30 शादी की सालगिरह के लिए प्यारी और हास्य कविताएं | Beautiful and Funny Wedding Anniversary Poem In Hindi

वैवाहिक जीवन समय के साथ और भी गहरा और प्यारा होता जाता है। ऐसे में जब शादी की सालगिरह का जश्न आता है, तो वो दिन जीवन के खास दिनों की मीठी यादों को जीवित कर देता है। इस विशेष दिन में बधाइयां देने का सिलसिला चलता रहता है और सभी के बधाई देने के तरीके भी अलग होते हैं। अगर आप कविताओं के माध्यम से इस दिन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं, तो यहां शादी की सालगिरह पर कविताएं मौजूद हैं।

शुरू करते हैं लेख प्यारी और मजेदाार कविताओं के साथ।

In This Article

30 शादी की सालगिरह के लिए प्यारी और मजेदार कविताएँ | Beautiful and Funny Wedding Anniversary Poem In Hindi

शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसमें बंधते ही दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे के हमसफर बन जाते हैं। अगर आप ऐसे ही किसी खास जोड़े को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश देना चाहते हैं, तो यह लेख आपकी पूरी मदद करेगा। यहां हम खास आपके लिए शादी की सालगिरह पर प्यारी और मजेदार कविताएं लेकर आए हैं। ये कविताएं सालगिरह को और खास बना सकती हैं।

आगे है शादी की सालगिरह पर कविताओं का नया कलेक्शन।

शादी की सालगिरह के लिए सुंदर और रोमांटिक कविताएं | Beautiful and romantic wedding anniversary poem in hindi

रोमांटिक कविताएं किसी का भी मन मोह लेती हैं। बस तो शुरू करते हैं सालगिरह पर सुंदर कविताओं का सिलसिला।

  1. कोई किसी से रूठना नहीं चाहिए,
    शादी का बंधन मजबूत होना चाहिए,
    परेशानियां आपके सामने झुकनी चाहिए,
    खुशियां आपके घर रुकनी चाहिए,
    महफिलों से जिंदगी सजनी चाहिए,
    उम्र खूबसूरत दिखनी चाहिए,
    सालगिरह आपकी हर साल आनी चाहिए,
    शुभकामनाएं ढेरों मिलनी चाहिए।
  1. खुशी का हर पल रुक जाए,
    जिंदगी चांद सितारों सी चमक जाए,
    एक दूसरे का प्यार आप हरदम पाएं,
    हर मौसम बसंत लाए,
    ताउम्र जिंदगी साथ बिता पाएं,
    सुख-दुख में हरदम साथ पाएं,
    कमजोर पड़ने लगे जो कोई एक,
    सहारा बन दूजा संभालने आए।
  1. रिश्तों की डोरी दोनों ने पकड़ रखी है,
    एक ने घर तो दूसरे ने बाहर नौकरी की है,
    बच्चों को संस्कार और सम्मान सिखाया है,
    भूले भटके थे जो, उन्हें सही रास्ता दिखाया है,
    पल-पल खुशियों की बहार आई है,
    शानदार जश्न साथ लाई है
    जो सपनों में सोचा हो वो हकीकत हो जाए,
    हर साल सालगिरह मना पाएं।
  1. हर साल की तरह यह सालगिरह खास हो,
    अनंत काल तक का प्यार आपके पास हो,
    सपना सच हो आपका, दिल में आस हो,
    घर के हर कोने में मां लक्ष्मी का वास हो,
    धन कुबेर आपका दास हो,
    देवी-देवताओं का वास हो,
    न दुख न परेशानी आपके पास हो,
    इस खूबसूरत जोड़े की हर बात खास हो।

स्क्रॉल करके शादी की सालगिरह पर हास्य कविताएं पढ़ें।

शादी की सालगिरह पर हास्य कविता | Funny wedding anniversary poem in hindi

दिल को गुदगुदाने वाली हास्य कविताओं का अपना अलग ही मजा होता है। आगे की कविताएं पढ़कर आपको भी कुछ ऐसा ही महसूस होगा।

  1. सपनों में अप्सरा बन आती थी,
    मेरे सूने मन को बड़ा लुभाती थी,
    उसे पटाने को सौ झूठ बोले,
    फिर भी मुझे सताती थी,
    एक दिन उसे शादी कर अपने घर ले आया,
    यह देखकर हैरान हो गया कि वह कितना बोलती थी,
    हर रोज जाने कौन सी आत्मा उसमे घुस जाती थी,
    बेहतर था वो समय जब वो केवल मेरे सपनों में ही आती थी।
  1. बर्बाद ही होना था तो कोई नशा पाल लेते,
    शादी करनी जरूरी थी क्या?
    प्यार तो गर्लफ्रेंड से भी मिल जाता है
    बीवी लानी जरूरी थी क्या?
    जिम्मेदारी चाहिए थी, तो नौकरी कर लेते,
    जिंदगी भर की परेशानी पालनी जरूरी थी क्या?
    रेस ही करनी थी तो मैराथान भाग लेते
    रोज-रोज की भाग दौड़ जरूरी थी क्या?
  1. सही कहते हैं कि शादी का लड्डू होता बड़ा मीठा,
    पहले तो होता टेस्टी फिर खुद-ब-खुद हो जाता फीका,
    लाजवाब हलवा भी जब लगने लगे तीखा,
    तब जाकर समझो कि तुमने शादी का सबक है सीखा,
    हमने जब सालगिरह की बधाई दी आपको,
    ऐसा क्यों लगा कि आपके दिल का कोना जोरों से चीखा
    मुबारकबाद तो दे दी आपको,
    लेकिन हालत आपकी देखकर जिंदगी का सबक है सीखा।
  1. शादी अगर एक बला है तो,
    क्यों हर कोई इसकी चाह रखता है,
    पहले तो सब लाजवाब दिखता है,
    फिर धीरे धीरे इसका स्वाद चखता है,
    जिंदगी कि सांसें कम सी लगने लगती हैं,
    खुशियां क्यों पराई सी दिखने लगती हैं,
    जब शादी दो दिलों का मेल है, फिर क्यों इंसान अकेला दिखता है,
    दाल-सब्जियां-तरकारी लेकर सुबह शाम भटकता है।

लेख के अगले भाग में पढ़ें शादी की 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर कविता।

शादी की 25वीं वर्षगांठ पर कविता | 25th wedding anniversary kavita in hindi

जिंदगी के 25 साल किस तरह एक ही इसान के साथ रूठते मनाते हुए बीत जाते हैं, यह बात स्वयं में एक कहानी है। अगर आप भी शादी की 25वीं वर्षगांठ पर कविता ढूंढ रहे हैं, तो नीचे स्क्रॉल करें।

  1. एक दूसरे की जिंदगी को यूं ही संवारते रहना,
    गर कभी रूठ जाएं, तो आप मनाते रहना,
    रिश्तेदार और परिवार सब संग हैं आपके,
    लाख मुश्किलों में भी आप मुसकुराते रहना,
    प्रेम और विश्वास का बंधन होता है विवाह,
    खुशबू इसकी महकाते रहना,
    शादी की पच्चीसवीं सालगिरह मुबारक हो आपको,
    आगे भी इस बंधन को यूं ही निभाते रहना।
  1. आप हसीन हैं, आपका प्यार भी हसीन है,
    विवाह रूपी यह तोहफा कितना बेहतरीन है,
    आज की शाम देखो कितनी रंगीन है,
    25 सालों तक साथ निभाने वालों का मामला बेहद संगीन है,
    आपसे जलने वालों की हालत गमगीन है,
    आप तो हसीन हैं ही, आपका प्यार भी हसीन है,
    25 सालों के प्यार का फसाना कितना बेहतरीन है।
    शादी की पच्चीसवीं सालगिरह मुबारक हो!
  1. किस तरह हमारी जिंदगी के 25 साल गुजर गए,
    किस तरह दो अनजाने हमसफर बन गए,
    बेरंग जिंदगी के पन्ने रंगीन हो गए,
    सुख-दुख के पल हसीन हो गए,
    रिश्ता यूं निरंतर निभाते चले गए,
    साल दर साल समय बिताते चले गए,
    दुआ यही है कि मुझे हर जन्म में आप मिलें,
    जीवन साथी किसे कहते हैं सदैव आपसे सीखने को मिले।
  1. सुख-दुख में हमेशा साथ रह रहे हो,
    तुम ही बताओ ये कमाल कैसे कर रहे हो,
    विपदा कैसी भी आए, साथ हमेशा दे रहे हो,
    बताओ ये बातें किससे सीख रहे हो,
    रिश्तेदारों से मिलना हो या मेहमानों को संभालना,
    बिना थके कैसे निभा रहे हो ये फसाना,
    कभी दोस्त तो कभी हमदम लग रहे हो,
    25 सालों से इस दिल में जो रह रहे हो।
  1. 25 साल पहले कैसे आपने उन्हें मनाया होगा,
    बिन उन्हें जाने कैसे दिल लगाया होगा,
    कोई खूबी तो पसंद आई होगी,
    शायद सूरत ही उनकी भायी होगी,
    क्या उनका पहला खाना पसंद आया होगा,
    क्या तारीफ अपनी सुनकर चेहरा मुस्कुराया होगा,
    दूल्हा-दुल्हन की यह जोड़ी फिर शरमाई होगी,
    पाकर अपने हमसफर का साथ थोड़ा सा इतराई होगी।

शादी की 25वीं वर्षगांठ पर कविता के बाद आगे पढ़ते हैं शादी की 50वीं वर्षगांठ पर कविताएं।

शादी की 50 वी वर्षगांठ पर कविता | 50th wedding anniversary kavita in hindi

जिंदगी के 50 सालों के साथ का जश्न और भी मजेदार हो जाए, अगर उन्हें मनमोहक कविताओं के जरिए बयां किया जाए। बस तो आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ कविताओं पर।

  1. दो शरीर थे एक मन हो गए,
    खुशियों के हजार पल संग हो गए,
    जीवन की नैया बहती चली गयी,
    फूलों की खुशबू महकती चली गयी,
    बस निभाते चले साथ एक दूजे का,
    हिसाब न किया कितने कमाए, कितने चले गए,
    घर परिवार और आपसी ताल मेल में,
    जाने कैसे जीवन के 50 साल बीत गए।
  1. मकान को घर बनाया,
    दोनों हाथों ने मिलकर सजाया,
    एक दूजे पर प्यार लुटाया,
    जीने का सलीका सिखाया,
    दाने-दाने को जोड़कर,
    फिर ये परिवार बनाया,
    पल-पल को जोड़कर ताउम्र साथ निभाया
    सच्चा दोस्त बनकर जीवन का पाठ पढ़ाया।
  1. बड़ी सादगी से जिंदगी को संवारा है,
    कितना हसीन ये रिश्ता कितना प्यारा है,
    बंधन है विश्वास का, प्रेम से इसे संभाला है,
    सुख-समृद्धि की कामना को ईश्वर ने स्वीकारा है,
    इस जोड़े ने न दिल कभी किसी का दुखाया है,
    ताउम्र बस प्यार दूसरों का कमाया है,
    50 सालों का साथ खुशियां साथ लाया है,
    जीते रहें आप सदा ये दुआएं लाया है।
  1. जीवन में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए,
    आपके जीवन में हमेशा बहार रहनी चाहिए,
    चेहरा आपका खिलखिलाता रहना चाहिए,
    सालों का प्यार बरकरार रहना चाहिए,
    खुशियों का पहरा आपके दर पर रहना चाहिए,
    प्यार आपका यूं ही गहरा रहना चाहिए,
    आपकी सालगिरह का यह दिन बार बार आना चाहिए,
    खुदा से जब भी कुछ मांगूं, नाम आपका आना चाहिए।
  1. सोचा न था कि तुम सा हमसफर मिलेगा,
    हर दिन प्रेम और विश्वास से खिलेगा,
    जिंदगी के हर पल में साथ निभाया है,
    प्यार मेरा मुझे हर रिश्ता सिखाता आया है,
    परिवार क्या होता है यह मुझे उसी ने बताया है,
    धन-दौलत के रूप में मैंने उसे ही कमाया है,
    50 सालों के सफर में उसने रोज मुझे संवारा है,
    इस संसार में सबसे प्यारा मुझे सिर्फ मेरा हमसफर है।

चलिए, लेख के अगले भाग में पति के लिए सालगिरह पर कविता पढ़ते हैं।

पति के लिए सालगिरह पर कविता | Anniversary poem for husband in hindi

अपने पति को मैसेज में शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए आप यहां दी गई कविताओं की मदद ले सकती हैं।

  1. पति का प्रेम बसंत की सुबह के समान है,
    नीचे रंग-बिरंगे फूल और ऊपर आसमान है,
    बातें आपकी निराली हैं, तीर से निकला हुआ कमान है,
    बच्चे पैसे मांगें तो कहते हो, क्या मेरी पैसों की दुकान है,
    फिर पुचकारकर फरमाइशें करते पूरी, कहते मेरी ही तो संतान हैं,
    लाख ऐब हों आपमें बेशक, फिर भी आप मेरी जान हैं,
    सब कहते हैं कि मालिक हैं आप इस घर के,
    मेरे लिए तो आप इस घर का मान-समान हैं।
    शादी की सालगिरह मुबारक हो पतिदेव!
  1. मेरी सांसों को जिंदगी दी है आपने,
    मेरे सपनों को सच किया है आपने,
    मेरी धुंधली ख्वाहिशों को आकार दिया है आपने,
    जिम्मेदारियों संग उड़ना सिखाया है आपने,
    मेरे उदास मन को गुलाबों से संवारा है आपने,
    बेरंग जिंदगी को रंगों से रंगा है आपने,
    मेरी हर भूल और गलती को सुधारा है आपने,
    आते समय को बीते समय से बेहतर बनाया है आपने,
    सच है ये कि बिना शर्त प्यार करना सिखलाया है आपने।
  1. सोचा न था कि ससुराल में भी कोई दोस्त बनेगा,
    दुख दर्द मेरा दो हिस्सों में बंटेगा,
    अब ये ख्वाहिश है मेरी कि पूरा जीवन आपकी बाहों में कटे,
    हर पल खुशियों और आशाओं के साथ बीते,
    हाथों में तुम्हारा हाथ होगा, तो ये दिल हर दर्द को सहेगा,
    नादान सा ये चेहरा तुम्हारी मुस्कुराहट देख खिलेगा,
    जीवन साथी किसे कहते हैं ये सारा जमाना देखेगा,
    जब मेरी हंसी तेरे होठों पर और तेरा दर्द मेरी आंखों में दिखेगा।
  1. तेरा चेहरा इतना हसीं क्यों है,
    तेरी आंखों में बसती मेरी जान क्यों है,
    क्यों मुझे तेरी हर चीज से प्यार है,
    क्यों तुझसे मिलने को दिल बेकरार है,
    तेरी हर गलती कि माफी क्यों मेरे पास है,
    तेरी बाहों में बसने की मेरी एक आस है,
    भले ही दूर है आज मुझसे तू,
    लेकिन तेरा सच्चा प्यार हमेशा मेरे पास है।
    शादी की सालगिरह की बधाइयां!

आगे बढ़ते हुए पढ़िए एनिवर्सरी पोएम फॉर वाइफ।

पत्नी  के लिए सालगिरह पर कविता | Anniversary poem for wife

जान से भी प्यारी आपकी पत्नी के बिना घर की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इतनी खास पत्नी को सालगिरह की बधाई देकर उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकते हैं। चलिए, आगे पत्नी के लिए सालगिरह पर कविता पढ़ते हैं।

  1. तू पास होती है तो हर गम पराया लगने लगता है,
    भीड़ में खड़ा हर शख्स अपना सा लगने लगता है,
    तेरे होने से ही चिड़ियों की चहचहाट सुनाई देती है,
    पूर्णिमा की खूबसूरत चांदनी भी तेरी दुहाई देती है,
    बेरंग सी जिंदगी में भी रंग दिखाई देता है,
    साथ तेरे होने से ईश्वर भी सारी इच्छाएं सुन लेता है,
    शादी के इतने साल गुजर जाने पर भी प्यार अपना नया नवेला लगता है,
    इस लम्हें को यहीं रोक लूं, दिल ये मेरा कहता है।
  1. तेरे लिए जमाने की हर रीत से लड़ना चाहता हूं,
    डरने जो लगे कभी तू, साथ तेरे खड़ा होना चाहता हूं,
    तुझे यकीन दिलाना चाहता हूं कि प्यार मेरा सच्चा है,
    तेरे खिलाफ खड़ा हर रिवाज ढकोसला और कच्चा है,
    इतने बरसों के इस सफर को आगे भी बढ़ाना चाहता हूं,
    आने वाले हर जन्म में साथ तेरा चाहता हूं,
    तेरे इस चेहरे को संवारना चाहता हूं,
    मुस्कान तेरे होठों पर रोज देखना चाहता हूं।
  1. हमारी जिंदगी का ये सफर थोड़ा प्यारा थोड़ा अजीब है,
    तभी तो इसकी हर याद मेरे दिल के करीब है,
    तेरा मेरी जिंदगी में आना और शरमाना,
    देखना सबको प्यार से, फिर चुपके से काम पर लग जाना,
    इस उम्र तक भी मेरा तुझसे इजहार न कर पाना,
    इंतजार कर करके तेरा थक हार के सो जाना,
    ये सब बातें मुझे जितनी प्यारी उतनी अजीज हैं,
    यकीन कर तू मेरा, तेरा प्यार मेरे दिल के करीब है।
  1. दिनों-हफ्तों और सालों में वक्त गुजर जाता है,
    तेरा नाज़ुक सा हाथ मेरी हथेलियों में रह जाता है,
    तेरा एक स्पर्श आज भी मेरी धड़कनें बढ़ा जाता है,
    तेरा प्यार सा चेहरा मेरा दिल चुरा ले जाता है,
    साल दर साल प्रेम हमारा गहराता है,
    खूबसूरती तेरी देख चन्दा भी शरमाता है,
    मेरा दिल हर दिन हमारे प्यार की सालगिरह मनाता है,
    दिनों-हफ्तों और सालों में वक्त गुजर जाता है।

लेख के अंतिम भाग में पढ़ते हैं माता-पिता के लिए वर्षगांठ पर कविताएं।

 माता-पिता के लिए वर्षगांठ पर कविताएं | Anniversary Poem for Parents in hindi

माता-पिता के जीवन के सबसे खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए हर कोई अपनी ओर से पूरी कोशिश करता है। इस कोशिश में दिल को छू लेने वाली कविताओं को भी शामिल किया जा सकता है। नीचे हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कविताएं लेकर आए हैं।

  1. आप हमारे जीवन में किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं,
    साथ आपके होने से जीवन में कोई गम नहीं है,
    ज़िंदगी में कोई शिकवा कोई गिला नहीं है,
    प्यार इतना दिया आपने कि आंखों में नमी नहीं है,
    विश्वास और प्यार के जैसा दुनिया में कोई बंधन नहीं है,
    आप दोनों से बढ़कर जीवन में कोई और नहीं है,
    झोली इतनी भर दी है आपने कि जीवन में कोई कमी नहीं है।
  1. दिन ये फिर से लौट आया,
    संग अपने खुशहाली लाया,
    इसी दिन हुआ था आपका जो सफर शुरू,
    वो यूं ही हंसते-हंसते चलता रहे,
    आप दोनों का ये खूबसूरत जोड़ा यूं ही खिलता रहे,
    वैसे तो कुछ समय का साथ निभाना ही मुश्किल हो जाता है,
    साथ निभाने का ये हुनर जाने कैसे आप दोनों को आता है,
    आप बढ़ते सालों के साथ इस रिश्ते में और मिठास डालते जाइए,
    आपकी जोड़ी ऐसे ही बनी रहे,
    यूं ही नए जोड़ियों का मार्गदर्शन करते रहें।
  1. आप दोनों हमेशा से हमारी ज़िंदगी का सितारा रहे हैं
    चुनौतियां चाहे कितनी भी आएं, आप हमारी खुशियों का पिटारा रहे हैं
    एक दूजे के बिन आप हमेशा अधूरे रहे हैं
    साथ पाकर एक दूसरे का, खुशहाल और पूरे रहे हैं
    ना कभी वो और ना कभी आप रूठे रहे हैं
    आपका बुरा सोचने वाले लोग हमेशा झूठे रहे हैं
    आपकी सालगिरह के दिन आपसे ज़्यादा हम मुसकुराते रहे हैं
    उम्र लंबी हो दोनों की यही खुदा से मांगते रहे हैं।
  1. जिंदगी के हर पल में संतुष्टि मिलनी चाहिए आपको,
    लम्हा-हर-लम्हा खुशियां मिलनी चाहिए आपको,
    गम व दर्द की हवा छू भी न सके आपको,
    खुदा ऐसी रहमत और आशीर्वाद दे आपको,
    ताउम्र एक दूजे का साथ मिले आपको,
    सूनी हथेली को थामने वाला हाथ मिले आपको,
    सालगिरह की खूब सारी दुआएं मिले आपको,
    सात फेरों के साथ बंधा हुआ यह रिश्ता,
    सातों जन्मों तक यही हमसफर दे आपको।

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको शादी की सालगिरह के लिए प्यारी और हास्य कविताएं जरूर पसंद आई होंगीं। इन कविताओं को स्पेशल जोड़ों को भेजकर उन्हें शादी की सालगिरह की बधाइयां दी जा सकती हैं। साथ ही यहां एनिवर्सरी कपल के लिए भी कविताएं हैं, जिन्हें पति और पत्नी दोनों अपने जीवनसफर को भेज सकते हैं। आप इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए मॉमजंक्शन की वेबसाइट विजिट करते रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.