100+ ननद के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, शायरी व कोट्स | Sister in Law Birthday Wishes, Shayari And Quotes In Hindi

ससुराल में हर रिश्ते की अपनी अलग अहमियत होती है। प्यार मुहब्बत व सम्मान से जुड़े हुए ये रिश्ते अमूल्य होते हैं। ये प्यारे रिश्ते ही तो नई नवेली दुल्हन को नए माहौल में अपनेपन का एहसास दिलाते हैं। इन्हीं खास रिश्तों में से एक होता है ननद-भाभी का रिश्ता। भाभी के लिए ननद किसी बहन या सहेली से कम नहीं होती, वहीं भाभी भी ननद के लिए मां की तरह होती हैं। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉमजंक्शन के इस खास लेख में हम लेकर आए हैं, ननद के जन्मदिन पर बर्थडे कोट्स, शायरी व बधाई संदेश। भाभी अपनी प्यारी ननद के लिए इनमें से अपना पसंदीदा संदेश व कोट्स चुनकर एक खूबसूरत तोहफे या कार्ड के साथ भेज सकती है। तो बिना देर करते हुए पढ़ें हैप्पी बर्थडे विशेज फॉर सिस्टर इन लॉ।

चलिए पढ़ते हैं ननद के जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं, शायरी व कोट्स।

In This Article

100+ ननद के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, शायरी व कोट्स | Happy Birthday Nanad Ji In Hindi

इस खास लेख में हम ननद को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अलग-अलग प्यारे-प्यारे संदेश, कोट्स, शायरी व् स्टेट्स शेयर कर रहे हैं। हमने 100 से भी ज्यादा शुभकामनाओं के संदेश साझा किए हैं और इन्हें हमने चार अलग-अलग केटेगरी में बांटा है। ऐसे में ननद के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाभी एक खूबसूरत से तोहफे के साथ इन चार केटेगोरी में से किसी एक में से अपनी ननद के लिए संदेश चुनकर उन्हें भेज सकती है। इसके अलावा, वे चाहें तो सोशल मीडिया पर भी अपने ननद के लिए कोट्स या शायरी शेयर कर उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं। तो पढ़ना शुरू करें ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले ये प्यारे विशेज।

लेख की शुरुआत करते हैं ननद को जन्मदिन की बधाई संदेश देने से।

ननद के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश | Birthday Wishes for Sister in Law in Hindi

अंग्रेजी में ननद को सिस्टर-इन-लॉ कहने का प्रचलन है। जिसका अर्थ है आपके जीवनसाथी की बहन, वो बहन जिन्होंने हर सुख दुख में आपके जीवनसाथी का साथ निभाया हो, जिन्होंने बचपन से लेकर अब तक आपके जीवनसाथी को केवल प्यार व दुलार ही दिया हो। अब ऐसे खास व्यक्ति के लिए जन्मदिन की खास शुभकामनाएं होनी ही चाहिए। इससे उन्हें न सिर्फ स्पेशल महसूस होगा, बल्कि ननद-भाभी के बीच का संबंध भी मधुर बना रहेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं ननद के लिए जन्मदिन के शुभकामना संदेश से, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  1. मेरी प्यारी ननद जिस तरह आपने हमेशा ही अपने भईया की लंबी उम्र की कामना की है, उसी तरह आपके जन्मदिन पर मैं आपके लिए एक लंबी व स्वस्थ जिंदगी की कामना करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी ननद।
  1. बार बार दिन ये आए, बार बार दिल ये गाए
    मेरी प्यारी ननद को मेरी उम्र भी लग जाए।
    हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद जी।
  1. मेरी सबसे खूबसूरत ननद को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
    हैप्पी बर्थ डे गॉर्जियस।
  1. मैं प्रार्थना करती हूं कि मेरी ननद को अपने पति व परिवार से खूब सारा प्यार व दुलार मिले। आप हमेशा ही इस घर की लाडली रहोगी।
    हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद जी।
  1. तितलियों की तरह इस घर में अनेक खूबसूरत रंगों को बिखेरने वाली प्यारी ननद को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां।
  1. जिस तरह सूरज के आने से घना अंधेरा दूर हो जाता है, उसी तरह मैं आपके लिए भगवान से ढेर सारी रोशनी व उजाले की कामना करती हूं। प्यारी ननद को जन्मदिन की बधाई।
  1. आज के इस सुअवसर पर ऊपरवाले से आपकी सुख शांति और समृद्धि की कामना करती हूं।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. भगवान से प्रार्थना है कि आपकी जिंदगी की हर सुबह आपके जीवन में नयी उम्मीद लेकर आए।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद।
  1. दुआ करती हूं कि आप पर ईश्वर का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
    जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
  1. अपनी प्यारी बातों की तरह प्यारी सी ननद को आज का ये शुभ दिन मुबारक हो।
    हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद।
  1. मेरी ननद होने के साथ-साथ आप एक खूबसूरत व अच्छे दिल वाली महिला भी हैं और इस बात का मुझे बेहद गर्व है।
    मेरी ओर से आपको जन्मदिन मुबारक हो।
  1. जिस तरह से आप अपनी जिंदगी जीती हैं यह मेरे लिए प्रेरणा का एक स्त्रोत है।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी ननद।
  1. जीवन की कठिन उलझनों को चुटकियों में सुलझाने वाली ननद को उनके जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. फूलों की तरह कोमल व मासूम दिल रखने वाली ननद को बर्थडे मुबारक हो।
    हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद जी।
  1. अच्छे दिल व अच्छी सोच वाली मेरी प्यारी ननद को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. ईश्वर करे मेरी लाखों में एक ननद की हर एक मनोकामना पूर्ण हो।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. खुदा करे वो आपको दीर्घायु दे और आपका साथ जीवन भर हमारे साथ बना रहे।
    हैप्पी बर्थडे ननद जी।
  1. ईश्वर ने भले ही मेरी मां की कोख से मुझे कोई बहन न दी हो, लेकिन बहन के रूप में अपनी ननद को पाकर मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली मानती हूं।
    हैप्पी बर्थडे ननद जी।
  1. आपके साथ बिताया हुआ हर एक पल मेरे लिए खास है। ईश्वर करे आप हमेशा मुस्कुराती रहें।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. हमेशा खुश और मस्त रहने वाली मेरी प्यारी ननद, आपको आज का ये खास दिन बहुत बहुत मुबारक हो।
  1. भगवान करे आपका ये जन्मदिन और आने वाला हर एक जन्मदिन आपको सुख समृद्धि और यश प्रदान करे।
    जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
  1. बहन की तरह प्यार करने वाली तथा मां की तरह जीवन का पाठ पढ़ाने वाली प्यारी ननद को जन्मदिन की लाखों करोड़ों बधाइयां।
  1. मेरी पार्टनर इन क्राइम को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
    ईश्वर करे भविष्य में भी हम दोनों मिल कर ऐसी ही मजेदार प्लानिंग करती रहें।
  1. इस घर की रीढ़ को मेरी ओर से जन्मदिन मुबारक हो।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी।
  1. एक पल में ही सबका दिल जीत लेने वाली मेरी बेस्ट ननद को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।

बर्थडे मैसेज के बाद अब आगे स्क्रॉल करें और पढ़ें ननद के लिए जन्मदिन के प्यारे-प्यारे बधाई कोट्स।

ननद को जन्मदिन की बधाई कोट्स | Birthday Quotes for Sister in Law in Hindi

अच्छे सुविचार किसे पसंद नहीं आते, खास तौर पर तब जब ये आपसी संबंधों को और गहरा करने में मदद करते हैं। ऐसे में भाभी अपनी ननद को जन्मदिन की बधाई यहां दिए गए कोट्स के माध्यम से भी दे सकती हैं। तो ननद को जन्मदिन की बधाई के लिए उन्हें भेजे यहां दिए गए प्यारे कोट्स।

  1. मुझे हमेशा ही आपके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ऊपरवाले से प्रार्थना है कि वो आपको लंबी उम्र दे और आपको हमेशा खुश रखें। जन्मदिन मुबारक मेरी ननद कम बहन।
  1. आप एक बेस्ट ननद होने के साथ-साथ एक खूबसूरत दिल वाली इंसान भी हैं। ऐसी प्यारी ननद को
    जन्मदिन मुबारक हो।
  1. मेरी गलतियों को नजरअंदाज कर मुझे हमेशा ही प्यार करने वाली मेरी प्यारी ननद, आपको आज का ये दिन मुबारक हो। हैप्पी बर्थडे!
  1. दुनिया की सबसे अच्छी ननद को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. मेरे ख्वाबों को पंख देकर उन्हें साकार करने में मेरी मदद करने वाली ननद को उनके जन्मदिन की लाखों करोड़ों शुभकामनाएं।
  1. कहते हैं हर किसी के जीवन में एक एंजेल होती है और मेरी जिंदगी की वो एंजल आप हैं।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद।
  1. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपका ये जन्मदिन आपके जीवन में इतनी खुशियां लेकर आए कि आपका दामन भी छोटा पड़ जाए। जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. आज के इस शुभ दिन पर मैं खुदा से यही मांगती हूं कि वह आपकी झोली दुनिया की हर एक खुशी से भर दे।
    हमेशा मुस्कुराती रहना मेरी ननद कम बहना। हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी!
  1. आपके जन्मदिन पर मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर आपके मान सम्मान व यश में बढ़ोतरी करे।
    जन्मदिन की बधाइयां।
  1. मैं दुआ करती हूं कि आपका हर एक सपना साकार हो और आपका जीवन मुस्कुराहटों से भरा रहे।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. मेरे दुख दर्द में हमेशा मेरा साथ निभाने वाली प्यारी ननद को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
  1. मेरे छोटे से घर की बड़ी सी रौनक को जन्मदिन मुबारक हो। हैप्पी बर्थडे ननद जी।
  1. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि मेरी ननद की प्यारी झिलमिल आंखों में कभी पानी न आए और वो हमेशा ऐसे ही खुशियां मनाएं। जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
  1. ननद के रूप में दोस्त को पाना किस्मत वालों को ही नसीब होता है। ऐसी ही एक दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो।
  1. मां बाबा और भाईया-भाभी की दुलारी मेरी प्यारी सी ननद को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. हर बहन अपने भाई की चहेती होती है, लेकिन तुम अपने भाई के साथ मेरी भी फेवरेट हो। हमेशा खुश रहो मेरी प्यारी ननद।
  1. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दुख क्या होता है तुम इस बात से हमेशा अनजान रहो। हैप्पी बर्थडे ननद जी।
  1. आपके जैसी ननद दुनिया की हर भाभी को मिले और आपका चेहरा हमेशा ऐसे ही फूलों सा खिले। जन्मदिन की लाखों करोड़ों शुभकामनाएं।
  1. मैं ऊपरवाले से दुआ करती हूं कि आपका भोला सा चेहरा हमेशा मुस्कुराता रहे। इसमें शिकन की एक लकीर भी न आने पाए। हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी।
  1. खुदा करे आपका जीवन हर गम से अनजान रहे। आपको गम की परछाई भी छूने ना पाए। जन्मदिन की लाखों-करोड़ों बधाई।
  1. मैं भले ही आपसे दूर हूं, लेकिन फिर भी आपके दिल के उतनी ही करीब हूं।
    आपकी खुशहाली की कामनाओं के साथ जन्मदिन की ढेरों बधाइयां ननद जी।
  1. मैं प्रार्थना करती हूं की आज का दिन आपके जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन हो। हैप्पी बर्थडे डिअर।
  1. मेरी खुदा से यही दुआ है कि वो तुम्हें एक लंबी उम्र व स्वस्थ शरीर दे। जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. हमारे जीवन में ढेरों हंसी व खुशियां लाने के लिए धन्यवाद ननद जी। जन्मदिन की लाखों बधाइयां प्यारी ननद जी।
  1. आपके जैसी ननद के मेरे जीवन में होने को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

लेख से जुड़े रहिए और आगे पढ़िए ननद के जन्मदिन के लिए बधाई स्टेटस।

ननद को जन्मदिन की बधाई स्टेटस | Happy Birthday Status for Sister in Law in Hindi

सोशल मीडिया के इस युग में हर ज्यादातर लोग दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए खास संदेश सोशल मीडिया स्टेटस या पोस्ट के जरिये देते हैं। ऐसे में भाभी अपनी ननद के साथ एक प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यहां दिए गए स्टेटस को शेयर कर सकती हैं। तो ननद के जन्मदिन की बधाई के ढेरों शुभकामनाएं व बधाई स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं:

  1. सभी का ख्याल रखने वाली व परिवार में सबसे नरम दिल वाली ननद को जन्मदिन की बहुत सारी मुबारकबाद।
  1. मेरी प्यारी ननद, आप मेरे जीवन का बेहद अहम व महत्वपूर्ण हिस्सा हो।
    जन्मदिन मुबारक हो डिअर।
  1. दुनिया की सबसे प्रतिभावान लड़की को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी।
  1. ननद जी, आप मेरे लिए एक रोल मॉडल हो। हर रोज़ मुझे आपके जीवन से कुछ न कुछ ज़रूर सीखने को मिलता है। आपके जन्मदिन पर आपको ढेरों बधाइयां।
  1. यदि ऊपरवाला मुझे मेरी ननद चुनने का अधिकार दे तो मैं हर जन्म में ननद के रूप में आप ही को चुनना पसंद करूंगी।
    जन्मदिन मुबारक हो।
  1. मेरी प्यारी ननद, आप हर तरीके से एक परफेक्ट ननद हो।
    आपके जन्मदिन पर आपकी खुशहाली की कामना करती हूं।
  1. अगर दुनिया में बेस्ट ननद का अवॉर्ड दिया जाता तो मैं यह अवॉर्ड आपको देने की सिफारिश करती।
    हैप्पी बर्थडे टू यू वर्ल्डस बेस्ट ननद।
  1. खुदा करे इस जन्मदिन में तुम्हारा हर एक ख्वाब साकार हो।
    हैप्पी बर्थडे ननद जी।
  1. आसमान में जितने भी तारे हैं, उस हर एक तारे से मैं आपकी खुशी मांगती हूं।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं ननद जी।
  1. समय के साथ साथ मेरी नज़रों में आपके लिए इज़्ज़त और बढ़ती जाती है।
    मेरी ननद को जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद।
  1. हिप हिप हुर्रे। थ्री चीयर्स फॉर माइ सिस्टर इन लॉ।
    मेरी ऑसम ननद को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
  1. ऊपरवाले से दुआ है कि तुम्हारी ज़िंदगी की राह में फूल ही फूल बिछे हों। तुम्हें कभी कांटों का सामना न करना पड़े।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. खुदा करे ज़िंदगी के इस लंबे सफर में तुम्हें हर मोड़ पर खुशियां ही खुशियां मिलें।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद।
  1. एक अद्भुत महिला और सबका साथ देने वाली ननद को हमारे पूरे परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. मैं आशा करती हूं कि आपका ये जन्मदिन यादगार रहे। आपके साथ रहकर आपका जन्मदिन मनाने में मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. जिस तरह गोंद चीज़ों को एक साथ जोड़ कर रखता है, उसी तरह हम सभी सदस्यों को एक साथ जोड़कर रखने के लिए शुक्रिया मेरी प्यारी ननद।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. एक अच्छी बहन, दोस्त, ननद और इस परिवार के सदस्य होने के लिए आपका शुक्रिया।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
    ईश्वर आपको दीर्घायु दे।
  1. हमेशा जवां दिल वाली ननद को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
    हमेशा मुस्कुराती रहो।
    हैप्पी बर्थडे ननद जी।
  1. मेरी भोली सी ननद को जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद।
    हैप्पी बर्थडे डिअर।
  1. हमें हमेशा दया व प्रेम का पाठ सिखाने वाली मेरी प्यारी ननद को उनका जन्मदिन मुबारक को।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।

लेख के अगले हिस्से में हम लेकर आए हैं ननद के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी।

हैप्पी बर्थडे ननद शायरी | Birthday Shayari for Sister in Law in Hindi

अगर मैसेज, कोट्स से कुछ हटकर ट्राई करना है, तो ननद के जन्मदिन पर शायरी भेजना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं ननद को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कुछ खास शायरियां। हम आशा करते हैं कि आपको हमारी ये छोटी सी कोशिश पसंद आ रही होगी। तो ननद के सामने जाहिर करें अपना शायराना अंदाज, यहां से पसंद करें शायरी और करें अपनी ननद को विश। ननद के लिए शायरी कुछ इस प्रकार हैं:

  1. दिन ये बार-बार आए,
    खुशियों की बौछार लाए,
    रहे होंठों पर हंसी इतनी,
    कि चांद भी शरमा जाए।
    ननद जी को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं!
  1. दोस्तों की तरह खूब गप्पे लड़ाना,
    कभी एक दूजे को जी भर के चिढ़ाना,
    कभी मिलकर मीठे पकवान बनाना,
    मेरी ननद से सीखा है मैंने सदा मुस्कुराना।
    जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
  1. किसी भी विषय पर बात हो करनी,
    या बनानी हो हलवा पूरी और चटनी,
    परेशानी चाहे कितनी भी हो, टेंशन क्यों है करनी,
    जब साथ है मेरे ननद के रूप में एक प्यारी सी संगिनी।
    हमेशा खुश रहो मेरी प्यारी ननद।
  1. खुशनसीबी है हमारी जो आप हमारे घर में आई हो,
    लक्ष्मी बन इस घर में ढेरों खुशियां लाई हो।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी!
  1. खुशियां इतनी मिले की गम कोई नजर न आए,
    फूल ही फूल मिले राहों में, दुश्मन सभी दूर भाग जाएं।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. आशीर्वाद ऊपर वाले का कुछ इस तरह बना रहे,
    सुखी मेरी ननद के परिवार में हर कोई इसी तरह रहे।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं ननद जी।
  1. मुश्किलें जिंदगी की खुद ब खुद कम हो जाती है,
    जब ननद मेरी प्यार से समझाती है।
    मेरी सबसे समझदार व प्यारी ननद को जन्मदिन मुबारक हो।
  1. है वो सबकी लाड़ली,
    है वो सबकी प्यारी,
    है वो सबकी दुलारी,
    वो कोई और नहीं बल्कि,
    है वो मेरी ननद न्यारी।
    हैपी बर्थडे मेरी चंचल ननद!
  1. हर सफलता मिले आपको,
    हर मंजिल को छू पाएं आप,
    हर वो खुशी मिले आपको
    जो चाहत बन सपनों में आए आपके।
    जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां!
  1. आज के इस शुभ दिन पर क्या दूं तुम्हें उपहार,
    दुआ है हमारी कि ढेरों खुशियों से भरा रहे तुम्हारा ये संसार।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी।
  1. चहेती हो तुम सबकी,
    इसमें कोई शक न सवाल है,
    खुदा सलामत रखे तुम्हें,
    रखा तुमने हम सब का ख्याल है।
    जन्मदिन की लाखों बधाइयां ननद जी।
  1. बच्चों की कहानियों में जैसे चांद सितारा है,
    ननद मेरी इस घर की खुशियों का पिटारा है,
    तुमसे ही तो पूरा होता यह घर-संसार सारा है,
    मेरी प्यारी ननद के लिए हम सबका प्यार ढेर सारा है।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरी चुलबुली ननद।
  1. लगती तो तुम मेरी सिस्टर इन लॉ,
    तभी तो नहीं है तुम में कोई फ्लॉ।
    मेरी फ्लॉलेस ननद को जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. स्वभाव से थोड़ी शर्मीली है,
    थोड़ी बहुत खर्चीली है,
    अपने भैया-भाभी की लाडली है,
    और इस चहेती ननद को जन्मदिन की बधाइयां।
    हमेशा मुस्कुराती रहो।
  1. हर मुश्किल में साथ निभाती हो,
    डर लगे मुझे तो साथ मेरे खड़ जाती हो,
    इतना कैसे निभा पाती हो,
    कि ननद होने पर भी बहन सा प्यार जताती हो।
    हैप्पी बर्थडे ननद जी।
  1. चांद भी शरमाता होगा,
    सूरज भी मुंह छुपाता होगा,
    फूल भी इतराता होगा,
    जब हवा का झोंका आपको छूकर जाता होगा।
    मेरी खूबसूरत सी ननद को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. उलझनों को सुलझाने वाली,
    हर मुश्किल में मुस्कुराने वाली,
    खुदा बख्शे अगर ननद किसी को,
    होनी चाहिए आपके स्वभाव वाली।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. फूलों की तरह कोमल है,
    बच्चों की तरह नादान है,
    जादूगर है ननद मेरी,
    हर मुश्किल उसके लिए आसान है।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी।
  1. खुश हूं मैं इस घर में आकर,
    बहन के रूप में आप जैसी ननद को पाकर।
    प्यारी ननद को जन्मदिन मुबारक हो।
  1. हो जाए गलती भीड़ में तो गलती मेरी छुपाती हो,
    छुप-छुपाकर अकेले में आकर फिर प्यार से समझाती हो।
    मेरी ऐसी प्यारी ननद जी को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
  1. दुआ है मेरी कि ख्वाबों को मिले तुम्हारे आकार,
    हर सफलता मिले, तुम्हारे सारे सपने हो साकार।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी।
  1. परियों के देश से आई हो क्या,
    परियों सी बातें करती हो,
    बांध कर रखती हो हम सब को,
    बोलो ये कमाल कैसे करती हो।
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारी ननद।
  1. लफ्जों में है ना जज्बात में है,
    जो मजा मेरी ननद के साथ में है।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  1. न चांदी न सोना हो, दुआ है बस यही,
    कि मेरी खातिर आपके दिल में,
    बस एक छोटा सा कोना हो।
    हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी ननद।
  1. न छूने पाए आपको कभी सर्दी और जुकाम,
    आसमान से भी ऊंचा हो मेरी ननद का मुकाम।
    जन्मदिन मुबारक हो मेरी महत्वाकांक्षी ननद जी।
  1. रहती मेरी ननद के चेहरे पर हमेशा ही मुस्कान,
    सही कहते हैं सब कि आप हैं इस घर की शान।
    जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
  1. होनी चाहिए मेरी ननद की हर ख्वाहिश पूरी,
    न रह जाए इनकी कोई भी आरजू आधी-अधूरी।
    हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी।
  1. जन्मदिन का ये दिन मुबारक हो,
    आने वाला हर साल मुबारक हो,
    दुआ है मेरी दिल के हर कोने से,
    मेरी ननद को उनका ये जन्मदिन मुबारक हो।
    हैप्पी बर्थडे डिअर।
  1. घर की खुशियां डबल हो जाती हैं,
    जब भी ननद मेरी इस घर में आती हैं।
    हंसती-मुस्कुराती ननद को जन्मदिन मुबारक हो।
  1. भगवान मेरी ननद को इतना हंसाए,
    गम क्या होता है ये वो भूल ही जाए।
    जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं ननद जी।
  1. होना चाहिए मेरी ननद का हर जन्मदिन खास,
    आना चाहे हर खुशी तरक्की इनके पास।
    जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।
  1. हो साथ ननद मेरे तो मैं खूब मुस्कुराती हूं
    लग गप्पों में इनके साथ बाकी काम भूल जाती हूं।
    हैप्पी बर्थडे डियर ननद जी।

ननद-भाभी के रिश्ते में प्यार और नोकझोंक होती रहती है। चाहे कितने भी उतार-चढ़ाव आए इस रिश्ते में प्यार और केयर होता ही है। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि आपको ननद के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, शायरी व कोट्स का यह संग्रह पसंद आया होगा। ये खूबसूरत शब्द ननद-भाभी के रिश्ते को और मजबूत करने के काम आ सकते हैं। तो अगर आप भी अपनी ननद को उनके बर्थडे पर विश करने के लिए शब्दों का साथ ढूंढ रही हैं, तो आप इनमें से जन्मदिन की कोई भी शुभकामनाएं संदेश पसंद कर अपनी ननद को भेज सकती हैं। भाभी अपनी ननद के स्वभाव को ध्यान में रखकर भी उनके लिए संदेश चुन सकती है। हम आशा करते हैं कि ननद-भाभी के बीच का खट्टा-मीठा प्यारा सा रिश्ता यूं ही बना रहे। इसी तरह के अन्य लेख व शुभकामनाएं संदेश पढ़ने के लिए मॉमजंक्शन से जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.