check_iconFact Checked

प्रेगनेंसी में चाय पीनी चाहिए या नहीं? | Pregnancy Mein Chai Peena Chahiye Ya Nahi

गर्भावस्था में महिलाओं के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण यह समझना होता है कि उन्हें क्या खाना-पीना चाहिए और क्या नहीं। इस कशमकश और लोगों से मिलने वाली तरह-तरह की राय से अक्सर महिलाएं कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लेती हैं, जो उनके और उनके गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं। इन्हीं में शामिल है चाय। जी हां, चाय गर्भवती महिला के लिए लाभदायक और हानिकारक दोनों साबित हो सकती है। बस जरूरत है तो चाय से जुड़े सभी तथ्यों को जानने की, जो हम आपको मॉमजंक्शन के इस लेख में बताएंगे।

लेख में सबसे पहले जानिए कि प्रेगनेंसी में चाय पीना सुरक्षित है या नहीं।

In This Article

क्या गर्भावस्था के दौरान चाय पीना सुरक्षित है? | Pregnancy Mein Chai Peena Chahiye Ya Nahi

हां, गर्भावस्था में चाय का सेवन सुरक्षित है, लेकिन आपको इसे संयमित मात्रा में ही पीना चाहिए। इसकी सुरक्षित मात्रा के बारे में हम आपको लेख के अगले हिस्से में बताएंगे। उससे पहले आपको बता दें कि चाय की पत्तियों में पॉलीफेनोल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके हृदय को स्वास्थ रखते हैं और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करते हैं। साथ ही आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि चाय पीने के कई दुष्परिणाम भी हो सकते हैं, क्योंकि इसमें कैफीन होता है (1)। लेख में आगे हम आपके कैफीन की सुरक्षित मात्रा और इसके ज्यादा सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताएंगे।

चलिए, इससे पहले जान लेते हैं कि चाय में कितना कैफीन मौजूद होता है।

चाय में कितनी मात्रा में कैफीन मौजूद होता है?

एक कप चाय में कैफीन की मात्रा कितनी होती है, यह कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे कि चाय की उत्पत्ति, प्रोसेसिंग, उसे किस समय व कैसे बनाया गया और किस तापमान में उबाला गया है। आमतौर पर, दूध की चाय, काली चाय व ग्रीन टी सहित अन्य तरह की एक कप चाय में लगभग 30 से 50 मिलीग्राम कैफीन होता है, जबकि हर्बल चाय में कैफीन मात्रा काफी कम होती है। इसलिए, गर्भावस्था के दौरान जड़ी बूटी चाय को एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है (2)

आर्टिकल के अगले हिस्से में जानिए कि कौन-सी चाय पीना गर्भावस्था के लिए सुरक्षित साबित हो सकता है। साथ ही चाय पीने के फायदे के बारे में भी हम आपको आगे बताएंगे।

गर्भावस्था के दौरान कौन-सी चाय सुरक्षित है? | Pregnancy Me Konsa Chai Pina Chahiye

हर्बल चाय को प्रेगनेंसी के दौरानी पीना सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, इनमें भी कैफीन मौजूद होता है, लेकिन यह इतना कम होता है कि शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं छोड़ता (3)। इसके अलावा, आप नॉर्मल चाय में पुदीना और अन्य सामग्री का इस्तेमाल करते हैं, तो यह कैफीन की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं। आप प्रेगनेंसी में सुरक्षित चाय की एक सूची नीचे पढ़ सकते हैं।

अदरक की चाय: अदरक की चाय के सेवन से मॉर्निंग सिकनेस, सर्दी व गले में खराश को दूर किया जा सकता है। आप अदरक के कुछ टुकड़ों को गर्म पानी में उबालकर इसमें शहद डालकर सेवन कर सकती हैं। वैकल्पिक रूप से आप इसमें दूध भी मिला सकती हैं (4)

नेटल टी: नेटल टी पोषक तत्वों से भरपूर चाय है। इसमें विटामिन, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है। दरअसल, इसके सेवन से गर्भवती के स्तनों में दूध अच्छे से बनने लगता है और प्रसव के बाद भी शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में मदद मिलती है (4)

रास्पबेरी की पत्ती वाली चाय: यह चाय आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होती है। इस जड़ी बूटी में मौजूद खनिज गर्भाशय की मांसपेशियों को टोन करती हैं, जिसे प्रसव के लिए अच्छा माना जाता है। साथ ही रास्पबेरी की पत्ती की चाय पोस्टपार्टम हेमरेज यानी प्रसव के बाद रक्तस्राव को रोकने में मदद करती है (5) (6)

डंडेलियन (सिंहपर्णी) लीफ टी: सिंहपर्णी के पत्तों से बनने वाली चाय में आयरन, कैल्शियम और पोटैशियम उच्च मात्रा में पाया जाता है। यह प्रेगनेंसी के आखिरी समय में शरीर में पानी के जमाव यानी वॉटर रिटेंशन को रोकती है (6)

पुदीने की चाय : पुदीने की चाय गर्भवतियों को होने वाली बेचैनी, उल्टी और जी-मिचलाने की समस्या को कम कर सकती है। इसके सेवन से पाचन संबंधी परेशानी भी दूर होती है, क्योंकि यह आपके पेट की मांसपेशियों को आराम पहुंचाने में मदद करती है (7)

रूइबोस (Rooibos) चाय: इस चाय में उच्च मात्रा में आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह चाय शरीर में रोग उत्पन्न करने वाले मुक्त कणों से भी शरीर को बचाती है और डिटॉक्स करती है। यह आपके शरीर में आयरन के अवशोषण (Absorption) में भी सुधार करती है साथ ही एलर्जी और संक्रमण से लड़कर आपकी प्रतिरक्षा यानी इम्यूनिटी में सुधार करती है (8)

कैमोमाइल (Chamomile) चाय: कैमोमाइल को कैल्शियम और मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत माना गया है। इसलिए, इसके सेवन से कैल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है। यह आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकती है। वैसे अगर आपको फूलों के पराग (Pollen) या बीज से एलर्जी है, तो आपको इसके सेवन से बचना चाहिए (7) (5)

लेमन बाम टी : गर्भावस्था में रिलेक्स फील करने के लिए इस चाय को पीने की सलाह दी जाती हैं। माना जाता है कि लेमन बाम टी गर्भावस्था में होने वाले चिड़चिड़ेपन, घबराहट और अनिद्रा की समस्या को दूर करने में मदद करती है (9)

कौन-कौन सी चाय का सेवन गर्भावस्था में फायदेमंद है, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं। चलिए, अब बात करते हैं चाय पीने के फायदे के बारे में।

गर्भावस्था के दौरान चाय पीने के फायदे

प्रत्येक चाय में अलग गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से चाय का चयन कर सकती हैं। ऊपर लेख में विभिन्न सुरक्षित चाय और उनके फायदे आपको बता चुके हैं। अब आपको चयन करना होगा कि आपकी शारीरिक आवश्यकता क्या है। हालांकि, हम यहां सभी सुरक्षित चाय में मौजूद कुछ आम फायदों के बारे में भी बात करेंगे, जिन्हें हम ऊपर भी बता चुके हैं।

  • मॉर्निंग सिकनेस को कम करने में मदद।
  • दस्त से छुटकारा दिलाने में सहायक।
  • शरीर में स्वस्थ एंटीऑक्सीडेंट की आपूर्ति।
  • तनाव और चिंता के स्तर को कम करने में योगदान।
  • प्रसव के लिए गर्भाशय को तैयार करना।
  • आवश्यक पोषक तत्व देना।
  • हाइड्रेटेड रहने में मदद।
  • मूड को बेहतर बनाने और ऊर्जा के लिए।

चाय से जुड़ी इतनी अहम जानकारियों को जानने के बाद आपको यह जानना भी जरूरी है कि एक दिन में कितनी चाय पीनी चाहिए।

गर्भावस्था में आपको कितनी चाय पीनी चाहिए?

गर्भावस्था के दौरान, आपको प्रति दिन 200 मिलीग्राम तक कैफीन का ही सेवन करना चाहिए। जैसा कि हम आपको लेख में ऊपर बता चुके हैं कि एक कप चाय में 30 से 50 या इससे ज्यादा मिलीग्राम कैफीन होता है (2)। ऐसे में आप दिनभर में तीन से चार कप चाय पी सकती हैं (10) (11)

गर्भावस्था में सुरक्षित चाय और इसकी मात्रा तो आप जान चुके हैं। चलिए, अब बात करते हैं कि प्रेगनेंसी में कौन-सी चाय पीना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है।

गर्भावस्था के दौरान कौन-सी चाय सुरक्षित नहीं है? | Pregnancy Me Konsa Chai Nahi Pina Chahiye

भले ही गर्भावस्था के दौरान चाय पीना सुरक्षित हो, लेकिन आपको चाय में कैफीन के स्तर का ख्याल रखना बेहत जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं चाय की ऐसी लिस्ट, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

  • काली चाय – इसमें काफी ज्यादा मात्रा में कैफीन होता है, इसलिए इसके ज्यादा सेवन से बचना चाहिए (12)
  • ऊलोंग (Oolong) और ग्रीन टीइसके सेवन से सिरम फोलेट का स्तर कम होता है (14), जिसकी वजह से एनीमिया हो सकता है।
  • जिनसेंग (Ginseng) – इसके सेवन से उन्माद यानी मानसिक विकार को बढ़ता है (14)
  • सेंट जॉन वॉर्ट (St. John’s Wort) – यह शरीर में MOIS के स्तर को कम करता है। दरअसल, यह एक कंपाउंड होता है, जो शरीर में बतौर एंटी-डिपरेसेंट काम करता है (14)
  • येलो डॉक (Yellow dock) – यह काफी ज्यादा लैक्सेटिव होता है, इसलिए प्रेगनेंसी में इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है (14)
  • सौंफ (Fennel) – यह चाय गर्भाशय में संकुचन के लिए जिम्मेदार मानी जाती है (15)
  • अजवाइन – माना जाता है कि इससे बनी चाय भी गर्भाशय को संकुचित कर सकती है (15)

आपको इतनी सारी चाय के नाम को ध्यान में रखना मुश्किल लग रहा है न। ऐसे में आप सिर्फ ऊपर दी गई सुरक्षित चाय की सूची को याद रखें और अन्य चाय का सेवन करने से बचें। वैसे आपको बता दें कि चाय से कैफीन की मात्रा कम करने के लिए आप स्टॉन्ग चाय से दूरी बनाना अच्छा तरीका है। इसके अलावा, आप एक कप पानी में पहले टी बैग को डाले और 30 सेकंड के बाद उस पानी को फेंक दें और दोबारा एक कप पानी में टी बैग डालकर अपनी चाय बनाएं। ऐसे में आपकी चाय से कैफीन का अधिकांश हिस्सा निकल जाएगा।

गर्भावस्था में चाय पीने के दुष्प्रभाव | Pregnancy Me Chai Pine Ke Nuksan

कैफीनयुक्त चाय की संयमित मात्रा गर्भवती के शरीर में किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालती है। वहीं, अगर आप एक दिन में 200mg से अधिक कैफीन का सेवन करती हैं, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है (16) (17)

  • हार्ट बर्न
  • पेट खराब होना
  • भूख न लगना
  • कब्ज या दस्त
  • सिर दर्द
  • घबराहट
  • भ्रूण का विकास पर प्रतिकूल प्रभाव।
  • गर्भपात भी हो सकता है।
  • अधिक कैफीन रक्त वाहिकाओं पर भी बुरा प्रभाव डालता है, जिसकी वजह से सीधे-सीधे आपकी प्रेगनेंसी प्रभावित हो सकती है।

गर्भावस्था के दौरान चाय पीने से संबंधित सावधानियां

  • चाय खरीदते समय उसमें मौजूद कैफीन की मात्रा को जरूर देखें।
  • दूसरों द्वारा किए गए स्वास्थ्य दावों के आधार पर न तो किसी भी चाय का सेवन करें और न ही खरीदें। यह हानिकारक हो सकता है।
  • इसके अलावा, चाय को खरीदते समय उसमें मौजूद सामग्रियों पर भी जरूर गौर करें, क्योंकि हो सकता है कि इनमें कुछ ऐसा हो जो आपकी गर्भावस्था पर बुरा प्रभाव डालें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या चाय गर्भपात का कारण बन सकती है?

जी हां, चाय में मौजूद कैफीन का ज्यादा सेवन गर्भपात के खतरे को बढ़ा सकता है (18)

क्या मैं गर्भावस्था के दौरान दूध की चाय ले सकती हूं?

दूध वाली चाय पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो नहीं है, लेकिन आपको इसका सेवन एक कप से ज्यादा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं। याद रखें कि अगर आपको दूध से एलर्जी है, तो आपको इसके सेवन से बचना चाहिए। ऐसे में आप इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं।

क्या गर्भावस्था के दौरान ग्रीन टी सुरक्षित है?

गर्भावस्था में ग्रीन-टी पीना सुरक्षित होता है, लेकिन इसका ज्यादा सेवन करने से आपको बचना चाहिए। दरअसल, इसके अधिक सेवन से गर्भवती को नुकसान भी पहुंच सकता है (16) (19)। ऐसे में बेहतर होगा की एक बार आप डॉक्टर से परामर्श ले लें, क्योंकि हर किसी की गर्भवस्था अलग-अलग होती है और आपका डॉक्टर अच्छे से समझ सकता है कि आपके लिए क्या बेहतर है।

बेशक, गर्म-गर्म चाय की प्याली आपको बेहद पसंद होगी, लेकिन गर्भधारण करने के बाद आपको चाय को लेकर सावधानियां बरतने की जरूरत है। गर्भावस्था में सुरक्षित और असुरक्षित चाय के बारे में हम इस लेख में आपको बता चुके हैं। बस आप इस आर्टिकल में दी गई सभी बातों का ख्याल रखें और शौक से चाय की चुस्कियां लें।

References

MomJunction's articles are written after analyzing the research works of expert authors and institutions. Our references consist of resources established by authorities in their respective fields. You can learn more about the authenticity of the information we present in our editorial policy.

1. TeaBy Oregon State University
2. Caffeine Content Of Popular Drinks By Utah University
3. Caffeine content of brewed teas By NCBI
4. Vegetarian Times By Google Book
5. Alternative Therapies for Perinatal Care: A Holistic Approach to Pregnancy By GVSU
6. Natural Pregnancy, Natural Baby: Natural Remedies for Pregnancy By Google Book
7. Your Vegetarian Pregnancy By Google Book
8. Anti-Oxidative Effects of Rooibos By NCBI
9. Herbal Healing for Women By Google Book
10. Planning a Pregnancy By Cornell Health
11. Moderate caffeine consumption during pregnancy By NCBI
12. Caffeine Intake During Pregnancy and Neonatal Anthropometric Parameters By NCBI
13. Maternal Tea Consumption during Early Pregnancy By NCBI
14. Pediatric Primary Care By Google Book
15. Herbs to Avoid During Pregnancy By UTEP
16. Review on Herbal Teas By Citeseerx
17. Maternal Child Nursing Care in Canada By Google Book
18. Caffeine Intake and the Risk of First-Trimester By NEJM
19. The Christian’s Guide to Natural Products & Remedies By Google Book

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.