
मनुष्य के जीवन में गुरु का न होना, विशाल समुद्र में जल के न होने के समान है। शिक्षक ही हमें सही-गलत की पहचान सिखाकर जीवन का पाठ पढ़ाते हैं। अगर आज कोई व्यक्ति सफल है, तो उसकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता के साथ शिक्षक को भी जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉमजंक्शन के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं ढेरों टीचर्स डे विशेज इन हिन्दी। इन्हें आप अपने टीचर्स को डेडिकेट कर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
लेख में सबसे पहले जानिए कि शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
भारतवर्ष में हर साल 5 सितंबर के दिन टीचर्स डे मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1888 को स्वतंत्र भारत के पहले उप राष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उन्हीं की याद में हर साल सभी देशवासी टीचर्स डे मनाते हैं।
अब टीचर्स डे पर लिखी गईं शायरी, स्टेटस और कोट्स पर नजर डालते हैं।
100+ टीचर्स डे पर शायरी, स्टेटस, कोट्स व कविता | Best Teachers Day Quotes, Wishes, Shayari And Poems In Hindi
टीचर्स डे के मौके पर अपने फेवरेट टीचर को खास अंदाज में शुभकामना देने के लिए हम 100 से भी ज्यादा टीचर्स डे संदेश का कलेक्शन लाए हैं। इन खूबसूरत टीचर्स डे विशेज को अलग-अलग भागों में बांटा गया है। यहां आप टीचर्स डे पर लिखी गई शायरी, कोट्स और स्टेटस में से अपनी पसंद के शुभकामना संदेश का चयन कर सकते हैं।
आइए, सबसे पहले टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी पढ़ते हैं।
टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी | shikshak Diwas quotes in hindi
यहां आपको पढ़ने को मिलेंगे शिक्षकों के सम्मान में महान हस्तियों द्वारा कहे गए कुछ प्रेरणादायक अनमोल वचन, तो चलिए शुरू करते हैं हैप्पी टीचर्स डे कोट्स इन हिन्दी।
- “मैं अपने जीवन के लिए अपने पिता का ऋणी हूं, लेकिन इस जीवन को अच्छे से जीने के लिए अपने शिक्षक का।” – अलेक्जेंडर द ग्रेट
- “अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगों का देश बनना है, तो मैं इस बात को दृढ़तापूर्ण मानता हूं कि तीन मुख्य सामाजिक सदस्य हैं, जो यह कर सकते हैं। वह हैं – पिता, माता और शिक्षक।” – एपीजे अब्दुल कलाम
- “शिक्षक सबसे अच्छा मित्र होता है। एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है।” – चाणक्य
- “गुरु और भगवान दोनों मेरे सामने हों, तो मैं किसे प्रणाम करुं? मैं उस गुरु के सामने झुकुंगा, जिसने मुझे भगवान से मिलाया।” – कबीर
- “जो बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित बनाते हैं उन्हें उन लोगों की अपेक्षा में ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए, जो उन्हें जन्म देते हैं। ये तो केवल उन्हें जीवन देते हैं, लेकिन एक अच्छा शिक्षक उन्हें जीवन जीने की कला सिखाता है।” – अरस्तू
- “सच्चे शिक्षक वह हैं, जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं।” – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
- “शिक्षक दो तरह के होते हैं, एक वो जो आपको इतना भयभीत कर देते हैं कि आप हिल भी नहीं सकते। दूसरे वो जो आपको पीछे से थोड़ा थपथपा देते हैं और आप आसमान छू जाते हैं।” – रॉबर्ट फ्रॉस्ट
- “सभी तरह के मुश्किल कामों में से एक सबसे मुश्किल काम है एक अच्छा शिक्षक बनना।” – मैगी गैलेहर
- “शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो कोई भी बात एक बार नहीं कहता।” -होवार्ड नेमेरोव
- “मैंने हमेशा से यह अनुभव किया है कि एक शिष्य की सबसे अच्छी किताब उसका शिक्षक है।” -महात्मा गांधी
- “किसी भी स्कूल की सबसे कीमती संपत्ति उसके शिक्षक का व्यक्तित्व है।” -जॉन स्ट्रेचन
- “दस लाख लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही गुरु के बिना सफलता को हासिल कर पता है।” -बोधी धर्म
- “अच्छे शिक्षक यह जानते हैं कि छात्रों के सर्वश्रेष्ठ गुण को कैसे बाहर निकाला जाता है।” – चार्ल्स कुराल्ट
- “शिक्षकों का प्रभाव कक्षा से भी आगे तक होता है, उनके भविष्य तक।” – एफ. सीओनिल जोज
- “शिक्षक केवल दरवाजा खोलते हैं, प्रवेश आपको स्वयं करना पड़ता है।” – चीनी कहावत
- “मेरा यह मानना है कि शिक्षक इस समाज के सबसे जिम्मेदार और जरूरी सदस्य हैं, क्योंकि उनके पेशे का प्रयास इस धरती का भविष्य निर्धारित करता है।” – हेलेन केल्डिकोट
- “शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, शिक्षक अपने छात्रों के जीवन में अंतहीन प्रभाव डालते हैं।” – सोलोमन ऑरटीज
- “अगर कोई शिक्षक कुछ करना चाहे, तो आप उसे रोक नहीं सकते। वे बस कर जाते हैं।” -जे. डी. सैलिंगर
अब शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं पर एक नजर डालते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं इन हिंदी | Teachers Day wishes in hindi
टीचर्स डे का दिन हो और आप अपने बेस्ट टीचर को विश न करें, भला यह कैसे मुमकिन है। आपकी मदद के लिए हम यहां लाए हैं हैप्पी टीचर्स डे विशेज इन हिन्दी।
- मेरी हर मुसीबत और संघर्षों को आसान बनाने वाले सबसे बेहतरीन टीचर को टीचर्स डे की शुभकामनाएं।
- शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर मेरी ओर से सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन।
- जीवन जीने की कला सीखाने वाले मेरे गुरु को शिक्षक दिवस की बधाइयां।
- मेरे गुरु जी, आपने मेरे अंधकारमय जीवन को ज्ञान की ज्योति से प्रकाशित किया है। आपको शिक्षक दिवस मुबारक हो!
- हमें जीवन का पाठ पढ़ाने के लिए धन्यवाद। आपका धन्यवाद करने के लिए लाखों शब्द भी कम लगते हैं। हमारे शिक्षक होने के लिए शुक्रिया। हैप्पी टीचर्स डे!
- ईश्वर करे हर पल आपका आशीर्वाद हमारे सिर पर बना रहे। शिक्षक दिवस की लाखों शुभकामनाएं!
- हमें हमेशा न्याय पथ पर चलने की प्रेरणा देने वाले गुरु जी को शिक्षक दिवस की बधाइयां।
- आपने मुझे मेरे भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए जितनी प्रेरणा दी है, वह मुझे ताउम्र याद रहेगी। हैप्पी टीचर्स डे!
- हमारे बचपन को यादगार और भविष्य को सफल बनाने के लिए आपका आभार। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
- हमें जन्म तो हमारे माता-पिता ने दिया है, लेकिन उस जीवन को जीने का ढंग आपने सिखाया है। ईश्वर आपको दीर्घायु दे। हैप्पी टीचर्स डे!
- सही-गलत की परख बताकर हमें जीवन का अमूल्य पाठ पढ़ाने के लिए शुक्रिया। शिक्षक दिवस मुबारक हो!
- आप अपने कठिन परिश्रम और धैर्य के लिए हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे। हैप्पी टीचर्स डे!
- आप सच्चाई और अनुशासन का एक जीता जागता उदाहरण हैं। हमारे जीवन में होने के लिए शुक्रिया। हैप्पी टीचर्स डे!
- आपने अपने हर शिष्य को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन का असली ज्ञान सिखाया है। शिक्षक दिवस की लाखों शुभकामनाएं!
- भटके हुए को सही राह दिखाने वाला केवल एक शिक्षक ही हो सकता है। शिक्षक दिवस मुबारक हो!
- अ से अनार से लेकर जीवन का सार पढ़ाने वाले मेरे टीचर को टीचर्स डे की शुभकामनाएं।
- मुझे सपने दिखाने से लेकर उन्हें साकार करने की हिम्मत देने के लिए बहुत सारा आभार। हैप्पी टीचर्स डे!
- एक शिक्षक ही आपको एक मां के समान प्यार और पिता के समान डांट सकता है। शिक्षक दिवस की ढेर सारी बधाइयां!
- अगर बेस्ट टीचर का अवॉर्ड देने का अधिकार मुझे होता, तो मैं हर बार यह अवॉर्ड आपको ही देता/देती। हैप्पी टीचर्स डे!
- मैं जिंदगी में चाहे कितनी भी उन्नति क्यों न कर लूं, मैं हमेशा आपका शिष्य कहलाना पसंद करूंगा/करूंगी। टीचर्स डे की शुभकामनाएं!
आगे बढ़ते हुए पढ़िए टीचर्स डे स्टेटस इन हिंदी।
टीचर्स डे स्टेटस इन हिंदी | Teachers Day status in hindi
अगर आप भी टीचर्स डे के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई धाकड़ सा स्टेटस लगाकर अपने टीचर को विश करना चाहते हैं, तो यहां आपको पूरी मदद मिलेगी।
- समाज की परिधि से हटकर मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए शुक्रिया। हैप्पी टीचर्स डे!
- आपने एक मोमबत्ती की तरह जलकर हमारे जीवन को रोशन किया है। आपको कोटि-कोटि नमन!
- एक दीपक की तरह जलकर औरों के जीवन को रोशन करने वाले गुरुजी को टीचर्स डे की शुभकामनाएं।
- शिक्षा रूपी वर देने के लिए शुक्रिया। शिक्षक दिवस मुबारक हो!
- हमें साक्षर बनाने वाले गुरुजी, आपको शिक्षक दिवस की ढेरों बधाइयां।
- जन्म देने वाले से भी बढ़कर ज्ञान देने वाले शिक्षकों को टीचर्स डे मुबारक हो।
- ज्ञान की लौ जलाकर हमारे भीतर के अंधेरे को दूर करने वाले सभी टीचर्स को हैप्पी टीचर्स डे।
- एक शिक्षक का पद हमेशा ही सम्मानित और गरिमावान बना रहेगा। शिक्षक दिवस मुबारक हो!
- हमारी बुद्धि को सींचकर विद्या रूपी उपहार देने के लिए आपका आभार। शिक्षक दिवस की बधाई!
- अनेक विद्यार्थियों को पढ़ाकर राष्ट्र निर्माण करने वाले सभी शिक्षकों को टीचर्स डे मुबारक हो। हैप्पी टीचर्स डे!
- मुझे मेरे लक्ष्य प्राप्ति के योग्य बनाने के लिए आपका आभार। हैप्पी टीचर्स डे!
- हमारी हर हार में हमें सहारा देने वाले शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
- मैं स्वयं को भाग्यशाली महसूस करता हूं, जो मुझे शिक्षक के रूप में आप मिले। हैप्पी टीचर्स डे!
- गुरु वह व्यक्ति है, जिसका महत्व किसी भी शताब्दी में कभी कम नहीं हुआ है। शिक्षक दिवस की बधाइयां!
- छात्रों का भविष्य बनाने वाले गुरु का मोल अमूल्य है। ऐसे ही एक गुरुजी को शिक्षक दिवस मुबारक हो!
- हमें शांति का पाठ पढ़ाकर, हमारे अंधकारमय जीवन को उजाला करने के लिए शुक्रिया।
- माता-पिता, दोस्त, अध्यापक, जिससे भी कुछ सीखने को मिला है, वो सभी मेरे लिए गुरु हैं। हैप्पी टीचर्स डे!
- बिना लालच व लोभ के अपने ज्ञान को बांटने वाले गुरुओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
- गुरु दक्षिणा के रूप में अगर हम अपना जीवन भी वार दें, तो भी हम गुरु की शिक्षा का ऋण कभी चुका नहीं पाएंगे। शिक्षक दिवस की ढेरों बधाइयां!
लेख में आगे शिक्षक दिवस पर कविता पढ़िए।
शिक्षक दिवस पर कविता | Teachers Day poem in Hindi
यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं दिल को छू जाने वाली कविताएं, जो शिक्षकों के प्रति आपके सम्मान को प्रदर्शित करती हैं।
- भटकों को राह दिखाते हो,
बेनामों की पहचान बनाते हो,
अंधेरों में उजाले की शमां जलाते हो,
जिसे कोई न अपनाए उसे तुम अपनाते हो,
हर बच्चे को सिखाते हो,
उन पर अपना ज्ञान बरसाते हो,
तरक्की तो हर कोई कर ले दुनिया में,
आप असल मायने में लोगों को इंसान बनाते हो।
- इस दुनिया में गुरु का कोई मोल नहीं होता,
शिक्षकों के बिना बच्चों का कोई रोल नहीं होता,
जो कहते हैं पृथ्वी का आकार गोल नहीं होता,
गुरु न होते तो कभी भूगोल न होता,
जैसे तराजू के बगैर कोई तोल नहीं होता,
इस दुनिया में गुरु का कोई मोल नहीं होता।
- गुरु के बिना ज्ञान नहीं है,
मौन के बिना ध्यान नहीं है,
बुद्धि ही बुद्धिमान बनाती है,
अज्ञानी को ज्ञान सिखाती है,
यूं ही कोई महान नहीं बनता,
गुरु के बिना कोई इंसान नहीं बनता।
- कलम की ताकत बतलाने वाले,
ज्ञान की ज्योति जलाने वाले,
अंधेरों को भगाने वाले,
जिंदगी रोशन कराने वाले,
सही-गलत की पहचान कराने वाले,
सपने बड़े दिखाने वाले,
शिक्षक दिवस मुबारक हो,
मुझे इंसानियत सिखाने वाले।
- आकाश को चूमना सिखाते हो,
साहस हमारा बढ़ाते हो,
शिक्षित हमें बनाते हो,
कड़ी मेहनत कराते हो,
कभी गुरु, कभी दोस्त बन जाते हो,
हर पल हमें भाग्यशाली होने का एहसास दिलाते हो।
- बच्चे स्कूल जाते हैं,
गुरु उन्हें पढ़ाते हैं,
कक्षा में जो बच्चे होते हैं,
दिल उनके कच्चे होते हैं,
गुरु उन्हें ज्ञान दिलाते हैं,
प्रेम से रहना सिखाते हैं।
- जब बच्चों को कुछ न सूझे,
उनके मन की बात कोई न बूझे,
समझ न आए कौन सच्चे कौन झूठे,
मुंह ताकते देखते एक दूजे,
तब गुरु अपना महत्व बतलाते,
बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाते,
प्यार से जीना सिखाते हैं,
गुरु हमें ऐसे समझाते हैं।
- हर रास्ता बंद होने पर,
नया रास्ता दिखाया,
किताबी ज्ञान नहीं,
जीवन जीना सिखाया,
अंधकार में था जीवन मेरा,
रोशनी का दीपक जलाया,
बेमतलब थी जिंदगी मेरी,
इसे एक लक्ष्य दिलाया।
- गुरु से दूर रहने पर,
ज्ञान अधूरा रहता है,
आशीर्वाद उनका मिलने पर,
संसार पूरा रहता है,
गुरु का सहारा हो तो हर सपना पूरा होता है,
अंधेरा स्वयं मिट जाता है,
चारों ओर उजाला होता है।
- दोस्त से जो सीखने को मिले,
तो वही गुरु कहलाए,
मां-पिता तो सिखाते ही हैं,
दुश्मन भी कभी बात सिखाए,
पहचान होती गुरु की अनेक,
कई रूपों में वो आए,
जब टूट जाए उम्मीद अपनी,
गुरु ही हौसलों को बढ़ाए।
- कभी किसी का अपमान न करना,
हो सके तो सबका सम्मान ही करना,
नादानों को जब कुछ समझाना,
मिश्री अपनी बोली में लाना,
अच्छा मिले या बुरा,
जीवन में तुम सदा मुस्कुराना,
मेरे गुरु ने मुझे सिखाया,
तुम सदा आगे बढ़ते जाना।
- गुरु को सम्मान देने में अपनी ही शान है,
गुरु के होने से ही अपनी पहचान है,
गुरु सदैव बढ़ाते हमारा मान हैं,
इंसानियत सिखाकर बनाते इंसान हैं,
शिक्षा का दान अमूल्य दान है,
गुरु को सम्मान देने में ही अपनी शान है।
- माता-पिता तो जन्म देते हैं,
ताउम्र हमारी रक्षा करते हैं,
फिर क्यों दुनिया शिक्षक को इतना मानती है,
युग चाहे कोई भी हो दुनिया उसे पहचानती है,
गुरु की शिक्षा ही हमें जीवन जीना सिखाती है,
हर चुनौती का सामना करने की कला बतलाती है।
- शिक्षक महान होते हैं,
जो हमें ज्ञान देते हैं,
पढ़ना लिखना हमें सिखलाते हैं,
अच्छाई सबकी बतलाते हैं,
हमारे मन को वो यूं संभालते हैं,
जीवन हमारा संवारते हैं।
- हमारी नैया पार लगाने वाले,
जीती जागती मिसाल बनने वाले,
जीवन रोशनी जगाने वाले,
गुरु का फर्ज निभाने वाले,
निर्माण वीरों का करने वाले,
पहचान हमारी बनाने वाले,
शिक्षक दिवस मुबारक हो तुम्हें,
ज्ञान की शिक्षा देने वाले।
- शिष्टाचार की मूरत हो आप,
प्रभु की सूरत हो आप,
ज्ञान का भंडार हो आप,
अंधेरों का उजाला हो आप,
हर व्यक्ति का सम्मान हो आप,
एक आदर्श इंसान हो आप।
- महत्व जिसका कभी कम न हो,
जीवन में जिसके कभी गम न हो,
भविष्य जो बच्चों का सुधारता हो,
उन्हें सदाचार का पाठ पढ़ाता हो,
कर्तव्य का पालन जो करता हो,
अहिंसा के रास्ते जो चलता हो,
वह गुरु नहीं दोस्त है आपका,
जो दोस्त सा साथ निभाता हो।
- शिक्षा का रत्न अनमोल होता है,
कभी गणित तो कभी भूगोल होता है,
ज्ञान यह देकर संसार महकाता है,
जाति-धर्म पर न लड़ने का पाठ पढ़ाता है,
प्रेम से मिलकर रहने का सबक सिखलाता है,
खेल-खेल में ही सबको अच्छी बातें सिखाता है।
- विद्या का दान देते हैं,
अज्ञानता को वो हर लेते हैं,
प्यार-प्यार में हमें सिखा देते हैं,
गलती हमारी सुधार देते हैं,
हर बात का अर्थ बताते हैं,
अच्छे बुरे की पहचान कराते हैं,
शिक्षा का ज्ञान आसान नहीं है,
यूं ही नहीं शिक्षक महान कहलाते हैं।
- टीचर हमारी अच्छी है,
लगती कभी वो बच्ची है,
शैतानी हमारी वो पकड़ लेती है,
बचपना हमारा सह लेती है,
किताबें हमें पढ़ाती है,
अच्छे बुरे का भेद बताती है,
पहचान हमारी बनाती है,
लगती कभी सहपाठी है।
लेख के अंतिम भाग में शिक्षक दिवस पर शायरी साझा कर रहे हैं।
शिक्षक दिवस पर शायरी | Teachers Day shayari in hindi
- शिक्षक ज्ञान दिलाता है,
भूले भटके को समझाता है।
- हमारा भविष्य आप ने ही बनाया है,
कई रंगों से इसे सजाया है।
- कभी डांटते, तो कभी समझाते,
शिक्षक तभी गुरु कहलाते।
- भीड़ से अलग चलना सिखाते हो,
टीचर आप ये कैसे कर पाते हो।
- पढ़ना लिखना सिखाया मुझे,
कामयाबी की राह दिखाई मुझे,
वो मेरे शिक्षक ही हैं,
जिन्होंने आदर्श जीवन का मतलब बताया मुझे।
- हम को हम से जो मिलवाए, वह गुरु है,
हार के बाद भी जो लड़ना सिखाए, वह गुरु है।
- जीवन का अर्थ शिक्षक बताता है,
मां-पिता तो नहीं लेकिन फर्ज उन्हीं सा निभाता है।
- ज्ञान की वो देवी है,
सबको ज्ञान देती है,
मां नहीं है वो मेरी,
फिर भी मां जैसा प्यार करती है।
- राह अगर भटक जाए, तो रास्ता नया दिखाते हो,
रंगों की चमकती दुनिया से पहचान हमारी कराते हो।
हैप्पी टीचर्स डे!
- हाथ धोने से लेकर, साफ-सफाई की बात तुमने बताई,
अंधेरे को दूर कर, ज्ञान से मेरी दुनिया चमकाई।
- जिनके बिना हमारा भविष्य अधूरा है,
शिक्षक ही है वो जिसके होने से हर छात्र पूरा है।
- हर पल कोशिश करना सिखाते हो,
सबके फेवरेट टीचर कहलाते हो।
- हर बार गिरने पर जो उठाए, वह शिक्षक है,
सही राह जो दिखाए, वह शिक्षक है।
- माना जीवन संघर्ष से भरा है,
गुरु का साथ हो तो रेगिस्तान भी हरा है।
- हमारी नन्ही आंखों में सपने दिखाने वाले,
मुबारक हो आज का दिन, हमें हरदम हंसाने वाले।
- थक जाए हम अगर तो सिर हमारा सहलाते हैं,
शिक्षक ही हैं जो ज्ञान का पैगाम देते हैं।
- अगर शिक्षा सफलता की कुंजी है,
तो शिक्षक ही ज्ञान की पूंजी है।
- गुरु के बिना न कहीं ज्ञान है,
न सफलता, न ही मान है।
- अपना ज्ञान रूपी धन हमें देते हैं,
हमारे भविष्य के लिए कष्ट असहाय सह लेते हैं।
- डूबते को बचाते हो,
ज्ञान की गंगा बहाते हो,
मुश्किलें चाहे कितनी भी आए,
जीने की राह सिखलाते हो।
- किताबों से तो पूरा बाजार भरा पड़ा है,
लेकिन अच्छा शिक्षक तो किस्मत वालों को ही नसीब होता है।
- टेढी-मेढी लकीरें खींचने वाले को आपने लिखना सिखाया,
अज्ञानता को दूर कर, कलम से मोती पिरोना सिखाया।
- मेरे टीचर के चेहरे पर एक नूर है,
ज्ञान का भंडार उनमें भरपूर है।
- हमें विद्या देने वाले शिक्षक का हम वंदन करते हैं,
उनके पावन चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पण करते हैं।
टीचर्स डे थॉट्स इन हिंदी का यह कलेक्शन एकदम नया है, जिसे खासकर आपके लिए लिखा गया है। आप इन टीचर्स डे विशेज, शायरी, कोट्स और स्टेटस को अपने फेवरेट टीचर को भेजकर उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं। भविष्य में भी इसी तरह के अन्य लेख पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़े रहें और विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट मॉमजंक्शन।