ये संकेत बताते हैं कि आपकी सास करती है आपको नापसंद

सास-बहु की नोक-झोंक पर सालों से टीवी सीरियल, फिल्में और जोक्स बनते आए हैं। यह वो खास रिश्ता है, जिसमें खट्टे-मीठे दोनों ही पल मौजूद होते हैं। इनके बीच हल्की-फुल्की नोक-झोंक तो चलती है, लेकिन यही अगर तकरार में बदल जाए, तो रिश्ते में दरार आ सकती है। वैसे सास-बहु का रिश्ता काफी नाजुक होता है और जरा-सी भी खटास रिश्ते में फूट डालने का काम कर सकती है। ऐसे में इस लेख में हम सास के कुछ ऐसे व्यवहार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप जान पाएंगी कि आपकी सास का व्यवहार आपके लिए कैसा है। इसलिए, इस लेख को ध्यान से पढ़ें। क्या पता बताए जाने वाले संकेत आपकी सास के व्यवहार से मेल खाते हों।

संकेत 1 : अगर आपकी सास आपकी हर बात और फैसलों को नजरअंदाज करती हैं। घर के किसी भी फैसले में आपको शामिल नहीं करती या आपकी राय नहीं लेती हैं।

संकेत 2: अगर आपकी सास किसी और महिला से या किसी और की बहु से बार-बार आपकी तुलना करती हों।  इसका एक ही मतलब निकलता है कि वो आपको पसंद नहीं करती हैं।

संकेत 3 : अगर कोई आस-पास न हो तो आपको कड़वा बोलती हो या सबके सामने मीठे स्वभाव से इनडायरेक्टली आपको ताने मारती हों।

संकेत 4 : आपकी जिंदगी में आपके दुख-सुख में कोई दिलचस्पी न लेती हो। अगर आपको कोई शारीरिक तकलीफ हो, तो उसे बहाना समझती हों।

संकेत 5 : आप जो भी खाना बनाती हैं, उसमें कमी निकालती हों और बार-बार आपकी तुलना खुद के बनाए खाने से करती हों।

संकेत 6 : जब भी आप थोड़ी देर के लिए अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं, वो तुरंत उन्हें अपने पास बुला लेती हैं।

Image: kokila_modi55/Instagram

संकेत 7 : आपको अपने मायके वालों से ज्यादा मिलने नहीं देती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप हर वक्त अपने मायके वालों से उनकी शिकायत करती हैं।

संकेत 8: वो आपके जरूरी कामों को महत्व नहीं देती हैं। अगर आप ऑफिस भी जाती हैं, तो उनके लिए वो कोई जरूरी काम नहीं है।

संकेत 9 : वो आपकी पसंद की कोई चीज न घर में रखती हैं और न ही कभी आपके पसंद का कोई खाना बनने देती हैं।

संकेत 10 : हर वक्त आपको और आपकी पसंद को अनदेखा करती हैं।

Image: parths_naaz / Instagram

संकेत 11 : आपके पति के सामने आपकी कमियों को गिनवाती है या आपकी शिकायत करती हैं।

संकेत 12 : अगर आप घर के किसी महत्वपूर्ण फैसले में अपनी राय देती हैं, तो वो आपकी योग्यता या फैसले पर सवाल उठाती हैं।

संकेत 13 : उनका स्वभाव आपके सामने और आपके पति सामने अलग-अलग होता है। आपके पति के सामने वो बेचारी बनने की कोशिश करती हैं और बेवजह किसी बात के लिए मांफी मांगने की एक्टिंग करती हैं।

संकेत 14 : वो आपकी पुरानी और छोटी से छोटी गलतियों को याद रखती हैं और उसे बार-बार आपको याद दिलाती हैं।

संकेत 15 : कभी आपकी तारीफ नहीं करती हैं और आपको खुश नहीं देख सकती हैं।

कई बार सास-बहु के झगड़े में घर के अन्य सदस्य भी पिस जाते हैं। इनके बीच का झगड़ा घर के माहौल को खराब कर सकता है। ऐसे में समझदारी से काम लेकर सास-बहु के इस रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है। ऐसा करने से पारिवारिक कलह से भी बचा जा सकता है और घर में ढेरों खुशियां आ सकती हैं। इसलिए, जरूरी है कि एक औरत दूसरी औरत को समझे, क्योंकि आगे चलकर एक बहु को भी सास बनना पड़ता है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी सास-बहु के रिश्ते को और भी प्यारा बनाने का काम करेगी।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.