बच्चों के लिए 50 मुहावरे व उनके अर्थ | Bachho Ke Liye Muhavare With Meanings In Hindi

बच्चे स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी विषयों में कई चीजें सीखते हैं और उन्हीं में मुहावरे भी शामिल हैं। ये सामान्य वाक्य से थोड़े अलग होते हैं, क्योंकि इनके अंदर कुछ विशेष अर्थ छिपे होते हैं, जिन्हें बच्चों के साथ बड़े भी कई बार आसानी से समझ नहीं पाते। ऐसे में मॉमजंक्शन का यह लेख मददगार हो सकता है। इस लेख में हम 50 मुहावरे और सरल उदाहरण के साथ उनके अर्थ बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं मजेदार मुहावरे और उनके अंदर छिपे अर्थ के बारे में।

क्रमवार तरीके से जानिए मुहावरे और उनके अर्थ

बच्चों के लिए 50 मुहावरे और उदाहरण के साथ उनके अर्थ

1. आंखों में धूल झोंकना 

मतलब – धोखा देना।

उदाहरण – चोर बड़ी आसानी से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग गया।

2. अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना 

मतलब – खुद की तारीफ करना।

उदाहरण- हर वक्त अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना अच्छी बात नहीं होती है।

3. पानी – पानी हो जाना

मतलब – बहुत ही शर्मिंदगी महसूस करना।

उदाहरण – टीचर ने जब रोहन को क्लास में सोते हुए पकड़ा तो रोहन शर्म से पानी – पानी हो गया।

4. काला अक्षर भैंस बराबर

मतलब – अनपढ़

उदाहरण – मोहन विद्वान था पर रमेश के लिए काला अक्षर भैंस बराबर था।

5. आग में घी डालना

मतलब – किसी के गुस्से को और ज्यादा भड़काना

उदाहरण – जो अच्छे दोस्त होते हैं वो कभी भी आग में घी डालने का काम नहीं करते।

6. आस्तीन का सांप

मतलब – दोस्त के रूप में दुश्मन।

उदाहरण – सरकारी दफ्तर में काम करने वाला आकाश आस्तीन का सांप निकला, दफ्तर की जरूरी जानकारी वो बाहरी व्यक्ति तक पहुंचाता रहा।

7. अपने में न होना

मतलब – जो होश में न रहे या जिसको अपना कोई होश न रहे।

उदाहरण – शराब पीने के बाद कई लोग अपने में नहीं होते हैं।

8. गधे को बाप बनाना

मतलब – मूर्ख का आदर करना

उदाहरण – काम पड़ने पर तो गधे को भी बाप बनाना पड़ता है।

9. अभी दिल्ली दूर है

मतलब – काम में अभी और कसर बाकी है।

उदाहरण – प्रोजेक्ट तो कुछ हद तक तैयार हो चुका है, लेकिन अभी भी दिल्ली दूर है।

10. आसमान से गिरा खजूर में अटका

मतलब – एक मुसीबत से निकलकर दूसरी मुसीबत में फंसना।

उदाहरण – मोहन जंगल में भालू से तो बच गया पर उसके सामने अचानक से शेर आ गया।

11. उल्लू सीधा करना

मतलब – अपना काम निकलवाना।

उदाहरण – दफ्तर में बॉस की खुशामद कर रमेश ने अपना उल्लू सीधा कर ही लिया।

12. फूले न समाना

मतलब – अधिक खुशी का अनुभव

उदाहरण – आईआईटी में पास होने की खबर सुनकर मोहित फूला नहीं समा रहा था।

13. आटे के साथ घुन भी पिसता है

मतलब – किसी दोषी के साथ निर्दोष का फंस जाना।

उदाहरण – अब दोस्त गुनाह करेगा, तो उसके साथी से भी तो पूछताछ होनी है। ऐसे मामलों में अक्सर आटे के साथ घुन भी पिसता है।

14. छप्पर फाड़ कर देना

मतलब – बिना किसी मेहनत के बहुत कुछ मिल जाना।

उदाहरण – कभी-कभी जब भगवान कृपा बरसाते हैं, तो छप्पर फाड़ कर देते हैं।

15. छुपा रूस्तम

मतलब – जिसका गुण हर किसी को पता न हो।

उदाहरण – हमेशा शांत रहने वाला वरुण छुपा रूस्तम निकला, स्कूल की सवाल-जवाब प्रतियोगिता में प्रथम आ गया।

16. जमीन-आसमान एक करना

मतलब- किसी चीज को पाने के लिए खूब प्रयास करना।

उदाहरण – परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए रमेश ने जमीन-आसमान एक कर दिया।

17. आप भले तो जग भला

मतलब – जो व्यक्ति खुद अच्छा होता है, उसके लिए सब अच्छे होते हैं।

उदाहरण – हमेशा सबके साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए क्योंकि आप भले तो जग भला।

18. आंखों का तारा

मतलब – बहुत प्यारा होना।

उदाहरण – हर माता-पिता के लिए उनके बच्चे आंखों का तारा होते हैं।

19. आंखों पर चढ़ना

मतलब – पसंद न आना।

उदाहरण – जब राम ने श्याम की बात नहीं मानी, तब राम, श्याम की आंखों पर चढ़ गया।

20. आंख दिखाना

मतलब – किसी को गुस्से से देखना।

उदाहरण – ललिता का बेटा इतना बदमाश है कि वह आंख दिखाने से भी नहीं डरता है।

21. जख्म पर नमक छिड़कना

मतलब – किसी के दुख को बार-बार याद दिलाना।

उदाहरण – जब श्याम ने एक भिखारी को बुरा-भला कहा तो रमेश ने कहा, हमें किसी के जख्म पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए।

22. खाली दिमाग शैतान का घर

मतलब – अगर कोई काम नहीं करता तो उसकी सोच नकारात्मक होने लगती है।

उदाहरण – व्यक्ति को खुद को किसी न किसी अच्छे काम में व्यस्त रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा न करने से खाली दिमाग शैतान का घर हो जाता है।

23. फूंक-फूंक कर कदम रखना

मतलब – किसी काम को बहुत सोच-समझकर करना।

उदाहरण – जब से अमित को बिजनेस में नुकसान हुआ है, तब से वो हर कदम फूंक-फूंक कर रखता है।

24. जली-कटी सुनाना

मतलब – बुरा भला कहना।

उदाहरण – काम में कुछ कमी रह जाने पर रिया अपने नौकर को हमेशा जली-कटी सुनाते रहती है।

25. फूटी आंख न सुहाना

मतलब – कोई बिलकुल पसंद न आना।

उदाहरण – एक बुरे स्वभाव वाला व्यक्ति किसी को भी फूटी आंख नहीं सुहाता है।

26. आपे से बाहर होना

मतलब – बहुत गुस्सा होना।

उदाहरण – जब रमेश ने अपनी गाड़ी से मोहन की गाड़ी को ठोकर मार दी तो मोहन आपे से बाहर हो गया।

27. छक्के छुड़ाना

मतलब – किसी को बुरी तरह से हरा देना।

उदाहरण – इंडिया-पाकिस्तान के मैच में भारत ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए।

28. फूटी कौड़ी न होना

मतलब – एक भी पैसा न होना।

उदाहरण – फैक्टरी में आग लगने के बाद सेठ जी के पास फूटी कौड़ी नहीं बची।

29. पगड़ी उछालना

मतलब – किसी की बेइज्जती करना।

उदाहरण – भरी सभा में मोहन ने रमेश की पगड़ी उछाल दी।

30. पैरों तले जमीन खिसकना

मतलब – होश उड़ जाना।

उदाहरण – अपने दोनों बेटों को दुश्मनों की तरह लड़ते देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।

31. हर चमकती चीज सोना नहीं होती

मतलब – जरूरी नहीं कि जो दिखने में अच्छा हो वो सच में अच्छा ही हो।

उदाहरण – ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि हर चमकती चीज सोना नहीं होती।

32. दूर के ढोल सुहावने लगना

मतलब – दूर की चीजें अच्छी लगना

उदाहरण – टीवी में शहर की चकाचौंध देख रमेश को दूर के ढोल सुहावने लगने लगे।

33. जान की बाजी लगाना

मतलब – खुद की जान खतरे में डालना।

उदाहरण – कोरोना वायरस के मरीजों को बचाने के लिए डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर इलाज कर रहे हैं।

34. पीठ दिखाना

मतलब – मैदान छोड़कर भाग जाना।

उदाहरण – सरहद पर देश के लिए लड़ने वाले भारत के जवान कभी पीठ दिखाकर नहीं भागते, बल्कि दुश्मनों का डटकर सामना करते हैं।

35. पहाड़ टूटना

मतलब – अचानक किसी बड़ी मुसीबत का आना।

उदाहरण – अंजान शहर में मकान मालिक द्वारा घर से निकाले जाने से रमेश पर मानों पहाड़ टूट पड़ा था।

36. पेट में चूहे कूदना

मतलब – बहुत तेज भूख लगना।

उदाहरण – स्कूल से आते-आते बच्चों के पेट में चूहे कूदने लगते हैं।

37. नाक कटना

मतलब – अपमानित महसूस करना।

उदाहरण – शर्मा जी की नाक तब कट गई, जब परीक्षा में उनके बेटे को नकल करते हुए पकड़ लिया गया।

38. पोल खुलना

मतलब – छुपी हुई गलती का पता चलना।

उदाहरण – रमेश की पोल तब खुल गई, जब उसे क्लास में टिफिन चोरी करते हुए पकड़ लिया गया।

39. पीठ ठोकना

मतलब – शाबाशी देना।

उदाहरण – जब भी बच्चे कुछ अच्छा करें, तो माता-पिता को उनकी पीठ ठोकनी चाहिए।

40. नाक में दम कर देना

मतलब – बहुत परेशान कर देना।

उदाहरण – उसके बच्चे जब भी घर आते हैं, सबकी नाक में दम कर देते हैं।

41. जिगर का टुकड़ा

मतलब – कोई किसी के लिए बहुत प्यारा

उदाहरण – मेरा बेटा मेरा जिगर का टुकड़ा है।

42. नाम कमाना

मतलब –  प्रसिद्ध होना।

उदाहरण – जो लोग पूरी मेहनत के साथ काम करते हैं, वो एक न एक दिन नाम जरूर कमाते हैं।

43. नमक मिर्च लगाना

मतलब – किसी बात को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कहना।

उदाहरण – दोस्त हमेशा माता-पिता के सामने किसी भी बात को नमक मिर्च लगाकर ही बोलते हैं।

44. धाक जमाना

मतलब – प्रभाव स्थापित करना।

उदाहरण – बहादुरी के साथ चोरों का सामना करने बाद रमेश की मोहल्ले में धाक जम गई।

45. थक कर चूर होना

मतलब – बहुत ज्यादा थक जाना।

उदाहरण – हर रोज इतनी दूर यात्रा करने के बाद कोई भी थक कर चूर हो जाएगा।

46 . नौ दो ग्यारह होना

मतलब – तुरंत भाग जाना।

उदाहरण – पुलिस को देखते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गए।

47. मक्खन लगाना

मतलब – किसी की चापलूसी करना।

उदाहरण – कभी भी सफलता पाने के लिए किसी को मक्खन नहीं लगाना चाहिए।

48. रोंगटे खड़े होना

मतलब – बहुत डर जाना।

उदाहरण – अंधेरे में जाते ही राहुल के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

49. अपने पैरों पर खड़ा होना

मतलब – खुद के दम पर कामयाबी हासिल करना।

उदाहरण – किसी भी माता-पिता के लिए गर्व की बात तब होती है, जब उनका बेटा पैरों पर खड़ा हो जाता है।

50. अंत भला तो सब भला

मतलब – किसी काम को करने के बाद अगर उसका परिणाम अच्छा हो जाए।

उदाहरण – इतनी मेहनत के बाद शिप्रा को सफलता मिल ही गई, अब वो एक कामयाब सिंगर बन चुकी है, अंत भला तो सब भला।

आशा करते हैं कि इन मजेदार मुहावरों को पढ़कर माता-पिता को भी अपना बचपन जरूर याद आया होगा। हमने इन मुहावरों को बहुत ही सामान्य तरीके से समझाने की कोशिश की है, जिनके अर्थ आप आसानी से अपने बच्चों को समझा सकते हैं। ये मुहावरे बच्चों को आनंद देने के साथ-साथ उनकी दिमागी क्षमता को भी बढ़ाने का काम करेंगे। साथ ही जीवन में सही राह पर चलने की प्रेरणा देंगे। ये मुहावरों आपको और आपके बच्चे को जरूर पसंद आएंगे।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.