100 + पत्नी के लिए सॉरी मैसेज, कोट्स, स्टेटस व शायरी | Sorry Messages, Quotes, Status And Shayari For Wife In Hindi

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास, सम्मान और समझदारी के धागों से जुड़ा होता है। इस रिश्ते में नोकझोंक होना भी आम है, लेकिन कई बार छोटी सी बात से रिश्ते में दरार आने लगती है। ऐसा होते ही झट से सॉरी बोल देना चाहिए। इससे न बात आगे बढ़ती है और न ही रिश्ते में खटास आती है। खासकर जब पत्नी रूठ जाए, तब तो सॉरी बोलना और जरूरी हो जाता है। हम समझते हैं कि लड़कियों को मनाने की कला आसान नहीं होती, इसलिए आपकी मदद करने के लिए मॉमजंक्शन के इस लेख में हम पत्नी के लिए सॉरी कोट्स, स्टेटस, शायरी और मैसेज लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपनी प्यारी वाइफ को झट से मना सकते हैं।

सबसे पहले पढ़िए सॉरी मैसेज फॉर वाइफ। इनकी मदद से आप रूठी हुई पत्नी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

In This Article

सॉरी मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी | Sorry Messages For Wife In Hindi

कई बार हम अनजाने में ही किसी अपने का दिल दुखा देते हैं। इस बात का हमें उस वक्त एहसास नहीं होता, लेकिन बाद में इसका पछतावा जरूर होता है। अगर आप से भी कोई गलती हुई है और अपने लाइफ पार्टनर से माफी मांगना चाहते हैं, तो इस लेख अपनी पत्नी को ये मैसेज भेज सकते हैं।

1. वो हमसे रूठ गए तो क्या, हम उन्हें जाकर मनाएंगे,
अपने दिल की आवाज को उन तक हम पहुंचाएंगे।
कहेंगे जो दिल से सॉरी उनको, वो भी दौड़ते हुए मेरे पास आ जाएंगे,
उसके बाद हम दोनों मिलकर एक साथ खूब सारी कुल्फी खाएंगे।
मान जाओ न वाइफ, आई एम सॉरी!

2. तेरी हर खुशी और हर गम से रिश्ता है मेरा,
जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है तू मेरा,
हो गई हो जो गलती अनजाने में हमसे,
तो माफ करना तो बनता है तेरा।
प्लीज माफ कर दो न!

3. अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो,
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो,
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे,
सुधरने का एक मौका तो दे दो।

4. भर जाएंगे ये जख्म मिट जाएंगे सारे गम,
न मेरी और न तुम्हारी आंखें होंगी कभी नम,
जब साथ होगी मेरे तुम ए-मेरी-सनम।

5. तुम्हारे जाने के बाद मेरा ये दिल घबरा रहा है,
न जाने क्यों, पर तुम्हें खोने का डर सता रहा है,
वापस लौट आओ तुम ओ मेरी जान,
बिना तुम्हारे अब मुझसे रहा नहीं जा रहा है।

6. न घर का ठिकाना था, न किसी मंजिल का था पता,
अनजाने में ही सही पर हुई है हमसे इक खता,
जो हो गए वो हमसे इस कदर खफा,
अब न सताओ इस बेचैन दिल को,
मान जाओ तुम, न दो मुझे अब ऐसी सजा।

7. जो रूठ गए तुम, तो हम पल भर में मना लेंगे,
दूर जाओगे जो हमसे तो पास ले आएंगे,
कह कर तो देखो ए-मेरी-जान हमसे तुम,
तुम्हारे लिए इस जहान को भी दुश्मन बना लेंगे।

8. इस कदर न आप खामोश-खामोश सी रहिए,
माना गलती हुई है, सजा भी कबूल है, जो भी आप दीजिए,
आप हैं जान मेरी, बस नाराजगी छोड़कर अब मुस्कुरा दीजिए।

9. सिर्फ मेरी पत्नी नहीं मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार ही नहीं मेरा मान-सम्मान हो तुम,
हूं अधूरा मैं तुम्हारे बिना, क्योंकि मेरा सारा संसार हो तुम।
सॉरी माय लव!

10. बैठे हो जो नाराज यूं आप हमसे,
हुई है क्या गलती ये भी तो बताइए,
एक बार प्यार से हमें देख तो लीजिए,
खुदा कसम हम न करेंगे दोबारा कोई खता,
बस एक बार हमारा एतबार कर लीजिए।

11. आप हंसते हैं, हमें हंसाने को,
आप रोते हो हमें रुलाने को,
रूठा न करो हमसे ऐसे ए-मेरी-जान,
हम दिन-रात एक कर देंगे आपको मनाने को।

12. आपसे सॉरी कहने का मतलब ये है कि हमें आपसे प्यार है,
अब आप भी हमें जल्दी से माफ कर दो न प्लीज, क्योंकि आप मेरी जान हो।

13. हो जो इक दूजे से लड़ाई तो मना भी लिया करो,
कभी तुम कभी वो, ये प्यार के रिश्ते थोड़े निभा भी लिया करो।

14. हुई है हमसे कोई खता जरूर, इसलिए हमसे वो इतना खफा लगते हैं,
बख्श दीजिए बस एक बार, हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं।

15. न जाने क्यों वो आज हमसे खफा बैठे हैं,
हुआ है जो अगर हमसे कोई गुनाह,
सजा पाने को हम भी सिर झुकाए बैठे हैं।

16. दिल में छुपा के रखा है दर्द क्यों, वजह बता दो,
गर हुई है हमसे कोई खता तो सजा सुना दो।

17. माना ए-सनम हम कभी-कभी तकरार करते हैं,
ये भी सच है कि हम खुद से ज्यादा आपसे प्यार करते हैं।

18. बिखर गया हूं तुझसे दूर जाने से,
पास नहीं आता है तू, बार-बार बुलाने से,
मांग लूंगा माफी मैं तुझसे,
तू एक बार आ तो जा मेरे पास किसी बहाने से।

19. क्या सुबह क्या शाम मेरा दिल तो उदास ही था,
कैसे मुस्कुराता मैं उन पंछियों को देख मुझसे कोई बहुत नाराज जो था।

20. माफ कर दो हमें सनम, जो रुसवा किया तुमको,
खता तो अपनी ही थी, जो खुद से जुदा किया तुमको।

21. इस कदर हमारे प्यार का इम्तिहान न लीजिए,
जो हुई है हमसे कोई खता तो कम से कम हमें माफ तो कीजिए।

22. माफी मांगता हूं मैं तुमसे, जो मैंने तुम्हें रुसवा किया है,
हर मोड पर रहूंगा तेरे साथ, आज ये मैंने खुद से वादा किया है।

23. कोसो दूर है हमसे चांद फिर भी हम उसके नूर पर फिदा हैं,
न जानें क्यों वो हमसे रूठ कर दूर जाकर बैठा है,
हम अनजानी गलती की सजा पाने को उनके इंतजार में बैठे हैं।

24. ए-मेरे-सनम अगर हुई है मुझसे गलती तो तू मुझे माफ कर दे,
छोड़ नफरत की बातें सारे गिले-शिकवे भुलाकर तू दिल अपना साफ कर दे।

25. खफा जो हो गए तुम हमसे, तो इस जिंदगी में कोई खुशी नहीं रहेगी,
चले गए जो छोड़कर तुम हमें, जिंदा तो जरूर होंगे हम पर ये जिंदगी न रहेगी।

26. न जाने क्या बात हो गई,
सुबह से रात हो गई,
न जाने क्यों रूठ गए हैं वो हमसे अचानक,
क्या फिर हमसे कोई गलती हो गई।

सॉरी मैसेज के बाद हम लेकर आए हैं पत्नी के लिए सॉरी कोट्स।

पत्नी के लिए सॉरी कोट्स इन हिंदी | Patni Ke Liye Sorry Quotes In Hindi

अगर किसी शख्स से कोई गलती होती है, तो उसे माफी मांग लेनी चाहिए। माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता। इससे तो सिर्फ गिले-शिकवे दूर होते हैं। अगर आपसे भी कोई गलती हो गई है और पत्नी से माफी कैसे मांगें समझ नहीं पा रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं पत्नी के लिए सॉरी कोट्स। आप इन्हें अपनी लाइफ पार्टनर को भेजकर मना सकते हैं।

27. मुझे पता है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं और मैं गलतियां करता हूं, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे पास आप हैं, जो गिरने पर मुझे संभालती हैं। इससे मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिलती है। इस बार मैं आप पर ही नाराज हो गया। मुझे उसके लिए माफ कर दीजिए।

28. चाहे कुछ भी हो जाए आप मेरे लिए पूरी दुनिया में हमेशा सबसे बढ़कर रहोगे। प्लीज मुझे मेरी गलतियों के लिए माफ कर देना।

29. बहुत बड़ा गुनहगार हूं, जो आपका दिल मैंने दुखाया। मेरी इस खता को माफ कर दीजिए। ऐसी गलती फिर से नहीं दोहराऊंगा।

30. तुम्हारे साथ बिताया हर इक पल मेरे लिए बहुत खूबसूरत है, लेकिन जिस भी पल मैंने तुम्हारा दिल दुखाया उसका मुझे बहुत गम है। सॉरी माय लव!

31. अतीत को बदलना तो मुश्किल है, लेकिन भविष्य में ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा, ये मेरा आपसे वादा है। सॉरी!

32. आप मेरी जिंदगी ही नहीं मेरा भाग्य भी हैं। मैंने आपको दुखी करके गलत किया। हो सके तो मुझे माफ कर देना।

33. इस दुनिया में तब तक कुछ भी सही नहीं होगा, जब तक मैं खुद को सही इंसान नहीं बना लेता, मुझे अपने आप को साबित करने का एक और मौका दे दो। आपका जिन भी चीजों से दिल दुखता है, वो सब मैं नहीं करूंगा।

34. अगर मैंने कभी भी अनजाने में तुम्हारा दिल दुखाया हो, तो मुझे माफ कर देना। बस तुम मुझसे रूठ कर कभी दूर मत जाना। मैं तुम्हारी जुदाई इक पल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।

35. अगर हमसे कोई गिला-शिकवा हुआ हो, तो आप हमें डांट लेना पर नाराज मत होना, क्योंकि मैं आपकी नाराजगी एक पल भी सहन नहीं कर सकता।

36. गलती तो हर इंसान से होती है और ये मुझसे भी हो गई है। अगर अब आप मेरी गलती पर मुझे माफी नहीं देंगे, तो ये नाइंसाफी हो जाएगी माय लॉर्ड। आई एम सॉरी!

37. माफी उसी से मांगी जाती है, जो दिल के सबसे करीब होता है। आप तो मेरी जिंदगी हैं, प्लीज मुझे सभी गलतियों के लिए माफ कर दो।

38. आई एम सॉरी, मैंने आपको रुलाया है। मेरा इरादा आपको दुखी करने का बिल्कुल भी नहीं था, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आई लव यू माय डियर!

39. तुम्हें पाकर मुझे ये महसूस हुआ कि मेरी जिंदगी में मुझे कोई बेहतरीन मिल गया। अगर मैंने किसी भी तरह से तुम्हें दुख पहुंचाया है, तो प्लीज मुझे माफ कर देना।

40. हो सकता है कि हमने जो गलती की है उसकी कोई माफी न हो, लेकिन जब तक आप हमें माफ करेंगे नहीं हम अपनी गलती को सुधारेंगे कैसे। प्लीज फॉरगिव मी!

41. आप मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं और अगर मैंने अपनी किसी गलती की वजह से आपको खो दिया, तो आप तो क्या मैं खुद अपने आप को माफ नहीं कर पाऊंगा। आई एम सॉरी!

42. मैं ये मानता हूं कि मैंने अपनी लापरवाही से कितनी बड़ी गलती कर दी है, लेकिन मुझे माफ कर दीजिए। ऐसा भविष्य में दोबारा कभी नहीं होगा।

43. मैंने ये हमेशा सोचा कि पुरुष से ज्यादा महिलाएं मजबूत नहीं सकतीं, लेकिन जिस तरह से आपने मेरी गलतियों को बर्दाश्त किया, उससे ये साबित कर दिया कि महिलाएं बहुत मजबूत होती हैं। आई एम सॉरी!

44. मैं अपने आप पर शर्मिंदा हूं कि मैंने आपको जानबूझकर दुखी किया, ये चीज मुझे अंदर से खाए जा रही है, प्लीज मुझे माफ कर दो ताकि मेरे दिल से ये बोझ कम हो जाए।

45. दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी होने के लिए थैंक्यू और आपसे बुरा बर्ताव करने के लिए सॉरी। उस वक्त मैंने आपा खो दिया था, लेकिन मुझे अब अपने किए पर पछतावा है। आई एम सॉरी बेबी, आई लव यू सो मच!

46. मेरी प्यारी बीवी साहिबा, आपको पता है कि मैं आपसे दुनिया में सबसे अधिक प्यार करता हूं। हां, माना कि मुझसे गलती हुई है, पर क्या आप मुझे इसके लिए माफ नहीं कर सकते?

47. मैं आपके साथ उस वक्त किए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं। उस समय मुझ पर एक भूत सवार था, लेकिन अब मुझे अपने किए पर खेद है। सॉरी!

48. प्लीज, मुझे ये साबित करने का एक और मौका दो कि आप मेरी जिंदगी का सबसे कीमती खजाना हो। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मेरी गलती के लिए आपसे माफी मांगता हूं।

अब जानिए कि रूठी बीवी को कैसे मनाना है। यहां हमने बीबी के लिए सॉरी स्टेटस दिए हैं।

बीवी के लिए सॉरी स्टेटस | Sorry Status For Wife In Hindi

लेख के इस भाग में हम लेकर आए हैं, बीवी के लिए सॉरी स्टेटस। आप इन स्टेटस के जरिए अपनी लाइफ पार्टनर को सॉरी कह सकते हैं। इन्हें व्हाट्सएप पर बतौर स्टेटस या फेसबुक वॉल पर अपडेट कर सकते हैं। इनके अलावा, अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी इन्हें डालकर अपनी पत्नी से माफी मांग सकते हैं।

49. सारा जहां न जाने क्यों चुपचाप है,
न आहटें हैं न ही साज है,
क्यों ये हवा ठहरी हुई है,
क्या मेरा सनम मुझसे नाराज है।

50. गलती इतनी भी नहीं है थी हमारी कि नाराज हो जाओ हमसे उम्र भर के लिए,
माना कि दुख देते हैं हम आपको, लेकिन यह भी सच है कि तेरे बिन हम जी पाते नहीं।
सॉरी माय लव!

51. रूठ कर आप और भी हसीन लगने लगते हो, बस यही सोचकर हम आपको कभी-कभी खफा कर देते हैं। माफ कर दो अब तो पत्नी साहिबा!

52. जो खता हुई है हमसे तो, सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यों भरे हो वजह बता दो।

53. चेहरे की तेरी ये मुस्कराहट कभी कम न हो,
खुदा करे तेरी आंखें कभी नम न हों,
रहो हमेशा खुश तुम,
जिंदगी में तेरी कभी गम न हो।
सॉरी माय लव!

54. अपने दिल के कोने में तुम मुझे जगह दे दो,
जिंदगी जीने की इक तो वजह दे दो,
माना हुई है गलती मुझसे बेहिसाब,
लेकिन सुधरने का एक छोटा सा मौका तो दे दो।

55. जिंदगी के सफर में साथ तुम कभी न छोड़ना,
भूल कर भी कभी तुम हमसे मुंह न मोड़ना,
जी नहीं पाएंगे अकेले हम,
चाहे कुछ भी हो ये रिश्ता ना तोड़ना।
सॉरी माय लवली वाइफ!

56. मेरे सनम की रूठने की अदाएं भी बड़ी गजब हैं,
सब्जी में नमक तेज कर जली रोटियां खिला देती हैं,
हम भी माफी की चाह में चुपचाप सब खा लेते हैं,
लेकिन वो इतनी पत्थर दिल हैं कि माफ ही नहीं करती हैं।

57. तुम रूठती हो तो ये दिल टूटने लगता है,
माना हर बार गलतियां मैं करता हूं,
नादान-नासमझ हूं, इसलिए तो दिल तेरा दुखाता हूं,
सच कहता हूं सुधरने की कोशिश में ही नई गलती कर बैठता हूं,
फिर माफी की उम्मीद भी हर बार तुझसे कर लेता हूं,
जब माफ तुम नहीं करती हो, तो दिल ये दर्द से करहाने लगता है।

58. आज इस दिल से हमने ये वादा कर लिया,
मांग लेंगे झट से माफी, जो तुझे रुसवा किया,
जिंदगी के हर कदम पर निभाएंगे तेरा साथ,
बस इस बार कर दो मुझे माफ।

59. तेरी नाराजगी से बहुत उदास है कोई शख्स,
तुझे मनाने के लिए लगातार प्रयासरत है कोई शख्स,
तूने तो नाराज होकर मुंह ही मुझसे फेर लिया,
लेकिन बिना तेरे, उजाड़ दुनिया लिए बैठा है कोई शख्स।

60. गर हो कोई खता हमसे तो माफ कर देना,
याद न कर पाएं कभी तो माफ कर देना,
इस दिल पर तो तुम्हारी ही हुकूमत चलती है,
गर किसी दिन ये धड़कनें रुक जाएं, तो माफ कर देना।

61. आपकी नाराजगी की जरूर कोई वजह रही होगी,
अनजाने में ही सही हमारी कोई खता रही होगी।
सॉरी बीवी!

62. तुम रूठती हो तो मनाने को सौ जतन करने पड़ते हैं,
एक हम हैं जो तुम्हारी मुस्कान देखकर हर शिकवे भूल जाते हैं।
इस बार तुम भी आसानी से मान जाओ न प्लीज!

63. आप नाराज हो तो मना लेंगे,
दूरियां कितनी भी हो खत्म कर देंगे,
इस दिल पर छपी है तस्वीर तुम्हारी,
मर कर भी इसे कभी मिटने न देंगे।

64. तुम रूसवा क्या हुए सब खुशियां खो गईं,
रोशनी से आबाद था जो दिल, उस पर अंधकार की परछाई पड़ गई,
तुम्हारे बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते,
बिन तेरे जिंदा तो रह लेंगे हम, लेकिन जिंदगी न जी पाएंगे

65. जितने भी सितम हो हम पर ढा लिया करो,
इस नाराजगी से बेहतर हमें जी भर डांट लिया करो।

66. गर गलती है हमारी,
तो हमसे लड़ लो और झगड़ लो
इन सबके बाद माफ भी कर दिया करो,
लेकिन खुदा की कसम तुम्हें,
यूं नजरअंदाज बिल्कुल न किया करो।

67. कमबख्त ये गलतियां भी इश्क की तरह होती हैं,
करनी नहीं पड़ती बस हो जाती हैं,
पर आपका दिल तो हमेशा बड़ा ही रहा है,
उम्मीद है इस बार भी आप मेरी गलती को माफ करेंगे।

68. जरूरतें चाहे मेरी कितनी भी हों,
लेकिन दूरी तुमसे कभी न हो,
हुई है हाल में इक खता हमसे,
जान प्लीज अब मुझे माफ भी कर दो।

69. ए-सनम, हमारी इक फरियाद तो सुनते जाओ,
मांगते नहीं है इश्क में जान आपसे,
बस हुई है जो खता हमसे उसकी माफी तो देते जाओ।

70. चलो ऐसी सजा दो मुझे,
अच्छा से रूला दो मुझे,
दिल दुखाया है मैंने आपका,
अगर आपको लगता है मैं नहीं काबिल माफी का,
तो चलो दिल से ही निकालकर फेंक दे मुझे।

71. दुख हमारे तुम सारे बांट लिया करो,
होती है जो कोई खता हमसे,
कान खींचकर हमें डांट दिया करो।
सॉरी बेबी!

72. जरा सी गलती पर हाथ छोड़ने वाले तो बहुत हैं,
पर गलती को समझकर साथ देने वाली सिर्फ आप हैं।
आई एम सॉरी जान!

73. हुई हो जो भूल कोई हमसे भूलकर,
उस भूल को भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को गलती से भी हमें मत भूल जाना।

लेख में आगे हम पत्नी के लिए माफी की शायरी लेकर आए हैं।

पत्नी के लिए माफी की शायरी | Mafi Shayari In Hindi For Wife

अगर आपकी लाइफ पार्टनर आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो गई है, तो उसे सॉरी कहकर मना लेना चाहिए। एक नहीं, हजार सॉरी बोलने से भी रिश्ता टूटने से बचता है या रूठी हुई पत्नी मान जाती है, तो इसमें झिझकना किस बात का। आखिर पति-पत्नी के रिश्ते से बढ़कर सॉरी थोड़ी न है, इसलिए आगे हम पत्नी के लिए माफी शायरी लाए हैं।

74. गुस्सा छोड़ो और मान जाओ,
खता हमारी अब भूल भी जाओ,
बिन तुम्हारे चैन हमें भी न आएगा,
इतना तो तुम भी जान जाओ।

75. यूं न आप हमें नजरअंदाज करें,
हुई है जो गलती हमसे,
उसके लिए आप हमें माफ करें।

76. हो गई जो गलती अब हमसे,
उसके लिए हमें माफ करो,
अच्छा नहीं लगता है ये उदास चेहरा,
जरा सा मुस्कुराओ और आंसुओं को अपने साफ करो।

77. हां हम मानते हैं कि हमसे हो गई गलती बाबा अब तो माफ करो,
थोड़ा मुस्कुरा दो प्यार से, अब हम वही करेंगे जैसा आप कहो।

78. खता हो गई हमसे अनजाने में,
फिर से ऐसा न करेंगे जमाने में,
आप हो तो है सारी खुशी,
बिन आपके सारी जिंदगी है वीराने में।

79. दर्द अपनों को देने की जरूरत क्या है,
उनकी आंखों में आंसू आ जाएं, इसकी जरूरत ही क्या है,
वक्त यूं भी बहुत कम है मोहब्बत को,
यूं रूठ कर उसे गंवाने की जरूरत क्या है।

80. अगर हो तुम खफा, फिर भी न समझना कि मैं नहीं करूंगा वफा,
तुम ही मेरी जिंदगी हो और तुम ही मेरी जिंदगी रहोगी सदा।
सॉरी मेरी जान!

81. जरा बताओ कौन सी बात पर तुम रूठ कर बैठी हो,
चलो ये मान लेते हैं कि सब हमारी ही गलतियां हैं,
अब तो बता दो जानम तुम हमसे आखिर खफा क्यों हो,
हमारे लिए तो सारी दुनिया झूठी और एक तुम ही सच्चे हो,
हम ये भी जानते हैं कि दिल ही दिल तुम भी हम पर मरती हो,
लेकिन गुस्सा हो, इसलिए सिर्फ नाराजगी ही जाहिर कर रही हो,
अब तो बता दो कि कौन सी बात पर तुम रूठ कर बैठी हो।

82. तेरे रूठने और मेरे मनाने का ये सफर,
इन सबका मेरे दिल पर पड़ता है बहुत असर,
तुम्हें मनाने के लिए नहीं छोड़ता मैं कोई कसर,
अब तो मान जाओ मेरी जान, न ढाया करो मेरे ऊपर कहर।

83. मेरी गलती को माफ कर देना,
मेरे प्यार को दिल में रख लेना,
सांसों की तरह हो तुम मेरी,
मुझे भी अपनी सांसों में बसा लेना

84. बात तो करती हो, लेकिन नजरें नहीं मिलाती हो,
हमारी खताओं को दिल से नहीं लगाते हो,
माना फिर से हो गई मुझसे गलती,
जानम प्लीज इस गलती को भी माफ कर दो।

85. ये शाम भी वीरान है, ये आसमान भी अकेला है,
ये चांदनी भी हैरान है, न जाने मेरा चांद क्यों परेशान है,
रुसवा हो मुझसे तो एक बार फिर सॉरी कहता हूं,
क्योंकि ये दिल भी इस शाम की तरह ही तेरे बिन वीरान है।

86. जब-जब सनम रूठता है, तब-तब ये मेरा दिल टूटता है,
जब-जब दिल मेरा टूटता है, खुदा कसम ये मुझे कहीं का नहीं छोड़ता है।
सॉरी बेबी!

87. मेरी मोहब्बत तेरे लिए कम न हो,
मेरी हर गलती को माफ कर दो,
हमेशा खुश रखूंगा मैं तुम्हें,
मुझे बस एक मौका और दे दो।

88. रूठने और मनाने से भी प्यार-मोहब्बत बढ़ता है,
मेरा ये नादान दिल ऐसा समझता है,
मैं आपको मना रहा हूं इस शायरी के जरिए,
आप मान भी जाओ ऐसा मेरा दिल कह रहा है।

89. हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
हमें मनाने वाला तो खुद खफा बैठा है।
मान जाओ न प्लीज!

90. इश्क फिर से तुमसे ही करूंगा,
गलती इस बार मैं नहीं करूंगा,
जब तक सांसें चलती रहेंगी,
तब तक तेरी माफी का इंतजार करूंगा।

91. दिल से तेरी याद को हमने जुदा न किया,
हमसे नाराज हो किस लिए ये बता दो जरा,
हमने जानबूझकर तुम्हें खफा तो नहीं किया।
अब तो माफी दे दो मुझे मेरे पिया।

92. मेरे ख्वाब में भी तू रहेगी,
मेरी आवाज में भी तू रहेगी,
जब तक माफ न कर दो,
मेरे आंखों से आंसू बहते रहेंगे।

93. रहूंगा हर मोड पर साथ तेरे,
लो आज मैंने ये वादा किया,
माफी मांग रहा हूं मैं तुझसे,
क्योंकि मैंने तुझे रुसवा जो किया।

94. यूं ही अपने ख्वाबों को जाया न किया करो,
यूं ही सपनों में मेरे तुम आया न करो,
होती है अगर कोई गलती हमसे तो प्लीज,
ऐसे हमसे इतना ज्यादा न रूठा करो।

95. दिल की बात मेरी सुनकर मुझे माफी दे दो,
खाते हैं कसम कि फिर से न करेंगे ऐसी गलती,
अपने गुस्से को तुम थोड़ा प्यार में बदल दो,
मेरी सॉरी को अब एक्सेप्ट भी कर लो।

96. यूं मेरे प्यार का इम्तिहान न लीजिए,
अगर हुई है हमसे कोई खता तो बता दीजिए,
भूल कर सारी बातें बस हमें आप माफ कीजिए।

97. धड़कन बन वो दिल में समा गए हैं,
हम भी हर इक पल उनकी याद में बिताते हैं,
जब आते हैं तो बहुत याद आते हैं,
पर जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।

98. यूं न रूठा करो हमसे ए-सनम,
चार दिन की इस जिंदगी को,
यूं ही रूठने मनाने में क्यों जाया करें।
आई एम सॉरी जान!

99. माफ कर देना अगर कोई गलती हो जाए हमसे,
इस बात से तो तुम भी अच्छी तरह हो वाकिफ,
इक पल भी दूर नहीं रह सकते तुमसे।
माफ कर दो प्लीज!

100. कब तक हमसे यूं ही रूठ कर रहोगी,
कब ‘तुम्हें माफ कर दिया’ कहोगी,
तेरी नाराजगी मुझसे सही नहीं जाती है,
तुझसे दूर मुझसे रहा नहीं जाता है।

101. हमारे सपनों में घर बनाए बैठे हो,
दिल की हर धड़कन में समाए हुए हो,
आपके रूठने से निकल जाती है जान हमारी,
फिर भी इतनी देर से मुंह फुलाए बैठे हो।
आई एम सॉरी लव!

102. तेरी यादें दिल से कभी जुदा होती नहीं,
ये दिन तो कट जाता है पर कमबख्त रातें कटती नहीं,
किस बात से नाराज हो मोहतरमा ये तो बता दो,
हमने ऐसी कौन सी खता कर दी, जो हमें याद ही नहीं।

103. न जाने किस चीज का इम्तिहान वो लिए जा रहे हैं,
दर्द में हैं हम ये देखकर भी सितम ढाए जा रहे हैं,
वो अगर माफ कर दें, तो हंस कर सह लेंगे हर गम,
वादा किया था उन्हें खुश रखने का जिसे मरते दम तक निभाएंगे हम।
सॉरी वाइफ!

104. मेरी गलती को माफ कर देना,
मुझे फिर से दिल में जगह दे देना,
अब नहीं होगी गलती मुझसे,
इस बार यकीन मेरा कर लेना।

पत्नी को पति का आधा हिस्सा यानी अर्धांगिनी कहा जाता है। इस दुनिया में भाई-बहन, दोस्त यहां तक की बच्चे भी उम्र के एक दौर में साथ छोड़ देते हैं, लेकिन एक पत्नी ही हर कदम हमसफर बनकर साथ रहती है। ऐसे में जीवन के इस लंबे सफर में जब भी हमसफर से कोई मनमुटाव हो जाए, तो उसे झट से सॉरी कह दें, क्योंकि आप दोनों ही एक-दूसरे बिन अधूरे हैं। बस फिर देर किस बात की इनमें से कोई भी मैसेज, कोट्स, स्टेटस या शायरी को चुनकर अपनी रूठी हुई पत्नी को जल्दी से मना लीजिए।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.