
Image: Shutterstock
रिलेशनशिप में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच लड़ाई-झगड़ा या मन-मुटाव होना आम बात है, लेकिन कई बार छोटी सी बात रिश्ते में खटास का कारण बन जाती है। ऐसे में लड़के अपनी पार्टनर को सॉरी कहकर मनाने की कोशिश कर सकते हैं। ज्ञानी लोगों ने भी कहा है कि जरूरी नहीं माफी मांगने वाला इंसान गलत हो, हो सकता है वह रिश्ते का मूल्य ज्यादा पहचानता हो। इसलिए, मॉम जंक्शन के इस आर्टिकल में हम सॉरी मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी लेकर आए हैं। हमें विश्वास है कि इन सॉरी कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी को सुनकर वह गुस्सा जरूर छोड़ देंगी।
शुरू करते हैं आर्टिकल
आइए पढ़ते हैं सॉरी मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी।
85+ गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी शायरी, मैसेज, स्टेटस व कोट्स
गर्लफ्रेंड को सॉरी बोलने का कोई नया स्टाइल ढूंढ रहे हैं, तो नीचे लेख में दिए गए सॉरी कोट्स की मदद से अपनी पार्टनर को झट से मना सकते हैं। आर्टिकल में सॉरी कहने के अलग-अलग मजेदार तरीके बताए गए हैं, जिन्हें चार भागों में बांटा गया है। अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार और रोमांस भरे लहजे में माफी मांगने के लिए आप इन सॉरी कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड, मैसेज और शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले जानते हैं गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी कोट्स।
गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी कोट्स | Sorry Quotes For Girlfriend in Hindi
अपनी प्रेमिका से माफी मांगने के लिए आप इन सॉरी कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी को उन्हें सोशल मीडिया या एसएमएस के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा आप एक माफी मांगने वाले ग्रीटिंग कार्ड पर इन कोट्स को लिख भी सकते हैं।
1. स्वीटहार्ट, मैं बसंत के पेड़ की तरह खुद को बदल रहा हूं। अपनी पिछली गलतियों और आदतों के लिए मैं माफी मांगता हूं, प्लीज मुझे माफ कर दो। आई एम सॉरी…
2. अगर मैं तुम्हें बताना चाहूं कि तुम्हारे साथ जो बुरा व्यवहार मैंने किया, उसके बाद मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, तो शायद दिन, हफ्ते और महीने लग जाएं। इस कहानी का सार बताता हूं, आई एम सॉरी बेबी…
3. तुम्हें पर्याप्त ध्यान ना देने, मैसेज का रिप्लाई ना देने, प्यार के बदले प्यार ना देने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। मुझे माफ कर दो ना प्लीज
4.आई एम सॉरी, हर उस चीज के लिए जिससे मैंने तुम्हारा दिल दुखाया है। मुझे माफ कर दो ना..
5. दो गलतियां आपस में मिलकर कभी सही नहीं हो सकती हैं। मैं मानता हूं कि मैंने गलती की है, मगर क्या तुम मुझे माफ करके सही बन सकती हो। आई एम सॉरी माय लव…
6. मुझे समझ नहीं आता कि मैं इतना बदतमीज क्यों हूं। मैं अब पक्का अपने स्वभाव में बदलाव लाऊंगा। मुझे माफ कर दो प्रिय…
7. डोंट वरी, मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा, जबतक कि तुम मान नहीं जाती और मुझे माफ नहीं कर देती। तुम भरपूर समय ले सकती हो। आई एम सॉरी
8. मेरे सभी सफेद झूठों के लिए सॉरी। मैं वादा करता हूं कि अब हमारा रिश्ता झूठ-फरेबों से काफी दूर रहेगा। बस एक बार मौका दे दो, प्लीज माफ कर दो।
9. मेरा इरादा कभी तुम्हें दुखी करने का नहीं था। मेरी अक्ल पर पत्थर पड़ गए थे। मगर क्या तुम मुझे माफ करके एक और मौका दे सकती हो। आई एम सॉरी डार्लिंग
10. इस बार मैंने महसूस किया है कि जब सामने वाला बुरा करता है, तो कितना दुख होता है। तुम्हें खोकर समझ आया कि तुम्हारा होना कितना जरूरी है। आई एम सॉरी बेबी, प्लीज कम बैक…
11. अगर मैं अपने दिल का हाल शब्दों में लिख पाता, तो बताता कि मैं अपनी गलती पर कितना पछता रहा हूं। प्लीज अपने गुस्से को शांत करके मुझे माफ कर दो ना…
12. एक मिनट ऐसा नहीं जाता, जिसमें मुझे यह ख्याल ना आए कि मैंने तुम्हारे साथ कितना बुरा किया है। मगर क्या अब तुम मुझे सजा देना बंद करके माफ कर सकती हो। प्लीज जान
13. तुम इस चेहरे से इतनी नाराज रह सकती हो? नहीं ना… तो प्लीज माफ कर दो
14. हर इंसान को एक मौका और मिलना चाहिए। क्योंकि इंसान तो गलतियों से सीखता है, लेकिन ऐसे बात ना करके मैं कैसे बता पाऊंगा कि मैं अब कभी गलती नहीं करूंगा। प्लीज माफ कर दो
15. जब भी तुम रोती हो, तो मेरी आत्मा एक हिस्सा मर जाता है। मैं तुम्हारे आंसुओं की वजह कभी नहीं बनना चाहता था, प्लीज मुझे माफ कर दो बेबी…
16. अगर मेरे पास टाइम मशीन होती, तो तुम्हें ये मैसेज पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती। बल्कि मैं समय में पीछे जाकर अपनी गलती को सही कर देता और तुम्हें दुखी नहीं होने देता। कृपया मुझे माफ कर दो…
17. तुम्हें निराश करने और तुम्हारा दिल तोड़ने के लिए मुझे माफ कर देना। मैं माफी के लायक तो नहीं हूं, मगर मैं तुम्हें खोना भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। आई एम सॉरी, प्लीज माफ कर दो
18. मैं कैसे ‘आई एम सॉरी’ बोल दूं, जबकि मैं जानता हूं कि मेरी गलती के लिए कोई शब्द काफी नहीं हैं। मैं कैसे तुमसे माफी मांग लूं, जबकि मैं खुदको माफ नहीं कर पा रहा हूं। डार्लिंग प्लीज माफ कर दो.. आई मिस यू सो मच…
19. तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो और मेरी गलतियों पर गुस्सा करने का तुम्हें पूरा हक है। मगर बॉयफ्रेंड होने के नाते मेरा भी हक है कि मैं अपनी गलतियों को सही करके तुमसे माफी मांगूं। आई एम सॉरी
20. तुम्हारे जाने पर मेरी दुनिया टूटकर बिखर गई है। कृपया मुझे माफ करके मेरी जिंदगी में वापिस आ जाओ। मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं। तुम्हारे बिना सब अधूरा है। आई एम सॉरी
21. हमारी बात बंद हुए एक हफ्ते हो गया है और यह सबसे बुरा अनुभव है, जो मैंने आजतक महसूस किया है। हर गलती के लिए मुझे माफ कर दो…
22. मैं इंसान हूं, इसलिए गलती कर देता हूं। लेकिन तुम तो मेरी सुपरगर्ल हो, इसलिए तुम्हें मुझे माफ कर देना चाहिए। आई एम सॉरी जान…
अब पढ़ेंगे सॉरी स्टेट्स फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी।
गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी स्टेटस | Sorry Status for Girlfriend in Hindi
इन सॉरी स्टेट्स फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी को आप अपने वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर स्टेट्स के रूप में लगा सकते हैं।
23. सॉरी, मुझसे भूल हो गई है, मैं आपको याद नहीं कर पाया, मगर यह भी सच है कि मैं आपको कभी भुला भी नहीं पाया। आई एम सॉरी
24. मैं वादा करता हूं कि अब से मैं एक नया इंसान बनकर दिखाऊंगा और दोबारा कभी तुम्हें दुख नहीं दूंगा। मुझे माफ कर दो
25. प्रिय, मैं अपने गलती के लिए दिल से माफी मांगता हूं। जो भी मैंने तुम्हारे साथ व्यवहार किया है, उसका मुझे सच में पछतावा है। मुझे माफ कर देना।
26. मैं कभी नहीं चाहता था कि तुम्हें यह दुख सहना पड़े। मुझे माफ कर देना, मैं सच में तुमसे प्यार करता हूं।
27. आज रात सितारे जरूर देखना, मैंने उनसे भी तुम्हें अपनी तरफ से सॉरी कहने के लिए बोला है। आई एम सॉरी, प्लीज माफ कर दो
28. मैं जानता हूं कि मैंने तुम्हारे साथ बेवजह बहस की है। मैं प्रॉमिस करता हूं कि आज के बाद कभी ऐसा नहीं करूंगा। आई एम सॉरी
29. माफी मांगना काफी छोटा-सा कदम है। लेकिन नयी शुरुआत करने के लिए काफी है। क्या हम अब से नयी शुरुआत कर सकते हैं? क्या तुम मुझे माफ कर सकती हो?
30. हमारा प्यार काफी मजबूत और सीमाओं से परे है। हमने प्यार और समझदारी से जो अपनी दुनिया बनाई है, चलो ना इसे खराब नहीं करते हैं। प्लीज एक बार मुझे माफ कर दो
31. मैं वादा करता हूं कि मैं अब से अपने रिश्ते में और एफर्ट्स डालूंगा। ताकि हमारा रिश्ता सात जन्मों तक चलता रहे। प्लीज माफ कर दो स्वीटहार्ट
32. मैं जानता हूं कि तुम बाहर से कितना भी गुस्सा दिखा लो, लेकिन दिल से मुझसे बहुत प्यार करती हो। तो इस दिल के लिए मुझे माफ कर दो।
33. मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हारा दिल ज्यादा देर तक मुझसे गुस्सा नहीं रह पाएगा और तुम मुझे जरूर माफ कर दोगी। मेरी माफी प्लीज कुबूल कर लो।
34. क्या तुम्हें पता है कि गुस्सा करने से चेहरे पर पिंपल्स निकल जाते हैं। तो अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए मुझे माफ कर दो…
35. हां, जलन होना बुरा है, लेकिन मैं बस तुम्हें खोने से डरता हूं। क्योंकि तुम मुझे मिली सबसे बेशकीमती दुआ हो। मुझे माफ कर दो
36. तुम मेरे लिए पूरी दुनिया हो, मैंने जो भी किया उसके लिए दिल से माफी मांगता हूं। मेरी दुनिया मुझे माफ कर सकती है क्या?
37. मैंने गुस्से में जो भी तुम्हें बोला, वो सब नादानी थी। मैं पागल था, जो तुम्हारे प्यार को नहीं समझ पाया। आई एम सॉरी
38. मैं गलत था और मैंने बेवकूफों जैसी हरकत की। प्लीज माफ कर दो..
39. मैं तुम पर अपनी जान तक लुटा सकता हूं। लेकिन तुम्हारा इस तरह गुस्सा होना, मुझसे सहा नहीं जाता। अपनी गलती के लिए मैं माफी मांगता हूं।
40. अक्सर कहा जाता है कि हम सिर्फ उन्हीं लोगों पर गुस्सा कर सकते हैं, जिससे हम प्यार करते हैं। तुमसे लड़ने के लिए मुझे माफ कर दो बेबी…
41. मेरा वादा है कि मैं वो हर वजह बदल दूंगा, जिसके कारण तुम्हारी आंखों में आंसू आया। प्लीज मुझे माफ कर देना…
42. मैं मानता हूं कि तुम्हें लेकर मैं बहुत ज्यादा पजेसिव (सीरियस) हूं। लेकिन वो सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं तुम्हें खोने से डरता हूं। प्लीज मेरी बात को समझना और मुझे माफ कर देना।
43. मैं तुम्हारे प्यार के लिए इस दुनिया से लड़ सकता हूं। प्लीज मुझे गलत मत समझो। आई एम सॉरी
44. सच में, जब तुम्हारी नाक गुस्से से लाल हो जाती है, तो तुम ज्यादा सुंदर लगने लगती हो। आई एम सॉरी डार्लिंग…
अब पढ़िए, गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी शायरी।
गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी शायरी | Sorry Shayari in Hindi For Girlfriend
आप अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए नीचे दी हुई सॉरी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड को किसी ग्रीटिंग कार्ड या मैसेज में लिखकर भेज सकते हैं। इसके अलावा अगर आप उनके सामने अपनी आवाज में इन शायरी को सुनाएंगे, तो वह जल्दी मान जाएंगी।
45. कोई शख्स बहुत उदास है तेरे जाने के बाद
अगर हो सके तो लौट आना किसी बहाने के बाद, आई एम सॉरी
46. गुस्से में वो हमें दूर से ही निहारते हैं,
ना जानें क्यों हम से खफा लगते हैं.. माफ कर दो
47. हम से तुम गुस्सा रहो, इस बात में कहां दम है
माफी मांगने से भी ना मानो, क्या इतना प्यार कम है… आई एम सॉरी
48. जब भी दुखी होते हैं आप,
इन आंखों से आंसू निकल जाते हैं अपने आप… मुझे माफ कर दो
49. सुनो ऐसे रूठे ना रहा करो हमसे
क्योंकि जान निकल जाती है ऐसे… सॉरी
50. सबसे प्यारा रिश्ता जहां का वही है,
जहां गुस्सा सिर्फ माफी तक रहे… माफ कर दो
51. बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले… आई एम सॉरी
52. तुम्हारे पास होने में सुकून बहुत मिलता है,
तुमसे दूर होकर मैंने यही जाना है… सॉरी
53. चलो एक दिन हिसाब लेना मुझसे पूरे दिन का,
फिर बताना कौन रहता है मुझमें, मुझसे ज्यादा… सॉरी बेबी..
54. देखा उसने मुझे, फिर निगाहें फेर ली हमसे,
एक ही फूल के दो बार कांटे चुभ गए… माफ कर दो
55. आज भी ये दिल तुझसे मिलने को तरसता है,
क्या एक खता के लिए कोई हर रोज मर सकता है… आई एम सॉरी
56. मेरे सनम तुम चाहे कयामत तक रखना अपना गुस्सा,
मरते दम तक हम भी माफी मांगते रहेंगे।
57. हमने सॉरी कहा, मतलब हमको आपसे प्यार है,
माफ करके बता दीजिए, आप कितने समझदार हैं… आई एम सॉरी
58. आज माफी मांग कर रहूंगा, खुद से वादा किया है
जानता हूं, तुझको काफी दर्द दिया है… आई एम सॉरी
59. तुम ही मेरी दुआ हो, हमेशा के लिए,
लड़ाई कर लो बेशक, मगर गुस्सा ना होना खुदा के लिए… आई एम सॉरी
60. मानता हूं गलती की है, मगर अब जान लेकर मानोगे,
माफ कर दो इस दीवाने को, ये गुस्सा कबतक पालोगे… सॉरी
61. हर पल, हर मिनट, तुम पर ही मरता हूं,
क्यों हो खफा, एक तुमसे ही प्यार करता हूं… आई एम सॉरी
62. आखिर कबतक यूं हमसे दूर रह पाओगे,
गुस्सा ठंडा होने पर हमको ही गले लगाओगे… आई एम सॉरी
63. क्या है कीमत तुम्हें मनाने की,
माफ ना किया तो जान निकल जाएगी दीवाने की… आई एम सॉरी
64. सिर झुका कर बैठा हूं, गलती की सजा तो दे,
मगर मेरी जान, अपने मुंह से मुझे आवाज तो दे… सॉरी
65. जो भी भूल हुई है, उसके लिए माफ कर देना,
कल नहीं, परसों नहीं, बेबी प्लीज आज ही कर देना… आई एम सॉरी
66. अनजाने में आपको रुला दिया हमने,
ऐ खुदा, नादानी में कैसा गुनाह किया हमने… प्लीज माफ कर दो
अभी और भी हैं सॉरी मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी।
गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी मैसेज (SMS) | Sorry Msg for GF in Hindi
इन बेहतरीन सॉरी मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी की मदद से आप अपनी गर्लफ्रेंड को चुटकियों में मना लेंगे और वो आपको गले से लगा लेंगी।
67. जो भी मुझसे गलती हुई है, उसके लिए जो भी सजा देनी हो दे दो। मगर यह मत सोचना कि हम अलग हो सकते हैं। सॉरी
68. जो भी मैंने तुम पर सितम ढाया है, उसके लिए मुझे खूब डांटों। लेकिन ऐसे चुप रहकर मुझे रुलाओ मत। आई एम सॉरी
69. गलती होने पर साथ तो हर कोई छोड़ देता है। लेकिन गलती होने पर समझाकर उसे ठीक सिर्फ मोहब्बत करने वाला ही करता है। आई एम सॉरी
70. जब से हम लोग रिलेशनशिप में आए हैं, तब से मैंने जो भी मांगा है, तुमने वो दिया है। एक बार मुझे माफी भी दे दो। प्लीज
71. काफी पहले तुमने मुझसे कहा था कि तुम मेरे लिए कुछ भी कर सकती हो। तो क्या तुम मेरे लिए मुझे माफ कर सकती हो। आई एम सॉरी
72. इसमें कोई शक नहीं है कि मैं गुनाहगार हूं, जो मैंने आपका दिल तोड़ दिया है। लेकिन इस गलती को माफ कर दो, आगे कभी ऐसा नहीं होगा। आई एम सॉरी
73. तुम्हारे साथ जितना भी वक्त गुजारा, वो बहुत हसीन था। लेकिन जिस पल मैंने तुम्हारा दिल दुखाया, उसके लिए आज मुझे दुख है। आई एम सॉरी
74. तुम मुझसे रूठ जाओगे, तो कैसे चलेगा। क्योंकि तुम्हारे बिना इस दुनिया में मेरा कौन है। प्लीज माफ कर दो
75. मानता हूं कि मुझसे गलती हो गई है, मगर प्लीज माफ कर दो। अगर तुमने माफ नहीं किया, तो मैं अकेला हो जाऊंगा।
76. मैं सारी मुसीबतें झेल सकता हूं, लेकिन सिर्फ तुम्हारी नाराजगी नहीं झेली जाती। प्लीज माफ कर दो
77. तुम मेरी गलती के लिए मुझे कोई भी सजा दे सकती हो, लेकिन कभी भी दूर जाने की मत सोचना। आई एम सॉरी
78. मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मेरी ये बात तुम्हें इतनी बुरी लग जाएगी। मगर तुम्हें मनाने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। आई एम सॉरी
79. मैंने तुम्हें दुख दिया है, लेकिन क्या जो प्यार मैंने तुम्हें दिया है, उसके लिए इस बार माफ कर सकती हो। आई एम सॉरी
80. इतने सालों का यह रिश्ता, एक छोटी-सी गलती पर थोड़ी खत्म किया जा सकता है। प्लीज माफ कर दो मुझे।
81. अगर तुम मुझसे दूर गई, तो मैं अधूरा हो जाऊंगा। माफ कर दो मुझे, ऐसी गलती फिर कभी नहीं करूंगा।
82. काश, हम फिर से वहीं से शुरुआत कर सकें, जहां पर छोड़ा था। आई एम सॉरी डार्लिंग
83. मुझे माफ करके, मेरे वो खुशनुमा दिन वापिस लौटा दो। मेरी जिंदगी में फिर से आ जाओ। आई एम सॉरी
84. क्या हम सिर्फ एक बार बात कर सकते हैं, क्योंकि मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मुझे अपनी गलती का कितना एहसास है। आई एम सॉरी
85. अगर तुम्हें मनाने के लिए मुझे दुनिया के सामने कान पकड़कर सॉरी बोलना पड़े, तो मैं वो भी कर सकता हूं। प्लीज माफ कर दो
86. कभी-कभी मेरा दिमाग चलना बंद हो जाता है और मैं बेवकूफी में अपनी जान को नाराज कर देता हूं। आई एम सॉरी
87. इस माफीनामे को मैं काफी छोटा रखता हूं। क्योंकि मैं जानता हूं कि बड़े-बड़े शब्दों से भी तुम्हारे दुख को कम नहीं किया जा सकता है। आई एम सॉरी
88. तुम्हें कैसे बताऊं कि तुम्हें दुखी करने के बाद मैं खुद कितना दुखी हूं। आई एम सॉरी डार्लिंग…
यहां हमने बेहतरीन और प्यारे सॉरी मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि ये कोट्स, मैसेज और शायरियां आपको पसंद आई होंगी और आपकी गर्लफ्रेंड को मनाने में आपकी मदद कर पाएंगी। देखिए गलती किसी की भी हो, लेकिन रिश्ते को बचाने के लिए माफी मांगने पर कोई छोटा नहीं बन जाता। ऐसे ही अन्य दिलचस्प आर्टिकल पढ़ने के लिए आप मॉम जंक्शन की वेबसाइट पर जा सकते हैं।