
Image: Shutterstock
प्रेम व मिठास भरे शब्दों में हैप्पी बर्थडे दादा बोलने के कई तरीके हैं, जिनका एक जरिया बधाई संदेश, शायरी, कविता व कोट्स भी हैं। अगर आप दादाजी के जन्मदिन पर कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं, तो उसमें जन्मदिन पर बधाई शायरी, कविताएं और स्पेशल संदेश चार चांद लगा देंगे। इन बधाई संदेश के लिए मॉमजंक्शन का यह लेख पढ़ें। यहां दिए गए दादाजी के जन्मदिन पर कविताओं व अन्य बधाई संदेश का कलेक्शन एकदम हटकर और नया है।
हैप्पी बर्थडे दादा कैसे बोलें, जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें।
दादाजी के जन्मदिन पर शायरी, बधाई संदेश व कोट्स | Happy Birthday wishes for dadaji in hindi
यहां हम 100 से भी अधिक दादा जी के जन्मदिन पर बधाई संदेश लेकर आए हैं। अगर आप उनसे दूर रहते हैं, तो मैसेज या कॉल के जरिए उन तक ये बधाई संदेश पहुंचा सकते हैं। वहीं, अगर आप उनके साथ हैं, तो मौका मिलते ही उन्हें ये पढ़कर सुना दें।
सबसे पहले पढ़िए दादाजी को जन्मदिन पर बधाई संदेश देने वाले मैसेज।
दादाजी को जन्मदिन पर बधाई संदेश | Birthday wishes for dadaji in hindi
इस भाग में आप दादाजी को जन्मदिन पर दिए जाने वाले बधाई संदेश पढ़ेंगे। इनमें से आप अपनी पसंद का कोई भी बधाई संदेश चुनकर उन्हें मुबारकबाद दे सकते हैं।
1. जीवन में जब आती है मुसीबत, तब आती है आपकी याद,
आपकी लंबी उम्र के लिए खुदा से मैं करता हूं फरियाद।
हैप्पी बर्थडे दादा।
2. अनुशासन पापा ने सिखाया ,
मां ने प्यार का रास्ता दिखाया,
जिस दादा जी ने मुश्किल में साथ निभाया,
उनका आज जन्मदिन है आया।
जन्मदिन की शुभकामनाएं दादाजी!
3. हर पल खुशी का है,
गम से रहते हैं अनजान,
आपने किए हैं कई अच्छे काम,
जो बनाता है आपको महान।
हैप्पी बर्थडे दादा जी!
4. आपके आशीर्वाद से हर कमाना पूरी हो जाती है,
आपके साथ से जीवन की हर खुशी दोगनी हो जाती है।
हैप्पी बर्थडे दादा जी!
5. खुदा ने भी आपका जन्मदिन मनाया होगा,
जब उसने प्यार से आपको बनाया होगा।
हैप्पी बर्थडे दादा जी!
6. दिल से मालामाल हैं मेरे दादू,
दिखते बड़े कमाल हैं मेरे दादू,
ऐसे दादू को हजार सलाम,
जन्मदिन पर मिले खुशियां तमाम।
7. ये दुनिया जब फेंकती है हम पर जाल,
तब आप आते हो दादा जी हमें बचाने हर हाल।
जन्मदिन मुबारक हो दादू!
8. बचपन की सबसे निराली जोड़ी,
मैं और मेरे प्यारे दादा जी की जोड़ी।
हैप्पी बर्थडे दादा जी!
9. जिन्होंने दादा होने का फर्ज बखूबी निभाया,
जिन्होंने कंधे पर बैठाकर मोहल्ला घुमाया,
उन दादा जी का आज जन्मदिन है आया,
उनके लिए हमने चॉकलेट केक है बनाया।
हैप्पी बर्थडे दादा!
10. मौका है आज जन्मदिन का उनके,
जिनके कंधों पर वर्षों से खेला है हमने।
दुनिया के सबसे अच्छे दादाजी को जन्मदिन मुबारक हो!
11. पापा की मार से बचाने वाले,
मां की फटकार पर समझाने वाले,
मेरे दादा हैं प्यारे और भोलेभाले।
12. हर घड़ी जो साथ दे मेरा, वो शख्स सिर्फ आप हैं। हैप्पी बर्थडे दादा!
13. जय-वीरू जैसी जोड़ी है हमारी,
जो कभी न टूटे ऐसी दोस्ती है हमारी,
वैसे तो वो उम्र में काफी बड़े हैं मुझसे,
पर बच्चों जैसी बातें होती है हमारी।
मेरे प्यारे दादू को जन्मदिन की बधाई!
14. मेरा हरदम साथ देने और मुझे सही राह दिखाने वाले दादू को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
15. उम्मीद से ज्यादा प्यार देने वाले,
हर मुश्किल में साथ देने वाले,
मुबारक हो आपको आज का जन्मदिन,
सारा दिन आपको हम यही पैगाम हैं देने वाले।
दादू हैप्पी बर्थडे!
16. आपके जीवन में कभी गम न हो,
आपके आंखें कभी नम न हों,
बस हर पल आप हंसते रहो,
ऐसा आपके जीवन का हर दिन हो।
दादू हैप्पी बर्थडे!
17. वो दूर रहते हैं, पर दिल के पास हैं,
मेरे लिए मेरे दादा जी बहुत खास हैं।
दादाजी को जन्मदिन की बधाई!
18. खुशियों का छांव हो, मेरे दादू का नाम हो,
उनकी झोली में दुनिया भर का सम्मान हो।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
19. मम्मी की डांट पर आपने गोदी में लिया,
पापा की मार पर आपने दुलार किया,
मेरे दादू आप ही मेरे सबसे प्यारे मित्र हो,
भगवन से प्रार्थना है कि जीवन भर आप खुश रहो।
आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां!
20. मां की लोरी और पिता का ज्ञान,
रखा है आपने हमें हर दुख से अनजान,
आपसे ही है हमारी पहचान,
आपका हम करते हैं पूरे दिल से सम्मान।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
21. आनंद का स्रोत हैं दादा जी,
जीवन का मोल हैं दादा जी,
उनके जन्मदिन पर यही दुआ करते हैं हम,
ऐसे दादा जी को ईश्वर सदा स्वस्थ रखें।
दादा को जन्मदिन की बधाई!
22. आपसे कुछ बात है कहनी,
हमें आपके साथ जिंदगी है बीतानी,
अधूरा लगता है दिन आपके बिना,
हमें हर दिन अपने पास ही रखना।
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाइयां!
23. खुशी की दुकान हैं दादू,
सुरक्षा कवच की दीवार हैं दादू।
ऐसे मजबूत और स्वस्थ दादू को शुभकामनाएं!
24. दादू तुम हो गोल-मटोल,
कहां से लाते हो इतने वचन अनमोल,
मुझे बहुत भाता है आपका हर बोल,
मानो जैसे हो वो अमृत का घोल।
हैप्पी बर्थडे!
25. मुश्किलों से लड़ना सिखाया है आपने,
जीवन जीने की प्रेरणा दी है आपने,
दादू आपसे न सिर्फ मुझे प्यार मिला है,
बल्कि मोटिवेशन का भंडार भी मिला है।
हैप्पी बर्थडे दादा जी!
26. हर कदम पर आपको मिले खुशियां,
खुशियों से सजी रहे आपकी दुनिया,
दादू तुम ऐसे ही जीते रहो,
मेरी खुशियों में शरीक होते रहो।
हैप्पी बर्थडे दादा जी!
27. आप जैसा मिले सबको दादा,
आपकी उम्र हो खूब ज्यादा।
जन्मदिन मुबारक हो दादा जी!
28. दादू के लिए केक लाना है,
उनके लिए घर को सजाना है,
उनके जन्म दिन को
बड़े ही धूमधाम से मानना है।
हैप्पी बर्थडे दादा जी!
29. खुशियों का प्याला पीते रहें आप,
जुग-जुग जीते रहें आप,
बस खुदा से यही करता हूं मैं दुआ,
सौ साल तक जीते रहें आप।
हैप्पी बर्थडे माय डियर दादा!
30. फूलों की महक न खोए
आपकी आंखें कभी न रोएं,
न हो आपको कभी कोई तकलीफ,
मेरी ये सारी दुआ कबूल होएं।
आगे पढ़ें दादाजी को जन्मदिन की बधाई देने वाले कोट्स।
दादाजी को जन्मदिन मुबारक की कोट्स | Happy birthday dadaji quotes in hindi
इस भाग में आप दादाजी को जन्मदिन पर मुबारक देने वाले कोट्स पढ़ेंगे। इन कोट्स को आप मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए दादू तक पहुंचा सकते हैं।
31. मेरे जीवन में कोई सबसे मजबूत इंसान है, तो वो आप हो, मेरे बाप के भी आप बाप हो।
32. सबसे ज्यादा प्रेरणा और हिम्मत देने वाले इंसान को दादा जी कहते हैं।
33. कभी जिसने रुकना, झुकना, मुड़ना, टूटना और रोना नहीं सिखाया, वो ही हर बच्चे का दादा है कहलाया।
34. “दुनिया में ऐसे कोई दादा नहीं हैं, जो अपने पोते-पोती को प्यार-दुलार न करे।” – विक्टर हुगो
35. खुशी कुछ है, तो वो है दादी जी की प्यार की झप्पी।
36. हर बेटा अपने बाप से एक समय आने पर दुश्मनी कर लेता है, लेकिन हमेशा अपने दादाजी का दोस्त बनकर रहता है।
37. दादा जी ने जीवन में कई महान काम किए हैं, लेकिन उन्हें अपने परिवार पर सबसे ज्यादा गर्व है।
38. चांदी जैसे बाल और सोने जैसे दिल वाले इंसान को ही दादा जी कहते हैं।
39. हमें सुबह-सुबह उठाकर जिसने सूरज को उगता देखना हमारी भी पसंद बना दिया, वो मेरे दादा जी हैं।
40. जब भी जीवन में मिले आशीर्वाद के बारे में सोचा, सबसे पहला नाम जुबां पर आपका ही दादू है आया।
41. दादा हमेशा प्यार करने वाले और घाव को भरने व मरहम लगाने वाले होते हैं।
42. दादा सिर्फ घर के बड़े नहीं, बल्कि बच्चों के दोस्त भी होते हैं।
43. “मेरे दादा जी ने हमेशा बताया है कि जिंदगी जीना, झाड़ियों से शहद को निकालकर खाने जैसा है।” – लुइस एडमिक
44. हर मुसीबत में जो साथ निभाए, वही फरिश्ता दादा कहलाए।
45. मेरे गिरने पर जो मुझे हर बार संभाल लेते हैं, वो सिर्फ मेरे दादू हैं।
46. कभी न छोड़े जो मेरा हाथ, बस चलता रहे मेरे साथ। ज्ञान का दीपक जलाए, हर रोज नया पाठ पढ़ाए। वो हैं मेरे दादू साहब!
47. कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं और उनमें सबसे पहले आपके रिश्ते का नाम आता है, मेरे प्रिय दादा जी।
48. घर में दादजी का होना किसी वरदान से कम नहीं है।
49. दादा जी की मोहब्बत और आशीर्वाद से भरी झोली कभी खत्म नहीं होती।
50. हर परेशानी में राह दिखाने वाले और मकान को घर बनाने वाले को ही दादा कहते हैं।
51. निस्वार्थ प्यार से भरा रिश्ता मां और दादा का ही होता है।
52. सभी में अव्वल दादा जी का रिश्ता होता है, क्योंकि यही सभी रिश्तों की जड़ होता है।
53. खुद को बहुत खुशनसीब समझना, क्योंकि हर किसी को दादा जी नसीब नहीं होते।
54. भले ही दुनियाभर के रिश्तों में उलझकर रहो, लेकिन दादा जी का हाल जानना मत भूलो।
55. मन में मायूसी होने पर भी, जो हंसते हुए दिल से दुआ दे, वो शख्स बूढ़ा दादा होता है।
56. मेरे बचपन को किसी ने सबसे ज्यादा यादगार बनाया है, तो वो मेरे प्यारे दादा हैं।
57. मेरे दुखों को जादूगर की तरह दूर करने वाले सिर्फ मेरे दादा हैं।
58. भले ही कामयाबी की सीढ़ी कितनी ही दूर क्यों न हो, लेकिन दादा जी का प्यार हमेशा साथ होता है।
59. चाहें जीवन में सफलता मिले या विफलता, दादा का प्यार कभी कम नहीं होता।
60. मुझे घर से जोड़े रखने वाली डोर दादा जी हैं।
अब पढ़ें दादाजी के जन्मदिन पर शायरना अंदाज वाले कुछ शुभ संदेश।
दादाजी के जन्मदिन पर शायरी | Happy birthday shayari for grandfather in hindi
आप चाहें तो दादा जी के जन्मदिन पर शायरी भरे अंदाज में भी उन्हें बर्थडे विश कर सकते हैं। इसमें आपकी मदद करने के लिए हमने यहां कुछ शायरियां लिखी हैं।
61. नहीं करेगा मुझे आपके जितना प्यार और कोई,
आपके सिवा नहीं समझेगा मेरा हाल और कोई।
जन्मदिन मुबारक हो दादू!
62. आप मुझे करते हैं पिता से भी ज्यादा दुलार,
हरदम बरसाते रहते हैं मुझ पर प्यार।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
63. आपसे बड़ा ज्ञानी कोई नहीं,
आपसे बड़ा दानी कोई नहीं,
आपने दिया है हमें बेसुमार प्यार,
आपसे बड़ा प्यार का धनी कोई नहीं।
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं!
64. घर के सबसे बड़े हैं आप,
हम सबसे बुद्धिमान हैं आप,
खुद में कई राज समेटे हैं आप,
हम सबके सलाहकार हैं आप।
जन्मदिवस की बधाई!
65. उगते सूरज का पैगाम आया है,
साथ में अपने खुशियां लाया है,
जीवन से अंधकार भगाने के लिए,
दादाजी का यह जन्मदिन आया है।
66. मिला है मुझे सबका प्यार,
सबसे खास है मेरे दादा जी का दुलार।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
67. जिंदगी जीना सिखाया है मुझे,
मुश्किलों से लड़ना सिखाया है मुझे,
जीवन में आगे बढ़ना भी आपने ही सिखाया मुझे,
हरदिन यूं ही आपके संग हंसते हुए बिताना है मुझे।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
68. मेरे पापा से लेकर चाचा तक,
आपने हम सबको है चलना सिखाया,
परिवार के दुखों को बांटना है सिखाया,
सबके दिलों को दिलों से मिलाया,
ऐसे प्यारे दद्दू आज उनका जन्मदिन है आया।
69. करते हैं आप मुझसे बेइंतहा प्यार,
क्यों हैं आप इतने कमाल,
सच कहता हूं दादू,
आप ही हैं मेरा सच्चा प्यार।
जन्मदिन मुबारक हो दादाजी!
70. जीवन के संघर्ष की मिसाल हो तुम,
हर चुनौती का जवाब हो तुम,
ऐसे ही स्वस्थ बने रहना दादू तुम,
क्योंकि हम सबकी सांस हो तुम।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
71. चांद-तारों ने पैगाम भेजा है,
मेरे दादू को सलाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
72. हवा के गीतों में,
तितलियां के रंगों में,
संदेश आया है एक
जन्मदिन का पैगाम आया है एक।
जन्मदिन पर शुभकामनाएं दादाजी!
73. आप रहते हैं शान से,
आप जीते हैं सम्मान से,
आपको देख कहता हूं मान से,
ये मेरे दादा हैं, जिन्हें चाहता हूंं मैं दिलो जान से।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
74. मम्मी की मार से, रूठी दादी की डांट तक,
ऐसे ही बचाते रहना दादू, मुझे हर फटकार से।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
75. आपका दिन सितारों की चमक से सजा है,
खुशियों की मिठास से भरा है,
वादियों-सा खिल उठा है,
क्योंकि आपका जन्मदिन आया है।
हैप्पी बर्थडे दादू जी!
76. धूप के मौसम में छाव हो आप,
गम के सागर में नाव हो आप
हर गलती को कर देते हो माफ,
दिल के हो आप बहुत साफ।
जन्मदिवस की शुभकामनाएं!
77. मैं हमेशा शुक्रगुजार हूं उस हाथ का,
जिसने गलती पर कान मरोड़ा,
जिसने भटकने पर रास्ता दिखाया,
जरूरत पड़ने पर प्यार बरसाया।
हैप्पी बर्थडे!
78. दादा और पोता का प्यार है निराला,
दादा जैसा नहीं कोई पोते को चाहने वाला।
79. होंठों पर सदा मुस्कान रहे,
जीवन में खुशियां साथ रहे,
गम दूर से ही टाटा-बाय-बाय कहे,
पूरा जीवन आप सिर्फ स्वस्थ रहें।
हैप्पी बर्थडे दादा जी!
80. हर रिश्ते में फरिश्ते हैं मेरे दादा,
दुनिया से निराले हैं मेरे दादा,
दुआ है खुदा हर किसी को नवाजे यह रिश्ता।
हैप्पी बर्थडे मेरे दादा!
81. दादू आपके लिए है बहुत प्यार,
शहद से मीठी है आपकी आवाज,
जिंदगी भर करते रहना बस हमसे यूं ही प्यार,
आपके बर्थडे पर मांगा है रब से यही उपहार।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
82. जिनकी एक मुस्कुराहट से सज जाए मेरी दुनिया,
उन प्यारे दादा जी को जन्मदिन पर लाखों बधाइयां।
हैप्पी बर्थडे दादू!
83. मेरे दादा के जीवन में किसी की कमी न हो,
उनकी आंखों में कभी नमी न हो,
हैप्पी बर्थडे दादू!
84. दादा-पोते की जोड़ी है खास,
हर शरारत में रहते हैं साथ,
कैसे भी हो घर के हालात,
हर तकलीफ में होते हैं पास।
85. खुदा करे हर जन्म में मुझे मिले आपका साथ,
कभी हाथी, कभी घोड़ा, यूं ही खेलते रहें साथ-साथ।
जन्मदिन मुबारक हो दादा जी!
86. दुनिया में सबसे अच्छे मेरे दादा,
दुनिया में सबसे सच्चे मेरे दादा,
करता हूं मैं उनका सम्मान,
क्योंकि मैं हूं मेरे दादा जी की पहचान।
हैप्पी बर्थडे दादाजी!
87. आनंद भरा रहे जीवन आपका,
हर पल मुस्कुराहट में बीते आपका,
हर बरस आते रहे ये दिन आपका,
हम ऐसे ही मनाते रहें जन्मदिन आपका।
हैप्पी बर्थडे!
88. किस्से कहानियां सुनते हैं,
सबके मन को भाते हैं,
अपने हो या पराए,
हर घर के बुजुर्ग दादा कहलाते हैं।
89. पापा की डांट से आप बचाते,
आते हैं जो गंदे मार्क्स,
उन्हें प्यार से आप समझाते,
हैं याद दिलाते फिर बचपन उनको,
कहकर ये कि गंदे मार्क्स तो तुम भी थे लाते।
90. दादा से कहानी सुनकर अच्छा लगता है,
एक दादा जी का ही साथ है जो सच्चा लगता है,
बाकी सब तो दिखावा करते हैं,
इसलिए, दादा जी संग रहना ही अच्छा लगता है।
91. सुहाना होता है आपके साथ बिताया हर पल,
आपके साथ ही बीते मेरा आने वाला हर कल,
कभी होना न आप मेरी आंखों से ओझल
यूं ही रहना मेरे साथ आप हर पल।
हैप्पी बर्थडे!
92. मुझे ऊंचाइयों की उड़ान देने वाले,
मेरे मन को हरदम समझने वाले,
सबके दुख को खुशियों में बदलने वाले,
गम की धूप को छाया में तबदील करने वाले,
मेरे ऐसे दादू को वरदान कहते हैं दुनिया वाले।
जन्मदिन मुबारक हो दादा जी!
93. हर कदम पर साथ देते हैं,
ऊंचा उड़ने का ख्वाब देते हैं,
कभी मुश्किल में उम्मीद न छोड़ना,
ऐसा मुझसे हमेशा कहते हैं।
94. इस दुनिया में आप बिन कोई सहारा नहीं,
आप बिन कोई भी किनारा नहीं,
जिस घर में साथ आप संग नहीं,
वहां मेरा रहना भी मुमकिन नहीं।
95. खुशियों की लहर वो मेरे घर लाता है,
हर गम में वो साथ निभाने के लिए आता है,
मुसीबत आने पर वो ढाल बन जाता है,
दादा जी होने का फर्ज बखूबी निभाता है।
दादा जी के जन्मदिन पर कविता के जरिए बधाई देने के लिए लेख को आगे पढ़ें।
दादाजी के जन्मदिन पर कविता | Short poems for grandpa birthday in hindi
अगर आपके दादा को कविता सुनना या पढ़ना पसंद है, जो आप दादा जी के जन्मदिन पर कविता के जरिए भी उन्हें बधाई दे सकते हैं। ये कविताएं आपको और आपके दादा के साथ बिताए गए बचपन के पलों को दोबारा से ताजा कर सकती हैं।
96. दिल से शहजादा,
एक है राजा,
बन-ठन सुनाते,
मुझको गीत खूब ज्यादा,
ऐसे है मेरे प्यारे दादा।
कभी बनते हैं घोड़ा,
कभी शरमाते हैं थोड़ा,
कभी कहते हैं हो गया हूं मैं बूढ़ा,
कभी बच्चा बन खाते हैं गोला,
ऐसे हैं मेरे प्यारे दादा।
इन्होंने ही सबसे ज्यादा प्यार दिया,
हर मुश्किल में साथ निभाया,
गम को भूलने का साहस दिया,
जीवन का सही मार्ग दिखाया।
आई लव यू दादू!
97. दादू तुम मिसाल हो,
दुनिया की बहार हो,
देखे हैं तुमने कई दौर बदलते,
इंसानों के रंग भी देखे होंगे तुमने बदलते,
लेकिन कभी न बदले जो, वैसी राह तुम हो,
एक मजबूत बुनियाद तुम हो,
जो कभी न टूटे, वैसी रिश्ते की डोर तुम हो,
हर किसी के लिए मिसाल तुम हो,
मेरे लिए दादू सबसे महान तुम हो,
मेरे जीवन की तरक्की की वजह तम हो,
मेरे होने का कारण भी तुम ही हो,
मेरी पहचान भी तो तुम ही हो,
मेरा अभिमान भी तो तुम ही हो,
किसी के लिए अगर में जी रहा हूं,
तो दादू वो शख्स सिर्फ तुम ही हो।
98. हर गलती पर दिखाए राह वो,
पिता परमेश्वर का पाठ पढ़ाएं वो,
हर क्षण देते हैं प्यार मुझे वो,
मार पड़ने के बाद देते हैं दुलार वो,
है बस वो मेरे दादा का प्यार।
कैसे भूलूंगा दादू मैं आपका साथ,
बस इसी तरह तुम रहना मेरे साथ,
कभी न करना तुम कट्टी मेरे साथ,
तुम देते हो मुझे दिन में उम्मीद नई,
आंखों में दिए हैं तुमने सपने कई,
सबको करूंगा पूरा मैं एक दिन,
बस यूं ही देते रहना तुम मेरा साथ,
आपमें है वो हर बात,
बड़ी ही आसानी से संभाल लेते हो बिगड़ी हुई बात,
मेरे सिर पर यूं ही बनाए रखना अपना आशीर्वाद से भरा हाथ।
99. दादा हमारे कितने प्यारे,
हम हैं इनकी आंखों के तारे,
करतें हैं ये हर बात पर टोका-टाकी,
समझाते हैं ये हर बात छोटी-छोटी,
कराते हैं रोज हमें ये सुबह की सैर,
दोस्त बनकर लगाते हैं संग दोड़,
कभी नहीं थकते हैं इनके बूढ़े पैर,
हरदम संभाल लेते हैं हम बच्चों का भार,
भले ही कर लें कभी-कभी तकरार,
लेकिन साथ खेलने के लिए हरदम रहते हैं तैयार,
कभी खिलाते हैं हमें हाथी-घोड़ा,
कभी कैरम और लूडो की गोटियों का मिलाते हैं जोड़ा,
साथ में हमने मिलकर खूब पिट्ठू भी है फोड़ा,
याद है जब आप खेल मे हो जाते थे नाराज थोड़ा,
मनाने के लिए हम सब संग लगाते थे आपको मस्का थोड़ा-थोड़ा,
मां-पापा की डांट में भी आपने साथ कभी न मेरा छोड़ा,
ऐसे प्यारे दादू पर मुझे है गर्व खूब सारा।
100. प्यारे दादू प्यारे दादू,
बच्चों के साथ बच्चे दादू,
दादू की दुलार,
दादू के कंधे की सैर,
दादू की फटकार,
दादू ने चलना सिखाया,
दादू ने लड़ना सिखाया,
जीवन को इन्होंने जीना सिखाया,
जिंदगी में कभी लगी ठोकर,
तो हमेशा तुमको पास पाया,
हमारे साथ खेलते हैं,
हर परेशानी खुद ले लेते हैं,
पापा की डांट से बचाते हैं,
खूब लाड लगाते हैं,
सारे बच्चों को अपना प्यारा कहते हैं,
देते हो भर-भरकर प्यार,
लाते हो खिलौने हजार,
हम बच्चों के साथ हैं नाचते-गाते,
हमें पास देखकर खुद ही बच्चे हैं बन जाते,
प्यारे दादू प्यारे दादू,
इकलौते हमारे दादू।
101. तुमसे मिलने के बाद,
है खोई मैने हर लालसा अपनी,
तुमसे मिलने के बाद,
है बोएं प्यार के बीज कई,
तुमसे मिलने के बाद,
है जगाए दिल में फरियाद कई,
सच कहता हूं दादू,
नई उम्मीदों का पिटारा हो तुम,
जो कभी न थके वो सहारा हो तुम,
करता हूं मैं बस खुदा से यही दुआ,
तुम यूं ही रहो हम लोगों संग सदा।
102. जितने न्यारे,
उतने प्यारे,
कर्तव्य निभा कर,
करते रोशन रिश्तों का नाम,
त्याग दिखा कर,
देते हर रिश्ते को सम्मान,
ऐसे प्यारे दादू को मेरा नमन।
तुम हमेशा चिंता करते हो,
बेटे-बहु से लेकर,
पोते-पोती की फिक्र करते हो,
कभी इस आंगन,
कभी उस आंगन,
बाहार लेकर आते हो,
खुशियों की दुकान बनकर इठलाते हो,
कभी छड़ी,
कभी बिना छड़ी ही,
मुझको सैर कराते हो,
आज भी तुम मेरी चिंता करते हो।
103. हां मुझमें मेरे दादा जी का अक्स नजर आता है,
वही आंखें वही चेहरा,
मुस्कान भी वही है,
मेरी आंखों में वही तेज नजर आता है,
हां मुझमें मेरे दादा जी का अक्स नजर आता है।
वही देर तक रेडियो सुनने की आदत हो गई,
और हो गई है आदत कहानियां सुनने की,
पर आपकी तरह कोई भी कहानी नहीं सुनाता है,
हां मुझमें मेरे दादा जी का अक्स नजर आता है।
आपकी उंगली पकड़ कर दूर खेत तक जाना,
फिर लौटते हुए आपके कंधे पर चढ़ जाना,
अब बिना आपके छाते के बदन भीग जाता है,
हां मुझमे मेरे दादा जी का अक्स नजर आता है।
उदास होकर जब मैं एक ओर बैठ जाता था,
वो आपकी ही याद थी, जिससे मन बहलाता था,
अब तो बस यादों का झोंका छूकर चला जाता है,
हां मुझमें मेरे दादा जी का अक्स नजर आता है।
इंतजार करता हूं कि कब आप गांव से आओगे,
एक बार फिर मुझे गोदी में लेकर झुलाओगे,
रह-रह कर ये सवाल मन को झकझोरता है,
हां मुझमे मेरे दादा जी का अक्स नजर आता है।
हैप्पी बर्थडे दादा बोलेने के कई अंदाज हैं। इनमें से कुछ प्यार और सम्मान भरे अंदाज हमने इस लेख में बताए हैं।
यहां दिए गए कोट्स, शायरी व कविता के जरिए आप अपने प्यारे दादाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। ये सभी कोट्स, शायरी और कविताएं हमने हर तरह के दादा जी को ध्यान में रखते हुए लिखी हैं। अब आप इनमें से उन बधाई संदेशों को चुन सकते हैं, जो आपके दादा जी पर एकदम परफेक्ट बैठ जाएं।