50+ Wedding Anniversary Wishes For Husband In Hindi | पति के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं व संदेश

पति-पत्नी के बीच शादी के दिन से बढ़कर कोई भी यादगार दिन नहीं होता। हर वर्ष आने वाले इस खास दिन को शादी की सालगिरह के नाम से जाना जाता है। अपने प्यार से भरे रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए यह सबसे अच्छा वक्त होता है। सालगिरह के दिन को यादगार बनाने के लिए  हम आपके लिए लेकर आए हैं वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं व संदेश के बेहतरीन कलेक्शन। उम्मीद है इस लेख में लिखी हुई शायरी को जब आप टाइप करके अपने पति को भेजेंगी, तो ये उनके दिल को छू जाएंगी। आइए, एक-एक करके पढ़ते हैं ये प्यार भरे मैसेज और शायरी।

पति के लिए 50+ शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं व संदेश | Wedding Anniversary Wishes For Husband In Hindi

  1. सच तो ये है, अब मैं तुमसे प्यार नहीं करती, बल्कि इबादत करने लगी हूं आपकी और मरते दम तक इसी तरह आपको सजदा करती रहूंगी।
  1. प्यार और विश्वास का है यह गठबंधन। गठबंधन है ये मेरे और आपके रिश्ते का जिसने हमें नई पहचान दी। हमारा रिश्ता सात जन्मों का नहीं, बल्कि जब तक ये धरती और आसमान है, तब तक हम यूं ही हर जन्म में मिलेंगे।
    इस रिश्ते को कैसे बयां करूं,
    अपने प्यार को कैसे इजहार करूं,
    क्या हो तुम मेरे लिए कैसे मैं बताऊं,
    ये जिंदगी बस अब तेरे नाम करूं।
  1. आप हमारे अज़ीज़ हैं,
    आपसे ही चेहरे पर मुस्कान है,
    आपकी इसी अदा के तो हम कायल है।
  1. सात फेरों से बंधा तेरा मेरा रिश्ता,
    जीवन भर यूं ही बंधा रहे ये प्यारा रिश्ता,
    किसी की नजर न लगे हमारे प्यार को,
    हम यूं ही हर साल मनाते रहें शादी की सालगिरह।
  1. ये दुआ है मेरी रब से, जन्म-जन्म तक बना रहे हमारा बंधन, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, ये दुआ है मेरी रब से, मेरे पति हमेशा सलामत रहें।
  1. सोच रही हूं शादी की सालगिरह पर क्या तोहफा दूं आपको, क्योंकि भगवान ने आपको मुझे देकर दुआओं से भर दिया है। ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्म तक गहरा हो, न कभी आप रुठें मुझसे, हां थोड़ी नोंक-झोंक हो, लेकिन ढेर सारा प्यार हो।
  1. हमारी तो दुआ हैं कि आप हमेशा मेरे सरताज रहें, मेरे चेहरे की रोनक है आपसे, मेरे जिंदगी में प्रकाश है आपसे, आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।

May every dream come true that you have seen
  1. अरदास करते हैं तेरी जिंदगी के लिए,
    हर पल की खुशी के लिए,
    तेरा जीवन खुशियों से भर जाए,
    कि लोग तरसें ऐसी जिंदगी के लिए।
  1. जानते हो मेरे जीवन की बगिया हरी किसने की, आपने। जानते हो मेरे जीवन में खुशियां किसने भरीं, आपने। जानते हो जब हम दोनों साथ खड़े होते हैं, तो लोग क्या कहते हैं, लोग कहते हैं “जोड़ी नंबर 1” आई लव यूं।

From morning till evening
  1. भगवान ने भेजा है आपको मेरे लिए, स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता, जिस तरह से आपने मेरी हर जरूरतों का ध्यान रखा है, मैं शुक्रगुजार हूं आपके इस प्यार के लिए।
  1. मेरी खुशियों को चार चांद लगाया है आपने,
    सारी हसरतों को पूरा किया है आपने,
    लगे न किसी की नजर हमारे रिश्ते को
    बड़े प्यार से संभाला है इस बंधन को।
  1. जब आप मुझे पहली बार देखने आए थे, तब जितने प्यारे थे आज उसे कहीं ज्यादा क्यूट लग रहे हो तुम, कल भी तुम मुझे अजीज थे, आज भी तुम मुझे अजीज हो, और आने वाले वक्त में भी तुम मेरे अजीज रहोगे।
  1. आज का दिन मेरे जीवन का सबसे सुनहरा दिन है। मैंने उस व्यक्ति के साथ शानदार साल बिताया है, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। इससे ज्यादा खुशी मुझे कभी नहीं हो सकती थी। शादी की सालगिरह मुबारक।

The love you gave me all these years took care of me
  1. जग रूठे रूठ जाए, पर तुम न रूठना। तुम जो रूठे तो मर जाऊंगी मैं। जीते जी बिन धड़कन के रह जाऊंगी मैं। हर वो खुशी कुर्बान तुझ पर ओ मेरे साजन। शादी की सालगिरह मुबारक हो। आप मेरे लिए सब कुछ हो।
  1. मेरे जीवन की हर कामयाबी अधूरी है तेरे बिना। मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप जितना मुझसे प्यार करते हैं, उससे ज्यादा मैं आपसे प्यार करती हूं। मैं आपके साथ और 100 सालगिरह मनाना चाहती हूं।
  1. तेरा साया बनकर चलना है मुझे, मेरा साया बनकर तू भी चलना, जिस तरह से एक दूजे के साथ सालों का प्यार भरा सफर तय किया है, उसी तरह आने वाला हर साल एक दूजे के साथ हो।

Sometimes life falls short in finding true love
  1. हमारी शादी की सालगिरह मुझे उस दिन की याद दिलाती है, जिसे दिन आपने मेरे साथ जीवन बिताने की कसम खाई थी। सात फेरों के साथ बंधी हर एक कसम को आपने अपने प्यार से निभाया। इतना प्यारा और सहायक पति होने के लिए धन्यवाद। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
  1. जैसे फूल अधूरे हैं खुशबू के बिना, वैसे मैं अधूरी हूं आपके बिना। शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे जन्म-जन्म के साथी।
  1. मैं इस दुनिया में एक भाग्यशाली पत्नी हूं, जिसे एक जिम्मेदार पति का साथ मिला है। मैं अपने जीवन में आपके होने के लिए हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं और आपका भी शुक्रिया मुझे अपनी पत्नी बनाने के लिए। शादी की सालगिरह मुबारक।
  1. मैं आपको न केवल मेरे पति के रूप में देखती हूं, बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त, हमराही और मेरे सबसे बड़े समर्थक हो, शुक्रिया आपका। हैप्पी सालगिरह प्रिय, मुझे तुम पर गर्व है।
  1. जानेमन, तुम मेरे सपनों के राजकुमार हो। मुझे तुमसे बहुत प्यार है। शादी की सालगिरह मुबारक हो।

I don't know how to live without you
  1. मुझे अभी भी वह पल याद है जब तुम और मैं “हम” बन गए। मैं अपने जीवन का हर पल, हर लम्हा तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं। धन्यवाद मेरा हमेशा साथ देने के लिए। शादी की सालगिरह मुबारक।
  1. मुझे याद है वो समय जब मेरे दोस्त मुझसे पूछते थे कि मैं कैसा पति चाहती हूं। मैं अपने दोस्तों को जवाब नहीं दे सकी, लेकिन जब मैं आपसे मिली, तो मुझे मेरा जवाब मिल गया। मेरे आदर्श पति होने के लिए धन्यवाद। हैप्पी सालगिरह, डार्लिंग।
  1. आपके साथ हर दिन और हर पल खास होता है। आज हम उन सभी खास पलों को सेलिब्रेट करेंगे, जिन्हें हमने एक साथ शेयर किया। धन्यवाद और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
  1. मैं आपके प्यार में डूब चुकी हूं। हर रोज मेरे प्यार का टेंपरेचर बढ़ता जाता है। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी अपने जीवन में आपके बिना रह सकती हूं। क्या आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे? हैप्पी सालगिरह प्रिय पति।

 I don't know if i deserve you or not
  1. मन करता है कि मैं सड़क पर बाहर जाकर जोर से चिल्लाऊं कि मेरे पति लाखों में नहीं, करोड़ों में नहीं, बल्कि अनमोल हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। हां प्रिय, तुम सच में मेरे लिए एक कीमती मणि हो। हैप्पी सालगिरह।
  1. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं, क्योंकि पति के रूप में मैंने सबसे अच्छा दोस्त पाया और कुछ भी इससे बेहतर नहीं लगता। शादी की सालगिरह मुबारक हो।
  1. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं,
    लेकिन कहने से डरती हूं,
    डरती हूं कि कोई सून न ले मेरे इकरार को,
    इसलिए, मैं प्यार से इजहार का तरीका खोज रही हूं।
    शादी की सालगिरह मुबारक मेरे प्यारे पति।
  1. थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से डर लगता है। मुझे ऐसा डर मंज़ूर है, जिसमें आपका प्यार हो और ऐसे प्यार के लिए मैं उम्र भर डरने के लिए तैयार हूं।
  1. बस मुझे यूं ही प्यार करते रहो। मैं उस पल में वापस जाना चाहती हूं, जब मुझे पहली बार एहसास हुआ कि हम एक दूसरे के लिए बने थे। मैं तुमसे प्यार करती हूं, हैप्पी सालगिरह जान।
  1. जीवन के खेल में हम अलग-अलग खिलाड़ी हैं, लेकिन एकसाथ हम एक टीम है। इस टीम के कप्तान को शादी की सालगिरह मुबारक हो।
  1. जिस दिन हमने शादी की, उस दिन मेरा दिल हमेशा के लिए चोरी हो गया था, लेकिन इस डकैती में केवल एक चीज अलग है कि मैं डाकू को जानती थी। इस डाकू ने मेरा बड़े प्यार से ख्याल रखा। मेरे जीवन-साथी बनने के लिए शुक्रिया मेरे प्यारे डाकू। हैप्पी सालगिरह, मेरे सुंदर डाकू के लिए।
  1. जीव विज्ञान कहता है कि एक आदमी के व्यवहार में उम्र के हिसाब से बदलाव आता है, लेकिन आपने इसे गलत साबित कर दिया है, क्योंकि आप अभी भी उतने ही रोमांटिक और आकर्षक हैं, जितने आप तब थे, जब हमने डेटिंग शुरू की थी। शादी की सालगिरह मुबारक हो।
  1. मैं चाय की थैली हूं और तुम मेरे गर्म पानी के कप हो। तुम में भीगकर मैं तुम में मिल जाती हूं। शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  1. तुम सिर्फ एक पति नहीं हो, तुम एक आविष्कार हो। आपने रोमांस और प्यार शब्दों के अर्थ को नई पहचान दी है। जीवन को इतना अधिक सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद। शादी की सालगिरह मुबारक मेरी जिंदगी।
  1. मैं एक साधारण लड़की थी, जिसने सुंदर वैवाहिक जीवन की कामना की थी। तुमने मुझे ये खुशी देकर मेरी जिंदगी बदल दी। शादी की सालगिरह मुबारक हो।
  1. जैसे-जैसे हम बूढ़े होंगे, वैसे-वैसे हर वो पल सुंदर यादों में बदल जाएंगे, जिसे हमने एक साथ साझा किया है। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी जान।
  1. मेरा पूरा जीवन आपके आसपास घूमता है, जैसे सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं। तुम मेरे सूरज हो, तुमने मुझे प्रकाश दिया। मैं तुमसे प्यार करती हूं।
  1. हमारे जीवन में कई अलग-अलग बाधाओं ने हमें घेरा, लेकिन हमने हमेशा हर मुश्किलों का सामना एक साथ किया है। यही कारण है कि हमारा रिश्ता इतना मजबूत है। मैं तुमसे प्यार करती हूं। मैं आपकी पत्नी बनकर बहुत खुश हूं। शादी की सालगिरह मुबारक हो।
  1. आपको मेरे जीवन में भेजने के लिए भगवान की आभारी हूं। हमेशा के लिए मेरा हाथ पकड़ने के लिए आपकी आभारी हूं। हैप्पी सालगिरह प्रिय। मैं तुमसे प्यार करती हूं।
  1. एक ही छत के नीचे आपके साथ रहना मेरे जीवन का सबसे खुशी का दौर है। आपने मुझे इतना प्यार दिया और देखभाल की, इसके लिए जितना आपको शुक्रिया कहूं उतना कम है। मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया।

My love for you will never fade
  1. समय आ गया है कि एक साल पीछे मुड़कर देखें और उन सभी खूबसूरत पलों के बारे में सोचें, जो हमने एक साथ साझा किए थे। आई लव यूं माय लाइफ पार्टनर।
  1. आज वो दिन है, जब मैंने दुनिया के सबसे सुंदर व्यक्ति से शादी की थी। इन सभी वर्षों के बाद, मुझे विश्वास हो गया है कि मेरा आपसे शादी करने का फैसला सही था।

To love me

यह कहना गलत नहीं होगा कि शादी जैसे मजबूत रिश्ते में बंधने के बाद दो लोगों के बीच प्यार साल दर साल बढ़ता जाता है। बस उसे बयां करने के मौके और शब्द कम होने लगते हैं। इससे कभी-कभी शादीशुदा खुशहाल जिंदगी भी थोड़ी नीरस होने लगती है। बस इसी नीरसता को खत्म करने के लिए हम ये प्यारी शायरी और मैसेज लेकर आए हैं। शादी की सालगिरह पर आप अपने पति को ये रोमांटिक कोट्स भेजकर उनका दिन यादगार बना सकती हैं। रिश्तों से जुड़े ऐसे ही और मैसेज व शायरी के आप हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.