100+ लड़कियों की तारीफ के लिए शब्द, स्टेटस व शायरी | Ladki Ki Tareef Ke Liye Words In Hindi

तारीफ सुनना आखिर किस लड़की को पसंद नहीं होता। दिल से की गई सच्ची तारीफों को लड़कियां कभी नजरअंदाज नहीं करती हैं। अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो सच्चे दिल से उनकी तारीफ कर आप उनके दिल में प्यार की दस्तक दे सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि लड़की की तारीफ में ऐसा क्या कहें कि जिससे वो इंप्रेस हो जाए, तो आपको अपनी इस उलझन का समाधान इस आर्टिकल में जरूर मिल जाएगा। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं 100+ लड़कियों की तारीफ के लिए स्टेटस व कोट्स, जिनके जरिए आप अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं।

सबसे पहले लेख में पढ़िए लड़कियों की तारीफ में बेहतरीन स्टेटस।

In This Article

लड़कियों की तारीफ करने के लिए स्टेटस | Ladki Ki Khubsurti Ki Tareef Shayari Status In Hindi

लड़कियों की तारीफ करना सबसे आसान है और सबसे मुश्किल भी। लड़की की तारीफ में सही समय पर कहे गए सही शब्द आपको आपके प्यार के और करीब ले जा सकते हैं और गलत शब्द उनके मन में आपकी नकारात्मक छवि बना सकते हैं। लेख में नीचे हम आपके लिए लड़कियों की तारीफ में ऐसे बेहतरीन स्टेटस लाए हैं, जिन्हें शेयर कर आप अपने प्यार की तारीफ कर सकते हैं।

  1. मुझे देखकर शर्म से नजरें चुरा लेती है वो,
    उसे बेवफा न समझ लूं इसलिए,
    चेहरे से जुल्फों को हटा जरा सा मुस्कुरा देती है वो।
  1. मुझे मालूम नहीं है कि क्या है हुस्न,
    मेरी नजरों में तो हसीन वो है जो तुम सा हो।
  1. देखे जो तुम्हे वो हर एक दीवाना हो जाये,
    खूबसूरती ऐसी है तुम्हारी कि तुम्हे देख चांद भी शर्मा जाए।
  1. क्या लिखूं तारीफ में तुम्हारी ए हुस्न की मल्लिका,
    कुंआ भी अगर तुम्हें देखे, तो वो भी प्यासा हो जाये।
  1. यह तेरा हुस्न और ये अदाएं तेरी,
    मार जाते हैं इन्हें देख मुहल्ले के सारे आशिक तेरे।
  1. आते हो जब तुम सामने मेरे,
    देख पाते हैं तुम को हम फिर कहां,
    दिल फिर कहीं होता है और होश फिर रहता कहां।
  1. खूबसूरती में उनकी कोई कमी तो होती,
    खुदा कसम वो फिर और ज्यादा खूबसूरत होती।
  1. जब यह चांद अधूरा आता है,
    मुझे बस एक ही ज़िक्र याद आता है,
    कि यह चांद इस चांद से कितना शर्माता है।
  1. नींद से क्या शिकवा करूं मैं जो रात भर आती नहीं,
    कसूर तो उस चेहरे का है, जो रात भर सोने देता नहीं।
  1. जिंदगी की हर एक शाम हसीन हो जाये,
    अगर मेरी इस जिंदगी में तू आ जाए
  1. मैं तुम पर नहीं तुम्हारी सादगी पर मरता हूं,
    यह फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे चाहो या न चाहो,
    मैं तो सिर्फ तुम पर ही मरता हूं।
  1. देख कर हुस्न उनका कब हुई है हमें उनसे मुहब्बत,
    वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया।
  1. आंखों में उनकी हमने क्या क्या देखा,
    कभी कातिल देखा तो कभी खुदा देखा।
  1. हमारा क्या है हम तो जी लेंगे उनके बगैर,
    दुख तो इन आंखों को, जो तड़पती हैं उन्हें देखे बगैर।
  1. देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,
    तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है।
  1. ये जो करती हैं जुल्फें पहरा तेरे चेहरे पर आकर,
    छुपा लेते हैं बादल जैसे चांद को जाकर।
  1. बिना तेरे यह मेरी जिंदगी अधूरी नहीं,
    पर बिना तेरे मेरी यह जिंदगी पूरी बची नहीं।
  1. जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है,
    हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है।
  1. यूं न निकला करो आप अचानक रात को,
    चांद बेचारा छुप जाएगा बादलों में देखकर आपको।
  1. निगाह उठे आपकी तो सुबह और झुके तो शाम हो जाए,
    जो गर मुस्कुरा दो, तो आज कत्लेआम हो जाए।
  1. धीरे से सकती है रात उसके आंचल की तरह,
    दिखता है फिर चांद उनके चेहरे की तरह।
  1. तेरी पलकों की छांव में मेरी शाम गुज़र जाए,
    एक बार देखा जो फिर मुस्कुरा कर यूँ,
    कहीं इससे मेरी धड़कने न रुक जाए।
  1. यह आईना क्या देगा उनके हुस्न की खबर,
    मेरी आंखों से आकर वो पूछें कि कितने खूबसूरत हैं वो।
  1. तेरे हुस्न का दीवाना हर कोई होगा,
    पर मेरे जैसा आशिक कोई और न होगा।
  1. मैं ये दावे से कहता हूं कि ऐसा न हो कि तुझको भी दीवाना न बना दे,
    तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर बना कर तो देख।
  1. तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
    खूबसूरती की इंतेहा है तू,
    तुझे जिंदगी बनाने को जी चाहता है।
  1. कजरारी आंखों से जब वो देखते हैं,
    हम भी अपने होश यू खो बैठते हैं,
    कैसे मिलाएं उनकी आंखों से आंखें,
    वो तो आंखों से ही मदहोश कर देते हैं।
  1. कुछ अपना मन है कुछ मौसम रंगीन है,
    तारीफ करू या चुप रहूं जुर्म दोनो ही संगीन हैं।
  1. हर बार इल्ज़ाम लगा देते हो तुम हम पर मुहब्बत का,
    कभी देखा है आईना कि कितनी खूबसूरत हो तुम।
  1. उनकी मुस्कुराहट पर कत्लेआम होते होते,
    उनकी आंखों के चर्चे पूरी अवाम में होते हैं,
    अब ऐसी हुस्न ए मल्लिका की हम क्या करें तारीफ,
    जिनकी तारीफ में यह दिन और शाम होते हैं।
  1. रात बड़ी मुश्किल से सुलाया है मैंने खुद को,
    अपनी आंखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।
  1. मैं उम्र भर नहीं दे सका जिनका जवाब,
    उनकी आंखें एक मुलाकात में हम से वो सवालात कर गईं।
  1. कौन कहता है कि आप चांद जैसे हो,
    सच तो ये है कि चांद खुद आपके जैसा है।
  1. तेरा यूं सजना भी किसी कयामत से कम नहीं,
    तुझे देखूं तो जान जाये, ना देखूं तो दिल बेचैन रहे।
  1. तू दिल में बसता है मेरे, किसी और से हमें क्या करना,
    मैं गुलाम हूं और तू है रानी हुस्न की, मुझे प्यार का इजहार क्या करना।
  1. छुपा लूं मैं दिल में उनकी सूरत,
    आंखों में उतार लूं मैं उनकी मूरत,
    जहां भी देखूं फिर मैं बस वो ही वो नजर आये।
  1. यही चेहरा यही आंखें यही नजाकत बस यही रंगत निकले,
    तराशूं जब मैं कोई ख्वाब, तो बस तेरी सूरत निकले।
  1. तेरी आंखें हैं किसी झील की तरह,
    तेरा यह रूप खिलते गुलाब की तरह,
    जमीं पर हो तुम उस चांद की तरह।
  1. लगता है कि खुदा ने तुम्हें बड़ी खूबसूरती से बनाया है,
    फूल, खुशबू, झील ये चांद इन सब का अक्स तुझमें समाया है।
  1. देखा उन्होंने ऐसी नज़र से कि मेरे होश उड़ गए,
    देख उनका हुस्न जैसे कोई तार उनसे जुड़ गए।
  1. अब तो रहना आपके बिना दुश्वार से लगता है,
    मुझे भी हो गया है उनसे प्यार से लगता है।
  1. आपसे है शिकायत हमें कि आप हमसे मिलते नहीं,
    हर पल याद करते हैं हम आपको और आप हैं कि समझते नहीं।
  1. जो गुस्से में निखरा है, आपके उस रूप का क्या कहना,
    कुछ देर मुझसे बस यूं ही खफा रहना
  1. हुस्न-ए मल्लिका हो तुम,
    सबसे खूबसूरत हो तुम,
    औरों से बिल्कुल अलग हो तुम,
    जन्नत से आई कोई परी हो तुम।
  1. तुम्हारी खूबसूरती की दिन रात मैं तारीफ करता हूं,
    तुम्हारी तस्वीर लेकर यूं ही दिन रात देखा करता हूं।
  1. तुम्हारी ये नशीली आंखें और उनमें वो गहरा काजल,
    तुम्हें और खूबसूरत बनाती हैं, हमें और मदहोश करती हैं।
  1. एक तो उनके गाल का वो तिल कहर बरपाता है,
    और जब वो मुस्कुराते हैं, तो हुस्न सौ गुणा बढ़ जाता है।
  1. लगता है मेरी आंखों को तेरा नशा हो गया है,
    जब से तुम्हें देखा है इन्हें कुछ और खूबसूरत लगता ही नहीं है।
  1. तेरी खूबसूरती पर नाज़ करते हैं,
    तेरी सब बातों पर हम विश्वास करते हैं,
    शायद नहीं होगा तुझे मालूम हम तो तेरी निगाहों से भी बात करते हैं।
  1. अपनी निगाहों से वो अक्सर यूं शरारत करते हैं,
    अपने हुस्न से ही नहीं वो तो अपनी अदाओं से भी कयामत करते हैं।
  1. उनकी हर अदा हमें तो मुहब्बत सी लगती है,
    अब तो उनसे एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है।
  1. बहुत हसीन हैं आप और बहुत खुशनसीब हैं हम,
    खुदा ने जो तुम्हें यूं तराश कर मेरे लिए इस जहां में भेजा है।
  1. फूलों से सुंदर और सागर से गहरा कोई और हो नहीं सकता,
    गर बात आपकी आंखों की है, तो इनसे प्यारा कुछ और हो नहीं सकता।
  1. जब से हुए हैं तेरी आंखों को देखकर हम घायल,
    अब तो उनके सिवा कुछ और अच्छा नहीं लगता,
    देखे जो तुम्हें कोई और तो अच्छा नहीं लगता।
  1. चाहते हैं कि वो बस मेरी आंखों के सामने बैठे रहें,
    उन्हीं के संग मेरा पूरा दिन बीत जाए,
    वो नज़रे झुकाएं तो दिन ढले और नज़रे उठाएं तो सुबह हो जाए।
  1. उनकी तो साजिश ही थी यूं जुल्फें खोलकर कत्ल करने की,
    पर दिल ने भी बेखौफ जीने की वजह ढूंढ ली।
  1. याद आता है जब उनका खूबसूरत चेहरा,
    तो लबों पर अक्सर फरियाद आ जाती है,
    भूल जाते हैं हम सारी दुनिया जब मोहब्बत उनकी याद आती है।
  1. अपना चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो,
    इस खूबसूरत शाम को और सजाने की इजाजत दे दो,
    बस मुझे तुमसे इश्क़ करने की इजाजत दे दो।
  1. असली खूबसूरती किसी की तारीफ की मोहताज नहीं होती,
    उसके लिये तो बस आंखों की वाह वाही ही काफी होती है।
  1. हैरान हूं मैं देखकर तेरे आईने का जिगर,
    एक तो तेरी कातिल नज़र और उस पर काजल का कहर।
  1. ये तिल का पहरा भी जरूरी है तेरे चेहरे पे,
    डर रहता है कि कोई तेरी खूबसूरती को नज़र न लगा दे।
  1. बन गया दीवाना मैं तेरे हुस्न का बातों बातों में,
    तू इतना खूबसूरत है कि मैं खुद को ऐसा करने से रोक ही नहीं पाया।
  1. पिये हमने हज़ारों जाम पर तेरी आंखों का नशा ही अलग है,
    देखे हमने भी हज़ारों जलवे पर तेरी अदा की बात ही कुछ और है।
  1. न खूबसूरती चेहरे में है आपकी, न आपके लिबास में,
    ये तो आपकी इन जालिम नज़रों का खेल है, जो कत्लेआम कर जाती हैं।

लड़की की तारीफ में स्टेटस तो आपने पढ़ लिए, अब आगे पढ़िए लड़कियों की तारीफ में बेहतरीन कोट्स।

लड़कियों की तारीफ के लिए कोट्स | Ladki Ki Tarif Quotes In Hindi

लड़के अक्सर प्यार में लड़कियों की तारीफ करते हैं, ताकि लड़कियों का ध्यान उनकी और जाए। इसके लिए वो उनकी तारीफ में ऐसी लाइनें कहना चाहते हैं, जो सीधा उनके दिल में दस्तक दे। यहां नीचे हमने लड़कियों की तारीफ के लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन कोट्स दिए हैं, जो लड़की को इंप्रेस करने के लिए आपके काम आ सकते हैं।

  1. लिखूं क्या मैं उनके सूरतेहाल पर, लिखते लिखते स्याही खत्म हो गयी पर उनकी अदाएं नहीं
  1. होते जो तुम थोड़ा कम खूबसूरत, तो भी बहुत खूबसूरत होते, जहान में हसीन बहुत से होंगे पर हमारे लिए तो आप ही सबसे प्यारे हैं।
  1. खूबसूरत वो इतने हैं कि हमारी निगाहें उनके चेहरे से हटती नहीं और वो शिकायत हमारी नज़रों की कर देते हैं।
  1. बनी है जबसे तस्वीर उनकी मेरी आंखों में, लोग अब मेरी आंखों से जलने लगे हैं।
  1. ज़ुल्फ़ों का यूं मत बांधा करो तुम अपनी, हवाएं नाराज़ हो जाया करती हैं।
  1. बड़ी अजीब हसरत है मेरी इन आंखों की भी, जब भी खुलती हैं आपके दीदार की ख्वाहिश करती हैं।
  1. क्या तारीफ करें हम उनकी जिनकी तारीफ खुद वो चांद करता है।
  1. उनकी एक निगाह से कत्ल होते हैं हज़ार, एक निगाह हमें भी तक ले अब बिना तुम्हारे ज़िंदगी कटती नहीं है।
  1. कुछ तो बात है उसकी आंखों में, जब भी देखता हूं एक अजीब सा नशा हो जाता है।
  1. नहीं था मालूम कि हुस्न क्या होता है, एक दिन दीदार हुआ और सब पता चल गया।
  1. हमें कहां मालूम था तुम्हारे चेहरे के तिल का राज, किसी ने बताया कि आपकी खूबसूरती का पहरेदार है वो।
  1. होकर खामोश हम तुम्हें देखा करते हैं, कहते हैं इबाबत में बोला नहीं करते।
  1. हसीन तो और भी हैं इस जहान में, लेकिन जब उन्होंने पर्दा हटाया तो खुद चांद भी शर्मा के बादलों में छिप गया।
  1. छिड़क कर होठों पर हल्की सी हंसी, उन्होंने खुद को औरों से खूबसूरत बना लिया
  1. तुम्हारे ये पंखड़ियों जैसे होंठ और उन पर ये गुलाबी रंग, उन्हें छूने को मन करता है, उनसे बातें करने को मन करता है।
  1. लिखना चाहता हूं मैं किताब उनके हुस्न के ऊपर, पर जब-जब उनसे मुलाकात होती है, तो होश खो बैठते हैं हम अपना।
  1. अपनी आंखों के जादू से वो खुद भी नहीं हैं वाकिफ, रखते हैं मरने का शौक जो ये उन्हें भी जीना सीखा देती हैं।
  1. इस डर से देखा नहीं जी भर कर उन्हें, कहते हैं कि लग जाती है नज़र अपनों की भी।
  1. मुझसे जब मिलो नज़रें उठाकर मिलो, मुझे पसंद है अपने आप को नज़रों में तुम्हारी खुद को देखना।
  1. क्या कशिश है आंखों में उनकी, बस एक बार उनकी तरफ देखा और उन्हीं का हो गया।
  1. आज फिर नींद में उठ कर चलने लगा मैं, बताया जो पता किसी ने तेरे घर का सपने में मुझे।
  1. तेरे हुस्न को किसी नकाब की जरूरत क्या, न जाने कौन रहता होगा होश में तुझसे आंख मिलने के बाद।
  1. दिखाया मैंने जब चांद को अपना चांद, तो उसके बाद चांद कभी अपनी खूबसूरती पर इतराया नहीं।
  1. क्या पूछते हो हमसे हुस्न की तारीफ, हमने तो जिससे मुहब्बत की वो ही सबसे खूबसूरत है।
  1. इस तरह से वो मुस्कुराते हैं कि परेशान लोग भी उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं।
  1. उसके हुस्न के दीदार को तरस गया था मैं, आज वो बाहर निकले और मुद्दतों बाद उनका दीदार हो गया।
  1. उसे तो सजने संवरने की जरूरत नहीं, उन पर तो हया भी एक गहना लगती है।
  1. तारीफ में उनकी तो हमारे लफ्ज़ ही काम पड़ गए, वरना हम भी किसी शायर से कम नहीं।
  1. जुल्फों की आपकी क्या तारीफ करें, ये वो बादल हैं जो इस जमीं के चांद को छुपा रखते हैं।
  1. ए हुस्न की मल्लिका कहीं तेरी मोहब्बत में मैं जल न जाऊं, तू कर इश्क़ मुझसे धीरे धीरे।
  1. न कर पर्दा तू अपने हुस्न पर इसका कोई नहीं है फायदा, आखिर कौन रहता है होश में आपके दीदार के बाद।
  1. अब कैसे उठेगी ये आंखें किसी और को देखने के लिए, उसके हुस्न की एक झलक हमें पाबंद बना गई।
  1. खूबसूरत हैं आपकी आंखे और इनमें हया है, बस इन्हीं की जादूगरी से तो मेरा दिल गया है।
  1. तुम्हारी ये घनी काली जुल्फें और उनमें वो रेशमी रंग, उनमें खो जाने का दिल करता है, उनमें सिमट जाने का मन करता है।
  1. उनकी बातों का क्या कहना, जब भी लब खोलते हैं, अल्फ़ाज़ फूल बनकर निकलते हैं।
  1. बन गया हूं दीवाना मैं तारीफ तेरी करते करते, अब यूं खूबसूरती से न देख मुझे कहीं मर ही न जाऊं मैं
  1. हुस्न दिखा कर मोहब्बत कब हुई है, वो तो उनकी आंखें थीं, जो उठी और हमारी जान ले गई।

लड़कियों की तारीफ में कोट्स के बाद अब उनकी तारीफ करते हुए ध्यान रखने वाली बातें भी जान लें।

लड़कियों की तारीफ करने से जुड़ी 10 जरूरी टिप्स

लड़कियों को तारीफ पसंद होती हैं, यह सोचकर कई लड़के उनकी झूठी तारीफों के पुल बांधने लग जाते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी गलती बन जाती है। लड़कियों को बेशक तारीफ पसंद होती हैं, लेकिन बशर्ते वो झूठी न हों। कई बार झूठी तारीफों के चक्कर में सच्चे एहसास छिप जाते हैं। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं लड़कियों की तारीफ करने से जुड़ी 10 जरूरी टिप्स, जिन्हें ध्यान में रखकर आप उन्हें आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं।

  1. झूठी तारीफ न करें :  लड़की की कभी भी झूठी तारीफ न करें, क्योंकि लड़कियां झूठ को आसानी से भांप लेती हैं। अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो उसकी झूठी तारीफ कर अपने सच्चे एहसासों पर पर्दा न डालें। सौ झूठी तारीफों से बेहतर है कि आप दो सच्ची लाइनें कहें।
  1. मर्यादा का ध्यान रखें : लड़की की तारीफ करते हुए कभी भी अपनी मर्यादा न लांघें। लड़की की तारीफ करते हुए ध्यान रखें कि उनकी तारीफ में कहे गए शब्द अश्लील न हों, जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचे।
  1. बनावटीपन से दूर रहें : अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो उन्हें इंप्रेस करने के लिए अपने आप को न बदलें। लड़की की तारीफ करते हुए बनावटीपन से बचें। अपने जज्बातों को बयां करते हुए ध्यान रखें कि आप जो हैं वैसे ही रहें।
  1. सही समय और परिस्थिति का ध्यान रखें : लड़की की तारीफ करते हुए सही समय और परिस्थिति का ध्यान जरूर रखें। हो सकता है कि जिस समय आप अपने प्यार के करीब जाने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हों, वो किसी काम में व्यस्त हों या फिर किसी ऐसी परिस्थिति में हों कि आपकी बातें उन्हें इंप्रेस करने की बजाय उन्हें आपसे दूर कर दें।
  1. उनकी सहजता का ध्यान रखें : लड़की की तारीफ करते हुए ध्यान रखें कि आपकी बातें कहीं उन्हें असहज न कर दे। अगर लड़की आपके साथ सहज महसूस करेगी, तो ही वो आपकी बातों को समझ पाएगी।
  1. तारीफ करते हुए निगाहें न चुराएं : जब भी आप तारीफ के जरिए लड़की से अपनी दिल की बातें कहें, तो उनसे नजरें न चुराएं और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहें। अगर आप बातें करते हुए उनसे नजरें चुराते हैं, तो हो सकता है कि वो आपको और आपकी बातों को गंभीरता से न ले।
  1. उनसे जुड़ी हो तारीफ : अगर आप किसी लड़की की तारीफ कर रहे हों, तो यह जरूरी है कि तारीफ उनसे जुड़ी हो। यह जरूरी नहीं कि लड़कियों की तारीफ सुंदरता से ही जुड़ी हो। आप उनकी खूबियों की भी तारीफ कर सकते हैं।
  1. लड़की का मूड भांपें : लड़की से दिल की बात कहने से पहले उनका मूड जरूर भांप लें। ऐसा संभव है कि वो भी आपको पसंद करती हो, लेकिन जिस दिन आप उनसे दिल की बात कह रहे हों, उनका मूड अच्छा न हो और न चाहते हुए भी वो आपको रिजेक्ट कर दें।
  1. दोबारा प्रयास करें : कई बार परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं होतीं। अगर वो भी आपको पसंद करती हैं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वो आपको एक बार रिजेक्ट कर चुकी हैं, तो आप अनुकूल परिस्थितियों में दोबारा उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं। ऐसे में उनकी तारीफों में कहे गए शब्द उनका दिल जीतने में आपकी मदद कर सकते हैं।
  1. रिजेक्शन को स्वीकारें : अगर आप तारीफों के जरिए लड़की से अपने दिल की बात कहते हैं और वो उसे स्वीकार नहीं करती है, तो आप निराश न हों और रिजेक्शन को स्वीकार करें। यह जरूरी नहीं कि जिसे आप प्यार करते हों वो भी आपको प्यार करे, इसलिए दूसरों की पसंद का सम्मान करना सीखें।

दोस्तों, तारीफ में कहे गए प्यार भरे दो सच्चे शब्द किसी के भी मन में अमिट छाप छोड़ जाते हैं। हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दिए गए लड़कियों की तारीफ में बेस्ट स्टेटस व कोट्स आपको अपने स्पेशल समवन की तारीफ करने में आपके लिए मददगार साबित होंगे। इस तरह के और भी बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए मॉमजंक्शन से जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.