भूत की कहानियां

बच्चा नटखट हो, तो उसे काबू करना माता-पिता के लिए कोई जंग जीतने से कम नहीं होता। ऐसे बच्चों की शरारतें कम करने का एक तरीका है भूतिया कहानियां। बच्चों के लिए डरावनी कहानी न सिर्फ उनके नटखटपन को कंट्रोल कर सकती हैं, बल्कि डरपोक किस्म के बच्चों में थोड़ा साहस भरने का काम भी कर सकती हैं। मॉमजंक्शन के इस पेज पर आपको बच्चों के लिए उपयुक्त भूतों की कहानियां मिल जाएंगी, जिन्हें पढ़कर आप अपने बच्चों को सुना सकते हैं। घोस्ट स्टोरी फॉर किड्स में भूतनी का घर, भूतहा अस्पताल, आत्मा की सवारी और भूतिया सड़क जैसी कई डरावनी कहानियां मौजूद हैं। इनके अलावा भी कई सारी हॉरर स्टोरी फॉर किड्स यहां उपलब्ध हैं, जिनमें न सिर्फ रोमांच है, बल्कि थोड़ा कॉमेडी का तड़का भी है। डरावनी कहानियां बच्चों के लिए मनोरंजन का अच्छा जरिया साबित होंगी। बस फिर देर किस बात की आज से ही बच्चों को रोज एक डरावनी कहानी सुनाएं और खुद भी इनका आनंद लें।

Category-menu_iconCategory

|

Filters

scorecardresearch