट्रेस सेट शिशु को सुकून की नींद देने में मदद कर सकता है। इसका साइज मीडियम है, जिसमें बच्चा आराम से करवट भी ले सकता है। इसका उपयोग एक साल तक के बच्चे के लिए किया जा सकता है।
खूबियां :
- अच्छी क्वालिटी की मच्छरदानी का उपयोग किया गया है।
- मच्छरदानी के पाइप लचीले और अच्छी गुणवत्ता वाले हैं।
- गद्दे में पॉलीफिल कुशन फिलिंग की गई है, जो बच्चों के लिए बहुत आरामदायक है।
- 100 प्रतिशत कॉटन के बना हुआ है।
- गद्दे को दोनों साइड से इस्तेमाल किया जा सकता है यानी यह रिवर्सेबल है।
- महंगा नहीं है।
- ट्रैवलिंग में साथ ले जाया जा सकता है।
4. होमएस्केप बेबीज वेलवेट बेड सेट
भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे बेडिंग सेट की हमारी इस लिस्ट में अगला नंबर है होमएस्केप बेबीज वेलवेट बेड सेट का। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा रहा है कि यह मखमल से बना हुआ बेडिंग सेट है। इस सेट में पांच पीस हैं – एक गद्दा, एक तकिया, दो बोल्स्टर (लंबा तकिया) और एक रजाई। ये सभी बच्चे को कोजी कम्फर्ट देकर आराम से सोने में मदद कर सकते हैं।
खूबियां :
- ठंड में बच्चे को गर्म रखता है।
- हाथों से धोया जा सकता है।
- मखमल से बना होने के कारण बेडिंग सेट काफी मुलायम है।
- विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।
- गद्दे को माइक्रो फाइबर से भरा गया है, जो इसे एक्स्ट्रा सॉफ्ट बनाता है।
5. आबरा का डाबरा न्यूबॉर्न बेबी मैट्रेस सेट
बच्चे अगर क्रेन्की हो रहे हों, तो उन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में उन्हें सुलाने के लिए आप आबरा का डाबरा न्यूबॉर्न बेबी मैट्रेस सेट का उपयोग कर सकते हैं। यह थ्री पीस सेट है, जिसमें एक गद्दा और दो रोल तकिए आते हैं। एक से दो साल तक के शिशु के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं। गोद भराई, बच्चे के जन्मदिन एवं उसके अन्य विशेष अवसरों पर गिफ्ट करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
खूबियां :
- 100 प्रतिशत कॉटन से बना है।
- शिशु की त्वचा के लिए मुलायम कपड़े से बनाया गया है।
- हाथों से या मशीन में धोया जा सकता है।
- लाइट वेट यानी हल्का है।
- बच्चे के झूले में बिछाया जा सकता है।
- ट्रैवल फ्रेंडली है।
- विभिन्न खूबसूरत डिजाइन और रंगों में उपलब्ध है।
6. बेबी कडल बेबी नेट बेडिंग सेट
बच्चों के लिए प्रोडक्ट्स बनाने वाले विश्वसनीय ब्रांड में बेबी कडल का नाम भी शामिल है। इस कंपनी का यह प्रोडक्ट बाजार में मौजूद बच्चों के लिए सबसे अच्छे बेडिंग सेट में से एक है। इसमें मुलायम गद्दा, तकिया और अटैच मच्छरदानी है। यह बेडिंग सेट आरामदायक होने की वजह से बच्चे को सुकून की नींद देने में मदद कर सकता है। इस प्रोडक्ट को एक साल तक के शिशु के लिए उपयोग किया जा सकता है।
खूबियां :
- इस बेडिंग सेट में सॉफ्ट मटीरियल का उपयोग किया गया है।
- मच्छरदानी का नेट और पाइप दोनों की क्वालिटी मजबूत है।
- गद्दा मोटा और मुलायम है।
- 100 प्रतिशत प्योर कॉटन के कपड़े का उपयोग किया गया है।
- वजन में हल्का और ट्रैवल फ्रेंडली है।
7. नागर इंटरनेशनल बेबी कॉटन फैब्रिक बेडिंग सेट
नागर इंटरनेशनल का यह बेबी कॉटन फैब्रिक बेडिंग सेट खासतौर पर पांच महीने के शिशु के लिए बनाया गया है। इसे बनाते हुए खास ब्रीथेबल मटीरियल का उपयोग किया गया है, जिसके कारण बच्चे को अधिक गर्मी का एहसास नहीं होता। वहीं, इसके साथ लगी मॉस्किटो नेट शिशु को मच्छर और अन्य कीड़ों से बचा सकती है।
खूबियां :
- मुलायम कपड़े से बनाया गया है।
- इसे साफ करना आसान है।
- फोल्ड किया जा सकता है।
- लाइट वेट और ट्रैवल फ्रेंडली है।
- ज्यादा महंगा नहीं है।
- वॉशेबल है।
- टिकाऊ है यानी लंबे समय तक फटता व खराब नहीं होता।
8. चिन्मय किड्स कॉटन वेलवेट बेड सेट
भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे बेडिंग सेट में हमारी लिस्ट में आखिरी नाम है चिन्मय किड्स कॉटन वेलवेट बेड सेट का। फोल्डेबल मैट्रेस, पिलो और मच्छरदानी के साथ आने वाले इस बेडिंग सेट को वेलवेट से बनाया गया है। यह मखमल बच्चों को गर्म एवं आरामदायक नींद देता है और नींद पूरी होने के कारण उन्हें अगले दिन फ्रेश बनाए रखता है। अगर आपका बच्चा छह महीने तक का है, तो उसके लिए आप इस बेडिंग सेट का उपयोग कर सकते हैं।
गुण :
- मोटे और नरम गद्दे का उपयोग किया गया है।
- कॉम्पैक्ट है, जिसके कारण इसे कहीं भी रखा जा सकता है।
- ट्रैवल फ्रेंडली है।
- ब्रीथेबल मटीरियल से बनाया गया है।
- ठंड में बच्चे को गर्माहट देता है।
- महंगा नहीं है।
लेख के अगले भाग में जानिए कि अच्छे बेडिंग सेट में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए।
बच्चों के लिए बेडिंग सेट खरीदते वक्त क्या बातें ध्यान में रखें
जब भी आप अपने शिशु के लिए बेडिंग सेट खरीदने का विचार करें, तो नीचे बताई गई बातों का ध्यान अवश्य रखें:
- ध्यान रखें कि बेडिंग का मटीरियल मुलायम हो। ऐसा न होने से बच्चे की त्वचा पर रगड़ लग सकती है।
- बेडिंग सेट का गद्दा और तकिया सॉफ्ट होना चाहिए। गद्दा कड़क होने से बच्चे की कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है।
- बच्चों के लिए बेडिंग सेट ट्रैवल फ्रेंडली होना चाहिए, ताकि आप उसे कहीं भी ले जा सकें।
- उनका कलर ब्राइट और डिजाइन खूबसूरत होनी चाहिए। चार-पांच महीने बाद बच्चा रंग समझने लगता है और अच्छे डिजाइन वाली बेडिंग पर खेलना उसे अच्छा लगेगा।
- कोशिश करें कि बेडिंग सेट कॉटन का हो। कॉटन बच्चों के शरीर पर किसी रैशेज, रगड़ या एलर्जी का कारण नहीं बनते।
- ऐसे बेडिंग सेट का चयन करें, जिन्हें आसानी से साफ किया जा सके। बच्चे की सुरक्षा के लिए उसकी हर चीज को साफ रखना जरूरी है।
- हमेशा ही अटैच मच्छरदानी वाला बेडिंग सेट खरीदें। ये बच्चे को मच्छरों और अन्य कीड़ों से सुरक्षित रखेगा।
बच्चों के लिए खासतौर पर बनाए गए बेडिंग सेट आरामदायक होते हैं और बच्चे को चैन की नींद सोने में मदद करते हैं। इसे खरीदने के लिए आप ऊपर दिए गए विभिन्न प्रोडक्ट्स में से अपने अनुसार किसी का भी चयन कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि लेख में दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।