हिंदी के 10 बेहतरीन गोद भराई रस्म गीत | Hindi Godh Bharai Songs/Geet Lyrics

गोदभराई की रस्म आने वाले शिशु से जुड़ा पहला समारोह होता है। यही कारण है कि माता-पिता इस समारोह को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हर समारोह की तरह इसमें पूजा-पाठ और रस्मों-रिवाज के साथ-साथ अगर संगीत का आयोजन न हो, तो उसका रंग फीका पड़ जाता है। इसी वजह से मॉमजंक्शन लाया है 10 ऐसे बॉलीवुड गानों की लिस्ट, जो गोदभराई समारोह में रंग जमा देंगे। ये गीत सदाबहार तो हैं ही साथ ही इनमें ममता और खुशी जैसे भाव रचे-बसे हैं।

आइए, जानते हैं कि कौन से बॉलीवुड गीत बन सकते हैं आपकी गोद भराई की शान।

In This Article

लोकप्रिय बॉलीवुड गोद भराई गीत

1. वृंदावन का किशन कन्हैया – मिस मैरी

वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा,
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा,
मन ही मन क्यों जले राधिका मोहन तो है सबका प्यारा,
मन ही मन क्यों जले राधिका मोहन तो है सबका प्यारा,
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा।

जमुना तट पर नंद का लाला जब-जब रास रचाए रे,
जमुना तट पर नंद का लाला जब-जब रास रचाए रे,
तन-मन डोले कान्हा ऐसी बंसी मधुर बजाए रे,
सुध-बुध भूली खड़ी गोपियां जाने कैसा जादू डारा,
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा।

रंग सलोना ऐसा जैसे छाई हो घट सावन की,
रंग सलोना ऐसा जैसे छाई हो घट सावन की,
ऐ री मैं तो हुई दीवानी मनमोहन मनभावन की,
तेरे कारण देख सावरे छोड़ दिया मैंने जग सारा।

वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा,
मन ही मन क्यों जले राधिका मोहन तो है सब का प्यारा,
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा।

2. एक नए मेहमान के आने की खबर है – जिंदगी

एक नए मेहमान के आने की खबर है दिल में लहर है,
एक नए मेहमान के आने की खबर है दिल में लहर है,
चांद को पलने में बुलाने की खबर है दिल में लहर है।

नैनो वाली काहे को तू नैन चुराये, नैन चुराये,
बैठी है तू चोर सी क्यों सिर को झुकाए- सिर को झुकाए,
मुख न छुपा क्या यह छुपाने की खबर है,
एक नए मेहमान के आने की खबर है दिल में लहर है।

रोता कोई आएगा इस घर को हंसाने, घर को हंसाने,
आस के दीपक से कई दीप जलाने, दीप जलाने,
नाचे रे मन नाचने जाने की खबर है,
एक नए मेहमान के आने की खबर है दिल में लहर है।

3. अक्षरा की गोद भराई (एक नन्हा-सा मेहमान) – ये रिश्ता क्या कहलाता है

तेरे सपनों का संसार देख संवरने वाला है,
सुना है आसमां से चांद उतरने वाला है,
अपने आंगन में सितारों को सजाए रखना,
अपनी गोद में बहारों को बिछाए रखना,
हां, एक नन्हा-सा मेहमान आने वाला है।

गोद में तेरी भरी मिठाई जैसा मीठा होगा वो,
गोद में तेरे भरे फलों जैसा रसीला होगा वो,
होगी तेरी छवि या मेरे मुन्ना जैसा होगा वो,
व्याकुल है नैना कि नन्हा मेहमान कैसा होगा वो,
के अपने आंगन में नया दीप जलने वाला है,
के नन्हे कदमों से कोई छम-छम चलने वाला है,
हां, एक नन्हा-सा मेहमान आने वाला है,
हां, एक नन्हा-सा मेहमान आने वाला है।

राधे कृष्णा करे तेरा हर सुख सपना सच हो जाए,
ऐसी गोद भरे तेरे घर के भाग चमक जाए,
गोरी तेरे पिया तो तुझसे बड़े ही खुश रहते होंगे,
हर पल कदम-कदम पे बड़ा ख्याल तेरा रखते होंगे,
हां, उनको भी कोई पापा अब जो कहने वाला है,
तेरी गोद में वो फूल खिलने वाला है,
हां, एक नन्हा-सा मेहमान आने वाला है।

हां, एक नन्हा-सा मेहमान आने वाला है,
हां, एक नन्हा-सा मेहमान आने वाला है।

4. मेरे घर आई एक नन्ही परी – कभी कभी

मेरे घर आई…मेरे घर आई एक नन्ही परी..एक नन्ही परी,
चांदनी के हसीन रथ पे सवार…मेरे घर आई हो.ओ..
मेरे घर आई एक नन्ही परी..एक नन्ही परी

उसकी बातों में शहद जैसी मिठास, उसकी सांसों में इत्तर की महकास,
होंठ जैसे के भीगे-भीगे गुलाब, गाल जैसे कि दहके दहके अनार,
मेरे घर आई..हो..ओ..मेरे घर आई एक नन्ही परी..एक नन्ही परी।

उसके आने से मेरे आंगन में खिल उठे फूल, गुनगुनाई बहार,
देखकर उसको जी नहीं भरता चाहे देखूं उसे हजारों बार, चाहे देखूं उसे हजारों बार,
मेरे घर आई..हो..ओ..मेरे घर आई एक नन्ही परी..एक नन्ही परी।

मैंने पूछा उसे के कौन है तू, हंस के बोली के मैं हूं तेरा प्यार,
मैं तेरे दिल में थी हमेशा से घर में आई हूं आज पहली बार,
मेरे घर आई..हो..ओ..मेरे घर आई एक नन्ही परी..एक नन्ही परी।
चांदनी के हसीन रथ पर सवार…मेरे घर आई…
मेरे घर आई एक नन्ही परी..एक नन्ही परी।

5. चंदा है तू मेरा सूरज है तू – आराधना

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू, ओ मेरी आंखों का तारा है तू,
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू, ओ मेरी आंखों का तारा है तू,
जीती हूं मैं बस तुझे देखके, इस टूटे दिल का सहारा है तू,
चंदा है तू मेरा सूरज है तू…..

तू खेले खेल कई…मेरा खिलौना है तू, तू खेले खेल कई… मेरा खिलौना है तू,
जिससे बंधी हर आशा मेरी, मेरा वो सपना सलोना है तू,
नन्हा-सा है… कितना सुन्दर है तू, छोटा-सा है… कितना प्यारा है तू,
चंदा है तू मेरा सूरज है तू….

मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज,
मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज,
मैं वारी रे.. मैं बलिहारी रे, घूंघट में गुड़िया को आती है लाज,
यूं ही कभी होगी शादी तेरी, दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू,
चंदा है तू मेरा सूरज है तू…

पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े,
पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े,
राम करे कभी हो के बड़ा, तू बनके बादल गगन में उड़े,
जो भी तुझे देखे वो ये कहे, किस मां का ऐसा दुलारा है तू

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू, ओ मेरी आंखों का तारा है तू,
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू, ओ मेरी आंखों का तारा है तू,
जीती हूं मैं बस तुझे देखके, इस टूटे दिल का सहारा है तू,
चंदा है तू मेरा सूरज है तू…..

6. छोटी-सी प्यारी-सी नन्ही-सी – अनारी

छोटी-सी, प्यारी-सी, नन्ही-सी आई कोई परी,
छोटी-सी, प्यारी-सी, नन्ही-सी आई कोई परी,
भोली-सी, न्यारी-सी, अच्छी-सी आई कोई परी,
पालने में ऐसे ही झूलती रहे, खुशियों की बहारों में झूमती रहे,
गाते मुस्कुराते संगीत की तरह, ये तो लगे रामा की गीत की तरह।

छोटी-सी, प्यारी-सी, नन्ही-सी आई कोई परी,
छोटी-सी, प्यारी-सी, नन्ही-सी आई कोई परी,
भोली-सी, न्यारी-सी, अच्छी-सी आई कोई परी,
पालने में ऐसे ही झूलती रहे, खुशियों की बहारों में झूमती रहे,
गाते मुस्कुराते संगीत की तरह, ये तो लगे रामा की गीत की तरह,

रा रा रू रा रा रा रा रू … रा रा रू रा रा रा रा रू

सरगम जानू न, सुर पहचानू न, जाने कैसे फनकार बन गया,
सबसे यारी है, नातेदारी है…जिसको चाहा वो यार बन गया।

मुझको तो जो दिया रब ने ही दिया, आया जो दिल में वो मैंने गा लिया..
आया जो दिल में वो मैंने गा लिया,
गाते मुस्कुराते संगीत की तरह, दुनिया लगे रामा के गीत की तरह,
रा रा रू रा रा रा रा रू…. रा रा रू रा रा रा रा रू

छोटी-सी, प्यारी-सी, नन्ही-सी आई कोई परी,
छोटी-सी, प्यारी-सी, नन्ही-सी आई कोई परी,
भोली-सी, न्यारी-सी, अच्छी-सी आई कोई परी,
पालने में ऐसे ही झूलती रहे, खुशियों की बहारों में झूमती रहे,
गाते मुस्कुराते संगीत की तरह, ये तो लगे रामा की गीत की तरह।

रा रा रू रा रा रा रा रू….रा रा रू रा रा रा रा रू

पिता के लिए गोद भराई गीत

7. मेरी दुनिया तू ही रे – हे बेबी

मेरी दुनिया-मेरी दुनिया-मेरी दुनिया तू ही रे,
मेरी खुशियां-मेरी खुशियां-मेरी खुशियां तू ही रे,

मेरी दुनिया-मेरी दुनिया-मेरी दुनिया तू ही रे,
मेरी खुशियां-मेरी खुशियां-मेरी खुशियां तू ही रे,
रात दिन तेरे लिए सजदे करूं, दुआएं मांगूं रे,
मैं यहां, अपने लिए रब से तेरी बलाएं मांगूं रे।

तूने ही जीना सिखाया, हम लोगों को अच्छा इंसां बनाया,
जिन्दगी है तेरा साया,अनजानों को सीधा रास्ता दिखाया,
तू नई इक रोशनी ले आई है, जीवन की राहों में,
हर घड़ी गुजरे तेरी… सारी उम्र अब अपनी बाहों में

हमने की जो भी खताएं, हम झेलेंगे उनकी सारी सजा भी
हमने की जितनी जफाएं, हम उनसे भी अब करेंगे वफा भी
हो हम नए मौसम नया आलम नया, बदले हैं अरमां भी
कह रही एहसास की गहराइयां, ठहरा है तूफां भी

मेरी दुनिया-मेरी दुनिया-मेरी दुनिया तू ही रे,
मेरी खुशियां-मेरी खुशियां-मेरी खुशियां तू ही रे,
रात दिन तेरे लिए सजदे करूं, दुआएं मांगूं रे,
मैं यहां, अपने लिए रब से तेरी बलाएं मांगूं रे।

8. तुझे सूरज कहूं या चंदा – एक फूल दो माली

तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा,
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा,
तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा,
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा।

मैं कब से तरस रहा था, मेरे आंगन में कोई खेले,
नन्ही-सी हंसी के बदले, मेरी सारी दुनिया ले ले,
तेरे संग झूल रहा है मेरी बाहों में जग सारा,
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा।

तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा,
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा।

आज उंगली थाम के तेरी, तुझे मैं चलना सिखलाऊं,
कल हाथ पकड़ना मेरा जब मैं बूढ़ा हो जाऊं,
तू मिला तो मैंने पाया, जीने का नया सहारा,
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा।

तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा,
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा।

मेरे बाद भी इस दुनिया में, जिंदा मेरा नाम रहेगा,
जो भी तुझको देखेगा, तुझे मेरा लाल कहेगा,
तेरे रूप में मिल जाएगा, मुझको जीवन दोबारा,
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा।

तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा,
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा।

9. सोलह सिंगार करके – फिलहाल

वारी जावां वारी जावां वारी जावां, सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां,
वारी जावां वारी जावां वारी जावां, सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां।

सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले, सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले,
सइयां, सइयां, सइयां, सइयां, सइयां से खेली बहुत अब छोटू को खिलाई ले,
सोलह सिंगार करके, सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले।

वारी जावां वारी जावां वारी जावां, सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां
वारी जावां वारी जावां वारी जावां, सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां

छोटू जो आवे घर में, छोटू जो आवे घर में, ओए..होए..ओए..होए..
छोटू जो आवे घर में नानी बहलावे, पायल पहन के नानी नाच दिखावे,
छोटू जो आवे घर में नानी बहलावे, पायल पहन के नानी नाच दिखावे।

वारी जावां वारी जावां वारी जावां, सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां,
वारी जावां वारी जावां वारी जावां, सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां।

हां…छोटू जो आवे घर में, छोटू जो आवे घर में, होए..होए..होए..होए..
छोटू जो आवे घर में, मासी को बुलावे, नैपी बदल के उनकी लोरी सुनावे…

छोटू जो आवे घर में, आवे उनके मामा,
छोटू जो आवे घर में, आवे उनके मामा,
दांतों से नाड़ा पकड़े, हाथों से पजामा…

हो..ओ… तेरी हंसी भर-भर के, घर में छिड़कावे,
हो..ओ… सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले,
सइयां, सइयां, सइयां सइयां, सइयां से खेली बहुत अब छोटू को खिलाई ले,
सोलह सिंगार करके, सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले।

वारी जावां वारी जावां वारी जावां, सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां,
वारी जावां वारी जावां वारी जावां, सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां…

पुराना गोद भराई गीत

10. यशोमती मैया से बोले नंद लाला

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला, राधा क्यों गोरी…
ओ..ओ.. यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला।

बोली मुस्काती मैया ललन को बताया,
बोली मुस्काती मैया ललन को बताया,
कारी अंधियारी आधी रात में तू आया,
लाडला कन्हैया मेरा हो…
लाडला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला, इसीलिए काला।

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला।

बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे,
बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे,
गोरी-गोरी राधिका के नैन कजरारे,
काले नैनों वाली ने हो…
काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला, इसीलिए काला।

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला।

तो ये थे शानदार गोद भराई के गीत, जो समारोह में जान डालते हैं। आशा करते हैं कि सॉन्ग की यह लिस्ट आपको पसंद आई होगी। गोद भराई रस्म से पहले इन गानों की एक प्ले लिस्ट तैयार कर लें, ताकि आखिरी वक्त में आपको गोद भराई सॉन्ग खोजने में परेशानी न हो। ऐसा करने से आप बेफिक्र होकर गोदभराई सेरेमनी को एन्जॉय कर सकेंगी। हां, एक बात का ध्यान रखें कि होने वाली मां से अधिक नाचने का आग्रह न करें और उसके आराम का खास ख्याल रखें।

हैप्पी गोदभराई!

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.