राजा-रानी की कहानियां

बच्चों के लिए कहानी का जिक्र हो और राजा-रानी की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जैसे ही बच्चों का जमघट दादी-नानी के आसपास लगता है, तो हर बच्चे की पहली फरमाइश राजा-रानी की कहानी ही होती है। ये कहानियां आज से नहीं, बल्कि सदियों से सुनी और सुनाई जा रही हैं। इन राजा और रानी की कहानियों में कुछ सच्चे, अच्छे और नेक राजा मिलते हैं, तो कुछ धोखे और विश्वासघात का किस्सा बयां करते हैं। राजा-रानी के ऐसे कई किस्से हैं, जो हमें सच्चाई की राह पर चलने, लोगों की सेवा करने और साहसी बनने की प्रेरणा देते हैं। बस इसलिए, हमने अपनी कहानियों की श्रेणी में राजा-रानी की कहानियों को भी शामिल किया है। ये कहानियां बच्चों को जरूर पसंद आएंगी और वो इन्हें एक बार नहीं, बल्कि बार-बार सुनने और पढ़ने के लिए उत्साहित होंगे। इनमें से कुछ कहानियां सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं, तो कुछ काल्पनिक दुनिया की सैर करवाती हैं, लेकिन हर कहानी अंत में बच्चों को एक सीख जरूर देती है। फिर देर किस बात की, अभी खोलिए राजा-रानी की कहानियों का पिटारा और एक-एक करके बच्चों को सुनाएं।

Category-menu_iconCategory

|

Filters

scorecardresearch