50+ Good Morning Messages For Wife In Hindi | पत्नी के लिए रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज

प्यार को इजहार करने का एक अलग ही मजा होता है। खासकर तब जब आपका हम सफर बिना बोले ही आपकी हर बात समझ लेता हो। ऐसे में एक प्यारा-सा रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज आपके दिल की बात सीधे आपकी पत्नी तक पहुंचा सकता है। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ‘पत्नी के लिए बेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज।’ इन्हें पढ़ने के बाद उन्हें एक बार फिर से आपसे प्यार हो जाएगा।

लेख के शुरुआत में हम ऐसे रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं, जो आपकी पत्नी के दिन को खुशनुमा बना देंगे।

In This Article

पत्नी के लिए रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज

प्यार जताने के लिए सिर्फ ‘आई लव यू’ कहना भर काफी नहीं होता। इसलिए, हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज, जिन्हें भेजकर आप पत्नी को अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं। साथ ही बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं।

  1. सुबह के सूरज की पहली किरणों की तरह आपने मेरे अंधेरे जीवन को उजाले से भर दिया। भगवान हम दोनों का साथ हमेशा बनाए रखे। गुड मॉर्निंग डियर
  1. मेरे जीवन को खुशियों से भरने वाली अर्धांगिनी को सुप्रभात।
  1. गुड मॉर्निंग हनी, मेरे जीवन में आकर इसे खुशियों से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
  1. तुम्हारी एक मुस्कान मेरा दिन बेहतरीन बनाने के लिए काफी है। गुड मॉर्निंग ब्यूटिफुल
  1. माय बेटर हाफ, मेरे जीवन को खास बनाने के लिए थैंक यू। गुड मॉर्निंग माय सनशाइन
  1. तुम्हारी स्माइल मेरा गुड लक चार्म है, इसे कभी खोने मत देना। गुड मॉर्निंग एंड हेव अ नाइस डे हनी
  1. मेरे जीवन में खुशियों के रंग भरने वाली दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को सूरज की पहली किरणों का सलाम। गुड मॉर्निंग डियर
  1. तुम्हें सोते हुए देखना और जगने पर प्यारी से मुस्कान के साथ गुड मॉर्निंग कहना, मेरा दिन बना देता है। गुड मॉर्निंग वाइफ
  1. हर सुबह तुम्हारे हाथ की वो गर्म चाय की प्याली मुझे याद दिलाती है कि ये हसीन ख्वाब नहीं तुम सच में मेरी हो। गुड मॉर्निंग डार्लिंग
  1. सुबह-सुबह आपके गीले बालों की वो भीनी-सी खुशबू, मेरे सपनों की दुनिया को और सुनहरा बना देती है। गुड मॉर्निंग हनी
  1. वो अक्सर सुबह कुछ पुराने गीत गुनगुनाते हुए मुझे चाय थमा देती है,
    नादान है वो उसे क्या पता उसकी यही अदा तो हमें दीवाना बनाती है। गुड मॉर्निंग लव
  1. सुबह आंख खुलते ही तुम्हें बांहों में भींच लेना मेरे पूरे दिन का सबसे खूबसूरत लम्हा है, जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहता। लव यू जान, गुड मॉर्निंग
  1. मेरे जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा तुम्हीं से है, मेरी जिंदगी की रोशनी हो तुम और मेरा वजूद सिर्फ तुम्ही से है। गुड मॉर्निंग माय एंजल
  1. गुड मॉर्निंग हनी, हर कदम पर मेरा हाथ थामने के लिए शुक्रिया, तुम्हारा साथ मेरे लिए रब्ब की सबसे बड़ी नेमत है।
  1. चारदीवारियों के मेरे इस मकान को तुमने घर बना दिया, इस नाचीज को स्वीकारने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। ब्लेस्ड टू हेव यू, गुड मॉर्निंग वाइफ
  1. तुम्हारे साथ बिताई हर सुबह, हर शाम और हर दिन व रात मेरी सुनहरी यादों में एक और पन्ना जोड़ देती है। गुड मॉर्निंग जान
  1. तुम एक खूबसूरत ख्वाब हो, जो हकीकत बनकर मेरी जिंदगी में आई हो। गुड मॉर्निंग लव
  1. जिंदगी इससे हसीन और क्या होगी, जब हर सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं, चिड़ियों की चहचहाहट, फूलों की खुशबू और तुम्हारी पायल की छनक से हो। गुड मॉर्निंग जान
  1.  मेरे दिल पर राज करने वाली मल्लिका और दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत को सुबह का सलाम। लव यू माय सनशाइन
  1. ब्दों में प्यार जताना मुझे नहीं आता, बस तुम आंखों में झांककर मेरा हाल-ए-दिल समझ जाया करो। गुड मॉर्निंग लव
  1. मुझे हर पल मुस्कुराता देख जलते हैं लोग, अब उन्हें क्या पता तुम्हारा ख्याल मेरे जहन से जाता ही नहीं। गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट
  1. अब तो इस सुबह से भी जलन होने लगी है, कमबख्त हमें जुदा करने के लिए हर रोज वक्त पर पहुंच जाती है। जान गुड मॉर्निंग
  1. तुम्हारी हंसी की फुहारों से ये आंगन चहक उठता है, तुम हो तो ये घर…घर-सा लगता है। सुप्रभात जान
  1.  वक्त के साथ हर चीज बदल गई,
    हाथों की लकीरों में भी अब झुर्रियां पड़ गईं,
    बस एक तुम नहीं बदली और हमारा प्यार नहीं बदला।
    थैंक्यू फॉर बी माइन, गुड मॉर्निंग
  1. तुम बिल्कुल भी मेरी जैसी नहीं हो फिर भी कैसे मुझे समझ लेती हो,
    खुशनसीब हूं मैं जो तुम मेरे नसीब में हो। गुड मॉर्निंग माय लव
  1. माय डियर वाइफ, पता नहीं मैंने तुम्हें पहले ये कभी बताया या नहीं, लेकिन सुबह के उजाले में तुम सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हो। लव यू स्वीटहार्ट, गुड मॉर्निंग
  1. ये सुबह आएगी और चली जाएगी,
    दोपहर के बाद शाम भी ढल जाएगी,
    पर मेरा प्यार और मेरा साथ हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा।
    सुप्रभात जान
  1. मेरा हर ख्वाब, हर उम्मीद, हर रास्ता, हर खुशी, हर दिन और हर रात तुमसे ही शुरू होती है और तुम पर ही खत्म। गुड मॉर्निंग माय लव
    रोमांटिक मैसेज के बाद अब हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार और फनी मैसेज

पत्नी के लिए मजेदार गुड मॉर्निंग संदेश

पति-पत्नी के रिश्ते में हंसी-ठिठोली और रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है। जो इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। पत्नी को रोमांटिक मैसेज भेजने के अलावा आप ये कुछ मजेदार और फनी गुड मॉर्निंग संदेश भी भेज सकते हैं, जो उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देंगे।

  1. सुबह की चाय से लेकर रात के डिनर तक है जिसका कंट्रोल, वो है मेरी बीवी रॉक ऐंड रोल। गुड मॉर्निंग वाइफ
  1. दुनिया की सारी समस्याएं लगती हैं छोटी, जब हर सुबह खाता हूं तुम्हारे हाथों की बनी रोटी। सुप्रभात माय मास्टरशेफ
  1. तुम्हें हर चीज परफेक्ट पसंद है, फिर तुमने मुझ इंपरफेक्ट को कैसे चुन लिया। थैंक्यू एंड लव यू जान, गुड मॉर्निंग
  1. कभी मिर्ची-सी तीखी, तो कभी मिसरी-सी मीठी, मेरी प्यारी बीवी। गुड मॉर्निंग हनी
  1. जिसके बिना घर का एक पत्ता न हिले,
    लेकिन उसके बिना घर भी न चले,
    मेरी हिटलर बीवी को सुबह का प्रणाम
  1. सुबह-सुबह तुम्हें नींद में मुस्कुराते हुए देखता हूं, तो सोचता हूं, तूफान से पहले का शांत समंदर कितना बेहतरीन लगता है। गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट
  1. अलार्म और तुममें सिर्फ एक ही फर्क है माय लव, बस अलार्म बंद हो सकता है। सॉरी लव, राइज एंड शाइन
  1. सुबह से शुरू होकर रात तक मशीन के जैसे काम करती हो,
    बीवी सच बताओ कौन-सा फ्यूल पीती हो।
    गुड मॉर्निंग डार्लिंग
  1. पहले बिना कॉफी मेरी सुबह नहीं होती थी, फिर मेरी ज़िंदगी में तुम आई और अब मैं तुम्हारी ‘किस’ का एडिक्ट बन गया हूं। गुड मॉर्निंग जान
  1. गर सुबह जागने के बाद तुम्हें सबसे पहले मेरा चेहरा न दिखे, तो मैं तुम्हें दोबारा सोने की सलाह दूंगा। यू नो आई लव यू, गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट
  1. पहले दिन होता था रात होती, फिर तुम्हारे जिंदगी में आने के बाद पता चला खुशनुमा सुबह और हसीन शामें भी होती हैं। गुड मॉर्निंग वाइफ
  1. गुड मॉर्निंग हनी, आज बार-बार अलार्म बंद करके बेड कॉफी का इंतजार मत करना, मैं सुबह ही मीटिंग के लिए घर से निकल चुका हूं।
  1. जिंदगी का शामियाना तेरी खुशबू से भर जाए,
    बहुत हुआ झगड़ा अब दिल का दरवाजा खोलो,
    बंदा अपने घर तो आए।
    गुड मॉर्निंग जान
  1. तुम्हारी कोई भी ख्वाहिश नहीं करता हूं मैं डिस्कार्ड,
    बाकि सब है तुम्हारा बस लौटा दो मेरे क्रेडिट कार्ड।
    गुड मॉर्निंग लव
  1. गुड मॉर्निंग किस मेरी सबसे फेवरेट है, बशर्ते तुमने ब्रश किया हो। सॉरी, राइज एंड शाइन स्वीटहार्ट
  1. माय डियर वाइफ, पता है तुम प्यार से उठाने आओगी बस यही सोच कर मैं सुबह देर से उठता हूं। गुड मॉर्निंग
  1. सुबह का नजारा देख मेरे मन में खुशी की लहर उतर आई कि कैसे आज चाय की प्याली लेकर वो मेरे पास आई, बस इससे पहले अपनी खुशी संभालता वो जोर से चिल्लाई, चाय पीकर जल्दी उठो आज काम वाली नहीं आई। गुड मॉर्निंग जान
  1. लफ्जों से परे आंखों की जुबां समझ जाते हो,
    मेरे महबूब आप पास हो,
    तो रब्ब का अहसास दिलाते हो।
    गुड मॉर्निंग वाइफ
  1. बीवी कुछ दिन मायके गई, तो लगा कि अब करूंगा मजा, ये खबर सुनते ही वो अगली सुबह लौट आई बोली- तुमसे लड़े बिना मुझे चैन कहां। गुड मॉर्निंग माय लाइफ पार्टनर
  1. लोग कहते हैं बीवियां होती हैं घर की बॉस, पर मेरे लिए तुम हो जिंदगी का सबसे बड़ा जीता हुआ टॉस। गुड मॉर्निंग माय लकी चार्म
  1. सुबह जल्दी न उठने के लिए तुम्हारे पास होती है हर रोज नई कहानी,
    इतने साल बीतने पर भी ये बातें न हुई पुरानी।
    स्टिल लव यू सो मच स्वीटहार्ट, गुड मॉर्निंग
  1. मैं हर बहस में जान बूझकर तुम्हें जीतने देता हूं, क्योंकि मेरी हार से ज्यादा तुम्हारे चेहरे पर जीत की खुशी मुझे सुकून देती है। गुड मॉर्निंग वाइफ
  1. उठो बेगम अब आंखें खोलो,
    पानी आ गया बर्तन धो लो।
    सॉरी डियर, गुड मॉर्निंग जान
  1. गुड मॉर्निंग वाइफ, हसबैंड रिपोर्टिंग ऑन ड्यूटी, चाय गर्म है नाश्ता रेडी है बस आपके उठने का इंतजार है।
  1. मुस्कुराता हूं आज भी जब याद करता हूं उन बीते दिनों की कहानी, तेरी एक हंसी पर हार बैठा था दिल…हुई थी कभी वो भी नादानी। स्टिल लव यू जान, गुड मॉर्निंग
  1. देखो जरा सुबह लेकर चाय यूं करीब आ रही है, ये बीवी है जनाब हलाली से पहले की दावत दी जा रही है। सुप्रभात मोहतरमा

जो हमारे दिल के सबसे करीब होते हैं, हम उन्हें अपनी भावनाएं शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाते। पति-पत्नी का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो बस फिर ऊपर दिए मैसेज आपके लिए परफेक्ट हैं। इनमें से अपनी पसंद का मैसेज अपनी बीवी को भेजें और उन्हें खुश होने का एक और मौका दें। उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपके हम सफर तक आपके दिल की बात पहुंचाने में मदद करेगा।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.