
बच्चों की क्यूटनेस हर किसी के मन को भाती है और उनकी क्यूटनेस की तारीफ करने का मन भी करता है। कई बार मन होने के बाद भी तारीफ करने के लिए सही शब्द नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में लोग बेहद सामान्य शब्दों में कह देते हैं कि बच्चा बहुत प्यारा लग रहा है। आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है, तो बच्चे की क्यूटनेस को शायराना अंदाज में जाहिर करने के लिए मॉमजंक्शन के इस लेख को पढ़ें। यहां हम आपके लिए 100 से भी अधिक क्यूट बेबी शायरी, कोट्स व स्टेटस लेकर आए हैं।
चलिए, लेख में आगे बढ़ते हुए कुछ मजेदार क्यूट बेबी शायरियां पढ़ते हैं।
क्यूट बेबी शायरी इन हिंदी | Cute Baby Shayari In Hindi
बच्चों में लड़के और लड़कियों की क्यूटनेस को बयां करने के लिए यहां हम दोनों के लिए अलग-अलग शायरियां लेकर आए हैं। यहां पहले लड़कों के लिए और फिर लड़कियों की क्यूटनस पर शायरियां लिखी गई हैं। शायरियों के अलावा, बच्चों के लिए कोट्स और स्टेटस भी इस लेख में हैं।
आइए, सबसे पहले छोटे लड़के के लिए कुछ बेहतरीन शायरियां पढ़ते हैं।
छोटे लड़के के लिए शायरी | Shayari For Baby Boy In Hindi
छोटे लड़कों के क्यूट चेहरे पर शायरी करने का मन हो रहा हो, तो लेख का यह भाग आपकी मदद कर सकता है।
- मां का प्यार होता है,
पिता का दुलार होता है,
छोटे बच्चे के बचपन का
ऐसा ही संसार होता है।
- मां की बाहों में खुद को सुरक्षित महसूस करता है,
दूसरे की गोद में जाते ही मां के पास आने के लिए लड़ता है,
बच्चा बहुत मासूम होता है, इसलिए अनजान लोगों से सहम जाता है।
- उसके मुस्कान से दिन बन जाता है,
उसे देखते ही दिल में प्यार आता है,
ऐसा है हम सबका प्यारा और लाडला,
जिसकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो जाता है।
- माता-पिता की आंखों का तारा है,
इस जग में वो सबसे प्यारा है,
जिसे हर कोई देखना चाहता है,
उसे खुद भगवान ने स्वर्ग से उतारा है।
- मां के कलेजे का टुकड़ा है,
चांद सा उसका मुखड़ा है,
दिल को मिले सुकून,
ऐसा न कोई दूसरा है।
- मां की जान है,
पिता का अभिमान है,
तेरे क्यूट से चेहरे पर
ये दुनिया कुर्बान है।
- रोता हुआ चेहरा भी क्यूट लगता है,
उसे देखने के लिए हर कोई जागता है,
रब ने उसे फुरसत में बनाया है,
इसलिए वो सबसे अलग लगता है।
- आंख में उसके आंसू हो, तो मां भी रो पड़ती है,
उसके लिए मां पूरी दुनिया से अकेले लड़ती है।
- माता-पिता के रिश्ते को मजबूत करता है,
उनके जीवन में खुशियों का नया रंग भरता है,
बच्चे का बचपन प्यार और संस्कार में गुजरता है।
- उसके आने से माता-पिता के जीवन में प्यार बढ़ता है,
जितना बच्चे को प्यार दो उतना ही उसका जीवन सवरता है।
- उसकी आंखों में अलग सा नूर है,
खुदा को भी उसपर गुरूर है,
कुछ पल के लिए दूर होता है,
पर दिल के हमेशा करीब है,
तू मेरे लिए बहुत अजीज है।
- तेरे नन्हे कदम ने लोहे को सोना बना दिया,
मुझे छूकर मेरे जीवन को खुशियों से सजा दिया।
- कोमल से तेरे हाथ मेरे चेहरे को छूकर सुकून देते हैं,
कुछ पल में ही चिंता और तनाव को दूर कर देते हैं।
- घर में खुशियां तेरे आने से आई,
तेरे आने की सबने दी बधाई,
तुमसे पहले जीवन में थी तन्हाई,
तुमने ही तो जीवन में खुशियां हैं लाईं।
- तेरी क्यूटनेस पर शायरी करने का मन करता है,
पर अक्सर क्यूटनेस के लिए शब्द कम पड़ते हैं।
- नन्ही सी जान है,
पिता का सम्मान है,
भगवन ने दिया है उसे,
जैसे कि वो एक वरदान है।
- परिवार के चेहरे पर खुशी लाता है,
वो हर किसी को भाता है,
जिससे भी मिलता है वो,
उसका जीवन सवर जाता है।
अब हम नीचे छोटी लड़कियों के लिए शायरी बता रहे हैं।
छोटी लड़कियों के लिए शायरी | Shayari For Baby Girl In Hindi
अगर कोई छोटी लड़कियों पर शायरी करना चाहता है, तो वो इन शायरियों की सहायता ले सकता है। यह सारी शायरियां दिल को छू लेने वाली हैं।
- मां की लाडली है और पापा का गुरूर है,
उसके चेहरे पर हरदम रहता परियों सा नूर है।
- मां हर दर्द भूल जाती है,
जब बच्ची खिलखिलाती है,
हर मां बहुत खुश होती है,
जब पहली बार बच्ची मां बुलाती है।
- चांदनी सी प्यारी मेरी परी,
मासूमियत से है भरी,
उसकी भविष्य की परवाह
मुझे अभी से है पड़ी।
- तितलियों की तरह मन को भाती हो तुम,
चिड़ियों की तरह चहचहाती हो तुम,
भवरों की तरह गुनगुनाती हो तुम,
फूलों की तरह जीवन में सुगंध लाती हो तुम।
- बिन मांगे मिल गयी, ऐसी दुआ हो तुम,
कामयाबी का लकी चार्म हो तुम।
- तुम्हें देखकर फूल भी खिल जाते हैं,
जो बिछड़े होते हैं, वो भी मिल जाते हैं,
ऐसी है तुम्हारी मौजूदगी की,
हर दुआ कबूल हो जाती है।
- सितारों सी रोशनी है,
फूलों सी खुशबू है तेरी
जीवन रोशन हो गया है,
जब से आई है बेटी मेरी।
- खुदा ने तकदीर बना दी,
जब उन्होंने बेटी मुझे दी,
तुम्हारे आते ही खुदा ने,
जिंदगी खुशियों से भर दी।
- घर को रोशन करने आई है,
साथ में अपने खुशियां लाई है,
जब पैदा हुई सबने कहा,
घर में नन्ही सी परी आई है।
- हर दिन त्योहार होता है,
जब मेरी परी साथ होती है,
उसके होने से लगता है,
मानो सब दुआ पूरी हो जाती है ।
- जब भी किसी उलझन में होता हूं,
तुम्हें देखकर दिल को सुकून मिल जाता है,
सुकून मिलते ही सबकुछ सुलझ सा जाता है।
- मेरी बेटी बनकर परी ने जन्म लिया है,
उसके आने से मुझे जीवन नया मिल गया है।
- जश्न मनाते हैं, तेरे आने का हर दिन,
खुश रखेंगे तुम्हें हम हर दिन,
कभी आंखों में गम के आंसू नहीं आएंगे,
न ही होगा कोई गम का दिन।
- जीवन संवार दिया तुमने,
अंधेरा मिटाकर उजाला किया तुमने,
न जाने किस कर्म की दुआ हो तुम,
घर को खुशहाल किया तुमने।
- क्यूट बार्बी डॉल हो तुम,
हर किसी को भाए,
ऐसा खुदा का उपहार हो तुम।
- तुम्हारे आने से हर खुशी मिल गई,
बेरंग जिंदगी बहार बन खिल गई,
नसीब वालों को मिलती है बेटी,
मेरा नसीब अच्छा था, इसलिए बेटी मिल गई।
- फूलों जैसी नाजुक हो तुम,
शीशे की तरह साफ है दिल,
तुम्हारे साथ हर लम्हा,
खुशियों का एहसास करता है दिल।
आइए, अब जानते हैं नए और बेहतरीन क्यूट बेबी कोट्स।
क्यूट बेबी कोट्स इन हिन्दी | Cute Baby Quotes In Hindi
क्यूट बेबी कोट्स को भी हम दो भागों में बांटकर बता रहे हैं। सबसे पहले हम बेबी गर्ल के लिए और फिर बेबी बॉय के लिए क्यूट बेबी पर कोट्स बताएंगे।
क्यूट बेबी गर्ल कोट्स इन हिंदी | Cute Baby Girl Quotes In Hindi
- तेरे हौसलों को उड़ान देनी है,
तुझे अलग पहचान देनी है,
यहीं बात मैंने ठानी है,
तुझे अच्छी जिंदगानी देनी है।
- उसकी शरारतें भी अच्छी लगती हैं,
उसकी मस्ती भी अच्छी लगती है,
बेटी पर ही तो हर पिता की जान बस्ती है।
- तुम्हारे आने से पॉजिटिव वाइब्स आती हैं,
मन में मौजूद चिंताएं दूर हो जाती हैं।
- मां से बहुत लडती हैं,
पिता से प्यार करती हैं,
बेटियां अक्सर ऐसा करती हैं।
- नामकरण का जब समय आया,
पिता ने लक्ष्मी नाम बताया,
क्योंकि तुम्हारे आने से ही,
मैंने घर में सुकून पाया।
- फरिश्ते भी उसके साथ खेलने आते हैं,
खेलते-खेलते वो भी बच्चे बन जाते हैं,
उसकी मासूमियत के किस्से परियां सुनाती हैं,
ऐसी है नन्ही बेटी, जिसमें मेरी जान बसती है।
- माता-पिता का मान होती है,
उनसे ही पहचान होती है,
जब तक वो साथ होते हैं,
बेटी कभी नहीं रोती है।
- मुस्कान तुम्हारी एक वरदान है,
जो दर्द को कम कर देती है,
अगर कोई रोता हुआ इंसान तुम्हें देख ले,
उसकी आंखें भी खुशी से चमक उठती है।
- हर पल खुशहाल हो गया,
हर सपना साकार हो गया,
एक नन्ही सी परी ने छू लिया मुझे,
मेरा पूरा जीवन ही संवर गया।
- फूलों की जैसी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
तुम्हारी मुस्कान देखकर हर खलिश मिटने लगी,
जश्न मना रहे हैं हर पल का, जबसे जीवन में तुम आ गयी।
- तुम पर रब की महर होगी,
हर परेशानी से दूरी होगी,
कभी आंखें नम न होंगी,
ऐसी ही तुम्हारी जिंदगी होगी।
- मेरी लाडली बच्ची मेरे सपनों की तरह है,
हर वक्त मेरे आंखों में रहती है,
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं पापा,
ऐसा वो हर दम कहती रहती है।
- मेरी आंखें लाडली को देखना चाहती हैं,
उसे देखे बिना ये आंखें रह नहीं पाती हैं।
- तुम्हारा हर कोई दीदार करना चाहता है,
गोद में उठाकर प्यार करना चाहता है,
सबका कहना है कि तुम खुशियां लाती हो,
इसलिए हर कोई तुम्हारे पास आना चाहता है।
- खुशनसीब हूं मैं जो तुम बेटी के रूप में मिले,
तुम्हारे आने से दूर हो गए सारे शिकवा गिले।
- ताउम्र का प्यार दे गई,
एक परी मुझे मां कह गई,
पंख नहीं है उसके,
पर ख्वाबों की उड़ान दे गई।
- हर दिन दीवाली हो जाती है,
तुम्हें देख खुशियों आ जाती है,
कभी नजर न लगे किसी की,
ऐसी असरदार हमारी दुआ हो जाती है।
अब हम खास आपके लिए आगे क्यूट बेबी बॉय पर कोट्स लेकर आए हैं।
क्यूट बेबी बॉय कोट्स इन हिंदी | Cute Baby Boy Quotes In Hindi
- नन्हा फरिश्ता मेरे घर में है आया,
साथ में वो गुड लक है लाया,
उसके आने से हो गया है दूर,
जीवन का हर एक बुरा साया।
- हर मन्नत पूरी हो गई,
हर सपने पूरे हो गए,
देखकर तुम्हारी मासूमियत,
दिल धरती में जन्नत मिल गई।
- मैं शायर से शब्द लेकर आया हूं,
तेरी क्यूटनेस के लिए,
सोचा कह दूं की बहुत क्यूट हो
इन शायरियों के जरिए।
- तेरे मुस्कान पर जन्नत कुर्बान है,
बेटा तुझमें बस्ती मेरी जान है,
मुझे तुम पर अभिमान है,
तू ही मेरी दुनिया जहान है।
- मौसम बदल जाते हैं, तेरे मुस्कुराने पर,
प्यारा-सा एहसास होता है तेरे आने पर।
- क्यूट स्माइल तेरी सबको भाती है,
देख, तेरी क्यूटनेस सबको पसंद आती है
तू सबका दिल मिनटों में जीत लेता है,
इतनी कम उम्र में ये ट्रिक तुझे कैसे आती है।
- तुम्हारे साथ हर दिन खास है,
तुम्हारे साथ हर दिन की अलग बात है,
न जाने कब बीत जाता है दिन,
और आ जाती रात है।
- हर इच्छा पूरी हो जाए तुम्हारी,
ऐसी दुआ है हमारी,
हर कोई करे प्यार तुम्हें,
और सदा मुस्कान बनी रहे तुम्हारी।
- नाराज न होना तुम कभी,
किस्मत रूठ जाएगी,
तेरे आने से मिली है शोहरत,
फिर से सब चली जाएगी।
- तमन्नाओं से भरा हर लम्हा होता है,
मन में खुशियों का बसेरा होता है,
कामयाबी का घर में ही डेरा होता है,
जब भी मेरा लाडला मेरे करीब होता है।
- बिन मांगें मुझे रब ने सब दिया,
एक क्यूट सा बेटा तेरे रूप में दिया,
तेरे आते ही मेरी हर मुश्किल का हल हुआ।
- रहा नहीं जाता तुम्हें देखे बिना,
तुम्हारे लिए ही अब हर लम्हा है जीना,
तुम्हारी हर जरूरतों को पूरा करुंगा मैं,
इतना ही है मुझे तुमसे कहना।
- तेरे जन्म लेते ही खुदा ने मेरी तकदीर बदल दी,
बिन मांगें ही उसने सारी खुशियां लिख दी।
- नन्हे कदम रुकते नहीं हैं उसके,
मां के पास दौड़े चले जाते हैं,
कोई और बुलाए अपनी ओर,
तो मां के अंचल में छुप जाता है।
- तुम्हारी क्यूटनेस और भी बढ़ जाती है,
जब चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
- रिश्ता आसान नहीं था निभाना,था मैं बेपरवाह बेगाना,
जब तुमने जन्म लिया
तब मैंने रिश्तों का मतलब जाना।तुम्हें चोट न लग जाए, यह सोचकर डरती हूं मैं
मां हूं न मैं तभी तो ज्यादा परवाह करती हूं मैं।
- तुम पूरे परिवार की मुस्कान हो,
माता पिता की जान हो,
हंस कर जीत लेना जहान तुम,
आसमां से ऊंची तुम्हारी उड़ान हो।
- तुमने जिंदगी को सफल बनाया है,
रिश्तों की दरार को दूर भगाया है,
हमारा नसीब इतना अच्छा है,
तभी तो हमारे घर तुमने जन्म लिया है।
- प्यार मिले बड़ों से,
खुशियां रहें लबों पे,
बनी रहे क्यूटनेस
यही कहना है मुझे रब से।
चलिए, अब पढ़ते हैं बच्चों के लिए प्यार भरे स्टेटस।
बच्चों के लिए प्यार भरे स्टेटस | Cute Baby Love Status In Hindi
बच्चों की तारीफ करने और उन्हें प्यार जताने के लिए सोशल मीडिया पर प्यार भरे स्टेटस डाल सकते हैं। इसके अलावा, इन स्टेटस को उन्हें पढ़कर भी सुना सकते हैं। आगे हम सबसे पहले लड़कियों के लिए प्यार भरे स्टेटस लेकर आए हैं। फिर लड़कों के लिए भी नए स्टेटस बताएंगे।
क्यूट बेबी गर्ल स्टेटस इन हिन्दी | Cute Baby Girl Status In Hindi
- सब की उदासी मिटाने आई है,
सब के चेहरे पर मुस्कान लाई है,
मेरी प्यारी बिटिया,
स्वर्ग लोक से आई है।
- तेरे होने का असर कुछ ऐसा हुआ,
जैसे बिन कहे पूरी हो गई हर दुआ,
मैं बहुत अनमोल हो गया,
जब तुम्हारे नन्हे हाथों ने मुझे छुआ।
- जीवन की नयी शुरुआत खुशियों से हुई है,
भगवान की दया से तुम जैसी प्यारी बेटी हुई है।
- घर की रोनक तुम हो,
हमारी दुनिया तुम हो,
तुम्हें बुराइयों से बचाना ही,
क्योंकि हमारी दुनिया तुम हो।
- सूरज की पहली किरण तुम पर पड़े,
तुम्हारी क्यूटनेस और बढ़े,
नजर न लगे कभी किसी की,
इतनी सुरक्षित हमेशा तुम रहो।
- अपनों की जान हो तुम,
परिवार की शान हो तुम,
भारत मां की बेटी हो तुम
देश की पहचान हो तुम।
- चांद-सी रोशन किस्मत होगी,
सितारों में तुम्हारी बात होगी,
हर दिन खुशियों का साथ होगा,
जीवन दीवाली सा जगमग होगा।
- तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान,
दूसरे की मायूसी दूर कर देती है,
कुछ पल में ही दूसरों का दुः हर लेती है।
- अपनापन का एहसास तुमसे है,
दिन की शुरुआत तुमसे है,
जब से जन्म ली हो बेटी बनकर,
हर एक एहसास तुमसे ही है।
- सबसे मिले प्यार,
हर दिन हो त्योहार,
कभी न आए आंखों में नमी,
ऐसा हो तुम्हारा संसार।
- हमेशा चेहरे पर मुस्कान बनी रहे,
क्यूटनेस आपकी पहचान बनी रहे,
एक झलक को तरसे सब
ऐसी तुम्हारी शान बनी रहे।
- गालों पर डिम्पल पड़ रहे हैं,
तुम्हें गोद में लेने के लिए सब लड़ रहे हैं,
सब तुम्हारी क्यूटनेस के किस्से पढ़ रहे हैं।
- तुम्हारी आंखों में सब खो जाते हैं,
न चाहकर भी सब तेरे हो जाते हैं,
इतना क्यूट बनाया है ऊपर वाले ने तुम्हें
तुम्हें देखकर ही सब मदहोश हो जाते हैं।
- चेहरे की खूबसूरती को नजर न लगे,
बुरी नजर भी तुम्हें देख दूर भागे,
सितारों सी तुम्हारी किस्मत सजे,
हर कोई तुम्हारा अपना बने।
- खींचा चला आता हूं तेरी मासूमियत देखकर,
सोचता हूं रुक जाऊं तेरे ही घर,
या ले जाऊं मैं तुझे अपनी बेटी बनाकर घर।
- हमेशा हंसी-खुशी रहना तुम,
चेहरे की क्यूटनेस न हो गुम।
- फूल खिल उठते है तुम्हें देखकर
बारिश आ जाती है गुनगुने पर,
स्वर्ग से आई हो या परिस्तान से,
तुम मेरे घर बेटी बनकर।
इस लेख के अगले भाग में पढ़िए क्यूट बेबी बॉय स्टेटस।
क्यूट बेबी बॉय स्टेटस इन हिन्दी | Cute Baby Boy Status In Hindi
- भीड़ में अलग नजर आ जाते हो,
मुस्कुराकर दिल में समा जाते हो,
कितना भी देख लो जी नहीं भरता,
ऐसा क्यूटनेस कहां से लाते हो।
- हर शख्स तेरी तरफ खींचा चला आता है,
तुम्हारी क्यूटनेस का जादू उनपर छा जाता है।
- जिस राह पर चलते हो वहां फूल खिल जाते हैं,
तुमसे मिलकर टूटे दिल जुड़ जाते हैं।
- तेरे जन्म लेने पर सारे ख्वाब पूरे हो गए,
जितनी भी थी परेशानी सारे के सारे दूर हो गए।
- रब की महर की बारिश हुई है,
बेटे के रूप में पूरी हर ख्वाहिश हुई है।
- हंसते और हंसाते हो,
प्यार लोगों पर जताते हो,
छोटे बच्चे होकर भी,
बड़ों के किरदार निभाते हो।
- देखकर तेरे क्यूट चेहरे की मुस्कान,
हो जाते हैं मुश्किल भरे रास्ते आसान,
फिर कामयाबी भी मिल जाती है,
और बढ़ जाती है मेरी शान
- दिल का अरमान है कि तुझे देखूंं सुबह-शाम,
तू ही बन गया है मेरा घर और मेरा काम।
- सफलता की दुनिया से परिचय तब हुआ,
जब तुमने अपने नन्हे हाथों से छुआ,
मेरे घर जन्म लेकर आया है शहजादा,
जिससे पूरी हो गई है हर दुआ।
- तू बंजर जमीन का फसल बन गया है,
मेरी हर तकलीफ का हल बन गया है।
- तेरी आंखों की चमक बढती जाएं,
तकलीफ और गम तुझे छू न पाए,
तेरी क्यूटनेस दिन-ब-दिन बढ़ती जाएं,
यही करते है हम सब तेरे लिए दुआएं।
- तेरे मासूम से चेहरे पर प्यार आता है,
थोड़ा नहीं बेशुमार आता है।
- सोने से पहले तुझे देखने का मन करता है,
आंखें खुलने पर तुझे देखने का मन करता है,
तुझसे ही तो मेरी ये सांसें चलती हैं,
तेरे बिना बिल्कुल भी मन नहीं लगता है।
- कंधों पर बैठकर तुम्हें घुमाना है,
बुरी नजर से तुझे बचाना है।
बच्चों की क्यूटनेस को बयां करने के लिए इस लेख में 100 से भी ज्यादा शायरी व कोट्स दिए गए हैं। इनकी मदद से आप बच्चे की तारीफ कर सकते हैं। साथ ही इन बेहतरीन क्यूट बेबी शायरियों को स्टेटस की तरह लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, इन कोट्स व शायरियों को मैसेज के जरिए भी भेजा जा सकता है। ऐसे ही शायरियां और कोट्स पढ़ने के लिए मॉमजंक्शन की वेबसाइट विजिट करते रहें।