मुल्ला नसरुद्दीन की कहानियां

बच्चों को कहानी के किरदार हमेशा से रोमांचित और आकर्षित करते रहे हैं। वहीं, अगर कहानी के किरदार असल जिंदगी से ताल्लुक रखते हों, तो वो बच्चों के मन-मस्तिष्क पर एक अलग ही छाप छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक किरदार मुल्ला नसरुद्दीन का भी है। तुर्क देश में जन्मा यह महान रचनाकार आज भी अपनी हास्य प्रवृत्ति और उनसे जुड़े किस्से, चुटकुलों और कहानियों में जिंदा है। वजह यह है कि इन्होंने अपनी बातों को कहानियों, किस्सों और चुटकुलों में इस तरह तब्दील कर दिया कि ये आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। साथ ही हंसी-हंसी में जीवन की बड़ी सीख भी दे जाते हैं। इनकी रचनाओं में वाक्पटुता और तेज दिमाग का ऐसा बेहतरीन ताना-बाना देखने को मिलता है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। यही वजह है कि बच्चों के साथ-साथ वयस्कों को भी मुल्ला नसरुद्दीन के चुटकुले गुदगुदा जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे को हंसते-खेलते जीवन से जुड़ी वास्तविकता और तथ्यों से अवगत कराना चाहते हैं, तो मुल्ला नसरुद्दीन की कहानी इन हिंदी का यह बेमिसाल संग्रह आपके काम आएगा। फिर देर किस बात की आज से ही आप इस अंश में प्रकाशित होने वाली हर कहानी और किस्सों पर अपनी नजर बनाए रखें। जैसे-जैसे नई रचनाएं जुड़ती जाएं, आप इन्हें खुद भी पढ़ें और अपने बच्चों को भी सुनाएं।

Category-menu_iconCategory

|

Filters

scorecardresearch