75+ सास के लिए कोट्स, शायरी व स्टेटस | Mother in Law Quotes, Shayari And Status In Hindi

शादी के बाद हर लड़की को सास के रूप में एक नई मां मिल जाती है। वहीं, सास-बहू का रिश्ता थोड़ा खट्टा -मिट्ठा होता है। इसलिए, बीच-बीच में प्यार की बौछार करना भी जरूरी है, ताकि इस रिश्ते में खटास पैदा न हो और प्यार बना रहे। अगर आप भी अपनी सास को खुश करना चाहती हैं, तो मॉमजंक्शन का यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपके लिए 75 से भी ज्यादा सास के लिए प्यारी-प्यारी शायरियां, कोट्स व स्टेटस लेकर आए हैं। सास के लिए शायरियां उनके प्रति आपके प्यार और सम्मान को जताने का काम करेंगी।

लेख की शुरुआत सासू मां के लिए कोट्स इन हिंदी से करेंगे।

In This Article

सासू मां के लिए कोट्स इन हिंदी | Mother in Law Quotes in Hindi

अपनी सासू मां के लिए लेख के इस भाग में से कोट्स चुनें और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और फिर देखें कि कैसे आपकी सासू मां नाराजगी को भूल कर आपको गले लगा लेती हैं। आइये, पढ़ते हैं सासू मां के लिए कुछ शानदार कोट्स :

  1. मां तुम्हें जिंदगी देती है और तुम्हारी सास तुम्हें अपनी जिंदगी देती है। – अमित कलंत्री
  1. पहले मैं मां के होने से सौभाग्यशाली थी और अब दुबारा सासू मां के मिलने से सौभाग्यशाली हुई हूं। – अज्ञात
  1. सास परिवार का केंद्र होती है। – लेस डॉसन
  1. हर सफल आदमी के पीछे उसकी पत्नी और छुपे हुए तौर पर उसकी सास होती है। – ह्यूबर्ट एच हम्फ्रे
  1. अगर आपके पास एक अद्भुत सास है, जो अपनी बेटी और आपके बीच, आपका पक्ष लेती है, तो यह कमाल है। – लू ग्हरिग
  1. सास और बहू मिलकर घर को जन्नत बना सकते हैं। – अज्ञात
  1. बहू का सास के प्रति सम्मान और सास का बहू के प्रति प्यार, एक अच्छे घर के लिए जरूरी है। – अज्ञात
  1. अंतरात्मा एक सास है, जिसकी यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। – एच एल मेनकेन
  1. एक अमीर पत्नी और एक उदार सास से बेहतर कुछ भी नहीं। – रशियन प्रोवर्ब
  1. आप उस व्यक्ति को क्या कहेंगे जो मदर्स डे पर अपनी सास को फूल भेज कर कहता है कि उसे दुनिया का सबसे खुशहाल व्यक्ति बनाने के लिए धन्यवाद? – नैन्सी रीगन
  1. एक पत्नी को पूर्ण होने के लिए उसकी सास मदद करती है। – अज्ञात
  1. मेरी सास के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है। हम दोनों ही सिंह राशि के हैं और हम दोनों एक दूसरे को समझते हैं। – तोरी आमोस
  1. मेरी पत्नी अपनी मां के बिना कहीं नहीं जाती है और मेरी सास कहीं भी जा सकती हैं। – जॉन बैरीमोर
  1. जिस दिन आप अच्छे कपड़े पहनते हैं, उस दिन आप अपनी सासू मां से नहीं मिल पाते हैं। – क्रेऑल प्रोवर्ब
  1. एक सास अपनी बहू को जिंदगी का असल पाठ सिखाती है। – अज्ञात
  1. हर सफल व्यक्ति के पीछे एक सफल सासू मां का हाथ होता है। – लू होल्टज
  1. बहू और सास के रिश्ते को हर कोई नहीं समझ सकता है। – अज्ञात
  1. मुझे लगता है मेरी सासू मां ने मुझे मां बनना सिखाया है, सास बनना नहीं। – अज्ञात
  1. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि आप मेरे पति की मां हैं और मेरी बेस्ट फ्रेंड। – अज्ञात
  1. एक सास के रूप में मुझे दूसरी मां मिली है और यह मेरे इस जीवन की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। – अज्ञात

आगे जानिए सास के लिए कुछ प्यारी शायरियां।

सास के लिए शायरी | Shayari for Sasu Maa in Hindi

नीचे क्रमवार पढ़ें शायरी फॉर सासू मां इन हिंदी। इन प्यार भरी शायरियों की मदद से आप सास का दिल जीत सकती हैं और इस खास रिश्ते को और भी खास बना सकती हैं। अब पढ़ें आगे :

  1. बहू के लिए दूसरी मां होती है सास,
    ससुराल में उसकी आस होती है सास,
    जब लगती है पूरी दुनिया नई तब,
    सबसे खास लगती है सास।
  1. दिल से अपना लो मुझे,
    गले लगा लो मुझे,
    भूल जाऊंगी मैं अपना मायका,
    एक बार बेटी बुलाओ लो सासु मां मुझे।
  1. बहु में जो बेटी देखती है,
    वही असली सास होती है,
    हर मुश्किल समय में वो,
    बहू के साथ खड़ी होती है।
  1. सास बहू में जब हो जाए तकरार,
    करना फिर बहू तू ही इसरार,
    सास तो बड़ी होती है,
    उसके मान से ही चलेगा तेरा संसार।
  1. बहू को दो मां जैसा प्यार,
    दूर हो जाएगी रिश्ते से तकरार,
    बना रहे बस आपस में अपनापन,
    सुंदर होगा तभी दोनों का संसार।
  1. मां जैसी मिली है सास,
    थी मुझे हमेशा से यही आस,
    उनके आंचल में गुजरेगा अब जीवन सारा,
    दुआ है बना रहे बस ऐसे ही अपना प्यार।
  1. प्यारी सास पाकर मैं धन्य हो गई,
    जिसकी तलाश थी वो पूरी हो गई,
    जितनी तारीफ करूं कम है सासू मां की,
    वो देवी जैसी, मैं उनकी भक्त हो गई।
  1. सास-बहू का रिश्ता कमाल है,
    एक रूठे, तो दूसरा मनाने को परेशान है,
    इस रिश्ते की होगी न कोई बराबरी,
    बहू और सास की जोड़ी मजेदार है।
  1. गुल को गुल कहना चाहिए,
    बहू को दिल में जगह देनी चाहिए,
    जब वो सास को मां और ससुर को पिता कहे,
    तो उसे भी बेटी कहना चाहिए।
  1. मेरी सास बड़ी खुशनसीब है,
    वो जो मेरे सबसे करीब है,
    वो है दुनिया का सबसे अनमोल गहना,
    जिनके साथ अब जीवन भर है रहना।
  1. जो रखती है मां-सा ख्याल,
    उन्हें सास क्यों कहूं?
    जिनकी मुस्कान है मेरी जान,
    उन्हें सास कैसे कहूं?
    जो हर वक्त करती हैं मेरी फिक्र,
    उन्हें कैसे मैं सास कहूं?
  1. खुशियों की चादर बना दूंगी,
    सासु मां तुम्हें दादी बना दूंगी,
    बेटी समझ कर दिल से लगा लो कभी,
    देख लेना, आपकी हर नाराजगी दूर कर दूंगी।
  1. घर पर आंच न आने दूंगी,
    सासु मां आपको नाराज न होने दूंगी,
    आप मेरी मां, मेरी पालनहार हैं,
    आपको कभी शर्मिंदा नहीं होने दूंगी।
  1. मां की डांट से खुश होती हो,
    सास की डांट से झगड़े करती हो,
    कैसी दोहरी जिंदगी है यह बहनों,
    सास को मां समझो, तभी तो तुम बेटी बनी हो।
  1. अपनी हर खुशी,
    आपके नाम लिखती हूं,
    यादों की किताबों में,
    आपके अच्छे काम लिखती हूं,
    मान जाइए सासू मां,
    मैं आपके चरणों में प्रमाण करती हूं।
  1. पति से ज्यादा है,
    मुझे अपनी सास से प्यार,
    उनके ही होने से तो मिला है,
    मुझे पति का संसार।
  1. बातों में उनकी शहद की मिठास,
    उनके होने से बंधी है जीवन की आस,
    उनका हाथ जब सर पर रहता है,
    नहीं लगता फिर कोई भी पल उदास।
  1. मेरे मन की आस हैं वो,
    बुझते दिल की सांस हैं वो,
    मेरे लिए हर पल बेचैन रहती हैं,
    सास नहीं, मेरी मां का दूसरा रूप हैं वो।
  1. अपनों का प्यार मिला,
    जब मुझे नया संसार मिला,
    मां की कमी भी हो गई पूरी,
    जब सास ने मुझे बेटी-सा मान दिया।
  1. अपना लिया मैंने नया परिवार अपना,
    बना लिया मैंने सास के दिल में घर अपना,
    उनके पैरों में मुझे अब जन्नत दिखती है,
    उनके होने से ही मुझे हर कमी पूरी लगती है।
  1. सास है बहू के लिए ठंडी छाया,
    सास का साथ मेरे मन को खूब भाया,
    नहीं होती वो मुझसे कभी नाराज,
    क्योंकि, मैं भी हूं उनके लिए खास।
  1. गृहस्थी की सीख देती है सास,
    नई जिंदगी की बनती है आस,
    बनकर दिशा वो बहू की,
    रहती है सदा उसके आस-पास।
  1. मां का प्यार जब भी याद आता है,
    मुझे सासू मां का दुलार याद आता है,
    उनके हाथों में वो सुकूं हैं, जो मुझे बस,
    अपनी मां और अब उनके स्पर्श से आता है।
  1. सास तभी मानी जाती है पूरी,
    जब अपना लेती है बहू को पूरी की पूरी,
    दोनों की जोड़ी ही लाती है घर में खुशहाली,
    तभी परिवार में होती है जमकर दिवाली।
  1. सास-बहू मिलकर करें काम,
    उनकी देख आता है मन को आराम,
    परिवार उस पल हो जाता है पूरा,
    जब दोनों को मिलता है एक दूसरे का साथ पूरा।
  1. मना कर सास को लगा लेना गले,
    देखना शुरू होंगे फिर प्यार भरे सिलसिले,
    जब कभी फिर तुम रूठ जाओगी,
    सास तुमको यूंही मनाएगी।
  1. मां का फर्ज निभाती है सास,
    और बेटी का फर्ज निभाती है बहू,
    हर ससुराल में अच्छी लगती है यह जोड़ी,
    जो देखे वो कहे बहुत खूब।
  1. नया परिवार अपना लिया,
    मैंने सास को मां बना लिया,
    बेटा दिया उन्होंने संस्कारी,
    जिसने मुझे अपनी जान बना लिया।
  1. यशोदा बनकर जो बहू को पाले,
    वही सास असली मां कहलाती है,
    बहू के मुश्किल दिनों में जो हाथ बंटाए,
    वही मां तो सासू मां कहलाती है।
  1. नाराज होना तो मान भी जाना,
    सासु मां आप दूर ना जाना,
    आपके प्यार से मिली है जीवन में नई रोशनी,
    बेटी समझ कर मुझे माफ कर जाना।

स्क्रॉल करके पढ़ें सास के लिए कुछ बेस्ट स्टेटस।

सास के लिए स्टेटस इन हिंदी | Mother in Law Status in Hindi

सोशल मीडिया पर आजकल स्टेटस लगाने का चलन बढ़ गया है। अगर आपकी सास भी इन प्लेटफार्म पर एक्टिव रहती है, तो आप सास के लिए स्टेटस इन हिंदी पोस्ट कर सकते हैं। नीचे पढ़ें सास के लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस।

  1. दूसरी मां बनकर आपने मेरे मन में ईश्वर का स्थान पा लिया है मेरी सासू मां।
  1. कहते हैं मां एक ही होती है और मां जैसी होना भी आसान नहीं। लेकिन, आप मेरी मां बनी और मुझे बेटी का दर्जा देकर इस बात को झुठला दिया।
  1. सासू मां के चरणों में हैं मेरे चारों धाम, वो गले लगा ले, तो मैं समझूंगी मिल गए मेरे भगवान।
  1. रोज सासू मां के संग घंटों बतियाती हूं, इसलिए सास खुश रहती है और मैं भी इनके साथ घूम आती हूं।
  1. सास को समझो मां,
    और परिवार को जिम्मेदारी,
    जब बेटा बड़ा होगा तुम्हारा,
    फिर आयेगी ऐसे ही तुम्हारी बारी।
  1. मेरी सास मेरा खजाना, उनके होने से ही मैंने परिवार को है जाना।
  1. मेरी सासू मां करती हैं मुझसे इतना प्यार, रो देती हैं जब मैं जाऊं मायके, करती है दिन में फोन हजार।
  1. सासू मां को देख कर प्यार आता है, उनकी मुस्कान पर दिल हार जाता है। उनकी खुशी की कामना है बस और यही अब मेरा भगवान चाहता है।
  1. मुझे बेटी समझकर गले लगाया, सास नहीं बल्कि मां बनकर रिश्ता निभाया। इतने प्यार और दुलार के लिए आपका दिल से शुक्रिया मां।
  1.  हर दुख-सुख में साथ रहती हैं, मुझे गर्व है मेरी सासू मां मेरे पास रहती हैं।
  1.  मेरी किस्मत जो मुझे मां जैसी सास मिल गई, दिए होंगे मोती दान में मैंने जो ऐसी सास से मुलाकात हो गई।
  1. देती हैं जो सदा मुझे हौसला, नहीं करती कभी तकरार, ऐसी सास मिली मुझे ईश्वर का धन्यवाद बारम्बार।
  1. पराए घर में मुझे बेटी बनाकर लाई वो, संभाला जब गिरती रही, गले लगाया जब रोई कभी। वो मेरी सास नहीं मां है, वही मेरी जमीन वही आसमां है।
  1. मां ने जीवन दिया और सासू मां ने जीवन जीना सिखाया। मैं खुशनसीब हूं जो मैंने मां के बाद एक और मां को पाया।
  1. थामे आप सदा यूंही मेरा हाथ, सासू मां बस बना रहे हम सास-बहू का साथ।
  1. दीया संग बाती जैसे, मेरी सास मेरी परछाई वैसे।
  1. मेरे जीवन की बगिया की सासू मां माली है, उनके होने से ही महके मेरे घर की हर डाली है। प्यार उनका इस बगिया की धूप, ख्याल उनका जैसे खाद और पानी।
  1. सास-बहू की जोड़ी न टूटे, हम एक दूजे से कभी न रूठे। जिंदगी संग हमारी यूंही बीते, साथ एक पल भी न छूटे।
  1. मेरे जीवन में सासू मां ने रंग भर दिए, जो सपने अधूरे थे वो पूरे कर दिए।
  1. बाग में फूल और खुशबू जैसे, सास-बहू हम बिलकुल वैसे। नजर न लगे कभी हम दोनों को, खुदा निगेहबान रहे हम पर ऐसे।
  1. मेरी सास की डांट में भी प्यार होता है, उनसे ही मेरा घर-आंगन गुलजार होता है।
  1. सास के आने पर घर सजाऊंगी, घर-आंगन रंग दूंगी ढोल-ताशे लेकर होली जैसा त्यौहार मनाऊंगी।
  1. दिलों के मेल से बना है सास-बहू का प्यारा रिश्ता, सदा इसी तरह सजा रहे यह गुलदस्ता।
  1. सास-बहू का बंधन बना रहे, जीवन में ना आए कभी दुख, ऐसा ईश्वर का हम पर आशीर्वाद बना रहे।
  1. चांदनी-सी निर्मल मेरी सासू मां, हवाओं-सी शीतल मेरी सासू मां, बनी रहे उनकी सादगी सदा, यही कामना है आपके लिए सासू मां।
  1. जब तक सूरज-चांद रहेगा, मेरे मन में सासू मां का प्यार रहेगा। उनके बाद भी रहेगी मन में याद, दिल में उनका संसार रहेगा।
  1. इस दुनिया में बस मां ही बिना स्वार्थ के प्यार करती है। मैं खुश हूं मुझे मां के बाद सासू मां में वो दूसरा निस्वार्थ प्यार करने वाला मिला है।
  1. शब्दों में आपकी महानता नहीं कर सकती है बयां, आपके लिए मेरा सर सदके में झुकता है, यही आपके प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक है सासू मां।
  1. जीवन के सफर में साथी मांगा था, मेरी किस्मत कितनी अच्छी है कि मुझे हमसफर के साथ सासू मां के रूप में साथी भी मिल गया।
  1. सासू मां आप प्यार हैं, दुलार हैं और संस्कार हैं। मेरे दिल की हर धड़कन को बस आपकी ही दरकार है।

नए रिश्ते में अगर प्यार की चाशनी घुल जाए, तो निश्चित ही वो रिश्ता पूरे परिवार को जोड़े रखता है। ऐसा ही रिश्ता सास-बहू का होता है। इस रिश्ते को भी विश्वास और प्यार की जरूरत होती है। उम्मीद करते हैं सास-बहू के रिश्ते पर शायरी और कोट्स आपको पसंद आए होंगे। अब आप चाहें, तो इन शानदार शायरी और कोट्स का इस्तेमाल अपनी सास को खुश करने के लिए कर सकती हैं। इसी तरह प्यार भरी शायरी और आकर्षक कोट्स व स्टेटस पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.