जातक कथाएं

गौतम बुद्ध का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। माना जाता है कि सिर्फ एक जन्म में ही नहीं, बल्कि पिछले जन्मों में भी उनका जीवन प्रेरणादायक रहा था। उनके पिछले जन्म से जुड़े किस्से-कहानियों के संग्रह को ही जातक कथाएं कहा जाता है। दरअसल, बुद्धिजम के धर्म ग्रंथ त्रिपिटक के एक हिस्से को ही जातक कथा कहा जाता है, जिसमें कहानियों के माध्यम से जीवन के पाठ पढ़ाने की कोशिश की गई है।स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए भी जातक कथा शामिल की गई हैं। इन कथाओं में बुद्ध को कभी मनुष्य, तो कभी पशु के रूप में दिखाया गया है। कहानियों के इस भाग में हम लाए हैं कुछ रोचक जातक कथाएं, जिनकी मदद से बच्चों को मार्गदर्शन मिल सकता है और वे बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि जातक कथाएं क्या हैं। यह समझने के साथ कि जातक कथाएं किससे संबंधित हैं, बच्चे गौतम बुद्ध के जीवन के उपदेशों को भी बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

Category-menu_iconCategory

|

Filters

scorecardresearch